Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather alert rain forecast in different parts of uttar pradesh till 4th september

UP Weather: यूपी के अलग-अलग हिस्सों में चार सितम्बर तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश होने और कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। पश्चिमी यूपी में छिटपुट तौर पर बारिश होने की...

UP Weather: यूपी के अलग-अलग हिस्सों में चार सितम्बर तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
Ajay Singh विशेष संवाददाता , लखनऊ Thu, 2 Sep 2021 07:13 AM
हमें फॉलो करें

मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश होने और कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। पश्चिमी यूपी में छिटपुट तौर पर बारिश होने की सम्भावना है। राज्य में तीन व चार सितम्बर को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

बीते 24 घण्टों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश हुई। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ीं। इस दरम्यान पूर्वांचल में कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी में छिटपुट तौर पर भारी बारिश होने की भी सूचना है। इस दौरान राज्य में सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर बारिश वृंदावन में रिकार्ड की गई।

मथुरा के ही गोवर्धन इलाके में छह, सादाबाद, हापुड़ में चार, सीतापुर के लहरपुर, आगरा, बुलंदशहर, ललितपुर में तीन-तीन, गौतमबुद्धनगर के दादरी, अलीगढ़, बागपत में दो-दो सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें