Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 31 july 2024 up vidhansabha monsoon session yogi adityanath rain alert akhilesh yadav mayawati

UP Top News Today: फर्जी ढंग से फ्री राशन लेने वालों पर कसेगा शिकंजा, आठ ट्रेनें 2 दिन के लिए रद्द 

UP Top News Today: फर्जी ढंग से आयकर दाता, 5 एकड़ से अधिक जोत वाले किसान और मृतकों के नाम पर राशन लेने वालों पर शिकंजा कसता रहा है। उधर, यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा है।

UP Top News Today:  फर्जी ढंग से फ्री राशन लेने वालों पर कसेगा शिकंजा, आठ ट्रेनें 2 दिन के लिए रद्द 
Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊWed, 31 July 2024 01:31 PM
हमें फॉलो करें

UP Top News Today 31 July 2024: फर्जी तरीके से आयकर दाता, पांच एकड़ से अधिक जोत वाले किसान और मृतकों के नाम पर राशन लेने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे राशनकार्ड धारकों की सूची पूर्ति विभाग को देकर जांच कराने के निर्देश दिए गए। जांच में एसडीएम, ईओ, बीडीओ लगाए गए हैं। वहीं, विभाग की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई है। सूची में चिन्हित अपात्रों का सत्यापन बंकी ब्लाक के ढकौली ग्राम पंचायत में किया गया तो अपात्रों की पुष्टि हो गई है। अब सभी अपात्रों के नाम डिलीट किए जाएंगे।

बरेली मंडल के रोजा यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते ट्रेनों का संचालन कई दिनों से प्रभावित है। मंगलवार को भी अप-डाउन की 20 से अधिक ट्रेनें, कई लेट आई। जिससे यात्री परेशान रहे। आज और कल बुधवार और गुरुवार को भी त्रिवेणी, वाराणसी-बरेली समेत आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। दो से सात अगस्त तक करीब 40 ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

फ्री राशन लेने वाले ऐसे कार्डधारकों पर कसेगा शिकंजा, बन रही लिस्ट

ऐसे लोग भी फ्री राशन ले रहे हैं जिनके पास पांच एकड़ यानी 20 बीघा से लेकर 100 बीघा तक खेती हैं। घर पर कार, बंदूक, पक्का घर, ट्रैक्टर-ट्राली और हर सुख सुविधाएं हैं। यहां तक कि कुछ काश्तकार ऐसे हैं, जो राजधानी में बंगला बनवाए हैं। वहीं, आयुक्त कार्यालय से पांच हजार 600 आयकर दाताओं के नाम राशन कार्ड होने की सूची जिले को भेजी थी।

वाराणसी-बरेली समेत आठ ट्रेनें दो दिन के लिए निरस्त, यहां देखें लिस्ट

मंगलवार को बरेली जंक्शन से गुजरने वाली (15076) शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, (15044) काठगोदाम लखनऊ, (15119) देहरादून जनता, (15020) वाराणसी जनता, (15211) अमृतसर जननायक, (15212) दरभंगा जननायक, (14241) सहारनपुर नौचंदी, (14242) प्रायगराज नौचंदी और (15623) कामाख्या भगत की कोठी, (04379) रोजा बरेली पैसेंजर, (04380) बरेली-रोजा आदि ट्रेनें मंगलवार को निरस्त रहीं।

भागने की फिराक में था प्रेमी, पुलिस ने पकड़ प्रेमिका से करवाया निकाह

लखनऊ में सआदतगंज पुलिस ने यौन शोषण कर विदेश भागने की कोशिश कर रहे युवक का उसकी प्रेमिका से निकाह करा दिया। युवती ने पुलिस को बताया था कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई दिन उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने उसे जेल भेजने की धमकी दी तो वह निकाह के लिये राजी हो गया। सआदतगंज पुलिस ने मंगलवार को दोनों का निकाह करवा दिया। 

रोक के बावजूद नगर निगम ने वसूला हाउस टैक्‍स का एरियर, जानें मामला 

बैक डेट से कोई कर या एरियर वसूली पर सुप्रीम कोर्ट की रोक और लोकसभा-राज्यसभा से विधेयक पास होने के बावजूद नगर निगम ने प्रयागराज के भवनस्वामियों से बढ़े गृहकर के एरियर की वसूली की। जीआईएस सर्वे के बाद भवनस्वामियों को संशोधित गृहकर बिल की नोटिस भेजने का विरोध हुआ। 

लड़की को भगाने पर पंचायत का फरमान, लड़के के 5 जूते मारे बेटी का परिवार

आगरा में लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को पंचों ने तुगलकी फरमान सुना दिया। युवती को ले जाने पर पंचों ने युवक को 5 जूते मारने और 15 हजार रुपये देने का आदेश दिया। जिस समय युवक को सजा दी जा रही थी, किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा। कहा गया कि वीडियो की जांच की जा रही है।

भागने की फिराक में था प्रेमी, पुलिस ने पकड़ प्रेमिका से करवाया निकाह

लखनऊ में सआदतगंज पुलिस ने यौन शोषण कर विदेश भागने की कोशिश कर रहे युवक का उसकी प्रेमिका से निकाह करा दिया। युवती ने पुलिस को बताया था कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई दिन उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने उसे जेल भेजने की धमकी दी तो वह निकाह के लिये राजी हो गया। सआदतगंज पुलिस ने मंगलवार को दोनों का निकाह करवा दिया। 

जितनी कटौती उतनी भरपाई, बिजली के बिगड़े हालात पर ऐक्‍शन में योगी सरकार

यूपी में फॉल्‍ट और अलग-अलग कारणों से बिजली कटौती की बढ़ती शिकायतों को लेकर योगी आदित्‍यनाथ सरकार ऐक्‍शन मोड में आ गई है। सरकार ने अधिकारियों से दो टूक कह दिया है कि शहरी और ग्रामीण उपभोक्‍ताओं को शिड्यूल के हिसाब से बिजली मिलनी ही चाहिए। 

गोरखपुर के डीएम का बड़ा ऐक्‍शन, एक साथ नौ लेखपालों को किया सस्‍पेंड

वरासत, जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाने में लापरवाही कर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। डीएम के निर्देश पर नौ लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। सदर से एक, बांसगांव, खजनी से दो-दो, कैम्पियरगंज, सहजनवा, गोला और चौरीचौरा के एक-एक लेखपाल को निलंबित किया गया है। साथ ही आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र लटकाने वाले कानूनगो और लेखपालों को भी चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

गुड न्‍यूज: संविदा शिक्षकों की भी 57,700 रुपये होगी बेसिक सैलरी

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने संविदा शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। तीन वर्ष पूर्व के फैसले को पलटते हुए उनकी बेसिक सैलरी नियमित शिक्षकों की तरह निर्धारित करने का निर्णय लिया है। डीडीयू की वित्त समिति और कार्य परिषद ने इसे मंजूरी दे दी है।

गर्मी से त्राहिमाम के बाद मेहरबान हुए बादल, जानें मौसम की भविष्‍यवाणी 

लंबे इंतजार के बाद पूर्वांचल के कुछ जिलों में मंगलवार की देर रात बारिश शुरू हो गई। कई जिलों में बुधवार की सुबह नींद खुलने के साथ बारिश देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। ऊपर से नम पुरवा हवा लोगों का पसीना सूखने नहीं दे रही थी। मंगलवार को भी दिन में आसमान साफ था जिसकी वजह से धूप की तल्खी भी सता रही थी। 

बर्थडे पार्टी से लौट रहे दोस्‍तों पर मौत का झपट्टा, तीन ने गंवाई जान 

यूपी के बरेली के सीबीगंज में रामपुर रोड पर मंगलवार रात डीसीएम और कार की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद चालक डीसीएम छोड़कर भाग निकला, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत,नवजात जिंदा, हंगामा

बदायूं में बिसौली के जीवन ज्योति अस्पताल में आपरेशन के दौरान प्रसव को आई महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोग फरार हो गया।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें