Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather after the heat wave clouds became kind raining in districts weather forecast imd alert

UP Weather: गर्मी से त्राहिमाम के बाद मेहरबान हुए बादल, कई जिलों में बारिश; जानें मौसम की भविष्‍यवाणी 

Rain in Uttar Pradesh: लंबे इंतजार के बाद पूर्वांचल के कुछ जिलों में मंगलवार की देर रात बारिश शुरू हो गई। बुधवार की सुबह नींद खुलने के साथ बारिश देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊWed, 31 July 2024 09:32 AM
हमें फॉलो करें

Rain in UP: लंबे इंतजार के बाद पूर्वांचल के कुछ जिलों में मंगलवार की देर रात बारिश शुरू हो गई। कई जिलों में बुधवार की सुबह नींद खुलने के साथ बारिश देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। ऊपर से नम पुरवा हवा लोगों का पसीना सूखने नहीं दे रही थी। मंगलवार को भी दिन में आसमान साफ था जिसकी वजह से धूप की तल्खी भी सता रही थी। भीषण उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था। अब बारिश की बूंदों से लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। 

लखनऊ में दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा तो रात का न्यूनतम तापमान भी 4.2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसूनी सीजन में बारिश की वजह से हवा में मौजूद धूल के कण साफ हो जाते हैं। ऐसे में धूप सीधी धरती पर पड़ रही है।

मौसम विभाग ने की थी ये भविष्‍यवाणी 
मौसम विभाग के अनुसार वर्षा के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम विज्ञानियों ने कहा था कि कभी भी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। मानसूनी टर्फ लाइन यानी हवाओं की मुख्य धारा यूपी के करीब आ चुकी है। साथ ही देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से के ऊपर कम हवा के दबाव का क्षेत्र बना है। यह मॉनसूनी हवाओं को तेजी से खींच रहा है। ऐसे में अगले दो दिन बारिश का पूर्वानुमान है।

अगले चार दिन बारिश के आसार 
पूर्वी यूपी में मानसून की सक्रियता कम हो गई थी। बादलों की मौजूदगी पर सूरज की लाल किरणें भारी पड़ रही थीं। पूरवा की रफ्तार थमते ही गर्मी बढ़ गई थी। मंगलवार को इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा। मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मानसून की सक्रियता के बाद इस महीने पहली बार अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक तक पहुंचा है। मौसम विभाग ने भी इसे गर्म दिन माना है। वहीं रात का तापमान लगातार चौथे दिन 29 डिग्री सेल्सियस बना रहा। यह सामान्य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था।

सोमवार से मंगलवार के बीच 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब 0.6 डिग्री सेल्सियस का उछाल हुआ है।  मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया था। विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकती हैं।

दिनभर गर्मी-उमस से पसीना और शाम को बारिश से तरबतर
प्रयागराज में लंबे इंतजार के बाद मंगलवार शाम थोड़े समय के लिए ही हुई झमाझम बारिश ने शहरियों को उमस और चिपचिपाती गर्मी से मामूली राहत दी। शाम पांच से साढ़े पांच बजे के बीच शहर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई तो थोड़े समय के लिए सबकुछ ठहर सा गया। सड़कों पर चल रहे दो पहिया वाहन चालक पेड़ या शेड की आड़ में खड़े हो गए। जिसने थोड़ा आगे बढ़ने की कोशिश की बारिश ने तरबतर कर दिया।

मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक लोग जहां पसीने से भीगे हुए थे वहीं शाम को बारिश ने तरबतर कर दिया। दिन में स्थिति यह थी की धूप बर्दाश्त नहीं हो रही थी। दस-पांच मिनट भी सड़क पर निकलने से शर्ट भीग जा रही थी। चेहरे पर पसीने की धार रुकने का नाम नहीं ले रही थी। हालांकि अच्छी बात यह है कि आने वाले पूरे सप्ताह में हल्की से भारी बारिश के आसार हैं। बुधवार को भी एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। वहीं गुरुवार को भारी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने सात से आठ एमएम बारिश दर्ज की। मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37.2 व 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि औसत 35 व 27 से क्रमश: 2.2 और 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत
आकाशीय बिजली से झुलसकर प्रतियोगी छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। महाराजगंज के करेंदा का रहने वाले राममिलन यादव का 22 वर्षीय बेटा मुन्ना राजापुर में किराये का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। मंगलवार शाम बारिश शुरू हुई तो वह छत पर चला गया। उसी समय वज्रपात हुआ और वह चपेट में आ गया। तेज आवाज सुनकर नीचे के कमरे में रहने वाले अन्य छात्र छत पर पहुंचे तो मुन्ना तड़प रहा था। आननफानन उसके साथी एंबुलेंस से लेकर बेली अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंगापार में नवाबगंज के चफरी गांव निवासी 40 वर्षीय सरिता देवी की आकाशीय बिजली से झुलसकर मौत हो गई। दोनों मामले में पुलिस को सूचना दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें