Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 30 july 2024 supplementary budget cabinet meeting vidhansabha monsoon session yogi akhilesh

UP Top News Today: 12209 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश, मौसम का अलर्ट 

UP Top News Today: वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने 12 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। मौसम का नया अलर्ट है।

UP Top News Today: 12209 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश, मौसम का अलर्ट 
Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊTue, 30 July 2024 03:10 PM
share Share

UP Top News Today 30 July 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र जारी है। मंगलवार को सदन में वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने 12 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट मौजूदा वित्तीय वर्ष के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है। विधानसभा में मंगलवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 12 हजार 209 करोड़ 93 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें मुख्य रूप से औद्योगिक विकास, परिवहन, ऊर्जा और गंगा एक्सप्रेसवे के लिए धनराशि का इंतजाम किया गया है। राज्य सरकार इसमें से विकास कार्यों के लिए 7981.98 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जबकि राजस्व मद में 4227.94 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

मंगलवार को मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य, दक्षिण प्रायद्विपीय, पूर्वी और पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में बारिश की संभावनाएं हैं। साथ ही मॉनसून ट्रफ भी एक्टिव है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

आपने भी गच्चा दिया; अखिलेश के गच्चा पर शिवपाल का योगी को जवाब

यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन में खूब ठहाके लगे। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई देने के बहाने 'आपने चचा को गच्‍चा दे ही दिया..' कहकर जहां सपा नेता शिवपाल सिंह यादव की चुटकी लेते हुए ठहाके लगवाए तो वहीं शिवपाल सिंह यादव भी इसमें पीछे नहीं हटे। 

कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे केशव मौर्य, CM योगी के साथ ठहाके भी लगाए

यूपी की सियासत में लोकसभा चुनाव के बाद से सबसे ज्‍यादा चर्चा बीजेपी के अंदर चल रही खटपट की हो रही थी लेकिन विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत के साथ ही इस पर विराम लगता नज़र आ रहा है। सत्र के पहले दिन कल जहां मीडिया ब्रीफिंग के दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक एक साथ नजर आए थे वहीं मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले हुई कैबिनेट बैठक में भी तीनों साथ दिखे। 

UP Weather: उमस से बेहाल यूपी को जल्‍द मिलेगी राहत, इस दिन होगी बारिश 

मॉनसूनी परिस्थितियां एक बार फिर लखनऊ समेत यूपी के अधिसंख्य जिलों के लिए अनुकूल हैं। एक ओर चक्रवाती हवा का दबाव बन रहा है। दूसरी ओर मानसूनी ट्रफ लाइन अपनी मूल स्थिति में वापस आ रही है। ऐसे में मंगलवार से फिर बारिश की संभावना है। चक्रवाती हवा का दबाव देश के मध्य हिस्से के ऊपर से गुजर रही ट्रफ लाइन को उत्तर में खींचेगा। 

UP Budget: यूपी विधानसभा में 12209 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश 

सुरेश खन्ना ने सदन में प्रश्न प्रहर समाप्त होने के बाद 12.20 बजे अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। सुरेख खन्ना ने कहा कि राज्य सरकार 2000 करोड़ रुपये ऊर्जा क्षेत्र के लिए खर्च करेगी। वहीं परिवहन विभाग को 1000 करोड़ रुपये ज्यादा की धनराशि दी गई है, जो बसों की खरीद पर खर्च होगी। इसके अलावा कौशल विकास के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

पेरिस ओलंपिक विजेताओं मनु और सरबजोत को शुभकामनाओं संग सीएम योगी ने दिया आशीर्वाद

भारत के शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा (मिक्स्ड टीम) में कांस्य पदक जीता। इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों को शुभकामनाएं दीं और विजय क्रम जारी रहने का आशीर्वाद दिया। सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा पेरिस ओलंपिक-2024 में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा (मिक्स्ड टीम) में कांस्य पदक जीतने पर देश के प्रख्यात शूटर सरबजोत सिंह जी एवं मनु भाकर जी को हार्दिक बधाई एवं स्वर्णिम भविष्य हेतु मंगलकामनाएं। आप दोनों की इस उपलब्धि से समूचा राष्ट्र हर्षित एवं गर्वित है। आपकी विजय का यह क्रम ऐसे ही जारी रहे। जय हिंद!

538 लोकसभा सीटों पर वोटिंग में अंतर, UP की सभी 80 पर सवाल: ADR रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव में 538 संसदीय सीटों पर डाले गए वोटों की संख्या और गिने गए वोटों की संख्या में विसंगतियां पाई गई हैं। भारतीय राजनीति और चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने वाले संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) के संस्थापक प्रो. जगदीप छोकर ने सोमवार को प्रेस क्लब में रिपोर्ट जारी करते हुए ये दावा किया। 

यूपी में पुरानी पेंशन लागू होगी या न नहीं? योगी सरकार ने दिया जवाब  

योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले ही दिन पुरानी पेंशन योजना को लेकर स्थिति स्‍पष्‍ट की। साफ कर दिया कि सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की सुविधा नहीं दी जा सकती। प्रश्‍नकाल में सपा के मान सिंह यादव द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार की ओर से संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्‍यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि फिलहाल पुरानी पेंशन योजना लागू करने का कोई इरादा नहीं है। 

यूपी के हर जिला अस्पताल में होगी वायरल हेपेटाइटिस की जांच, जानें लक्षण

उत्तर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में जल्द वायरल हेपेटाइटिस की जांच शुरू होगी। मरीजों को अब इस गंभीर बीमारी की जांच के लिए मेडिकल कॉलेजों या निजी जांच केंद्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। खास बात यह है कि प्रदेश के 50 से अधिक जिला अस्पतालों में इस टेस्ट के लिए जरूरी मशीनें उपलब्ध हैं मगर जांच कराने का सिलसिला अभी शुरू नहीं हो पाया है। 

दिल्‍ली हादसे से UP ने लिया सबक, इंजीनियर करेंगे बेसमेंटों की जांच

यूपी सरकार ने दिल्ली की एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुई छात्रों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में बने और निर्माणाधीन बेसमेंट की जांच करने के आदेश दिए हैं। विकास प्राधिकरण इसके लिए अभियंताओं की एक टीम बनाकर इसकी तुरंत जांच शुरू कराएंगे और तय मानक का पालन करेंगे। 

महिला डॉक्‍टर ने दो घंटे तक झेली भयानक दहशत, ट्रांसफर किए दो लाख

आगरा कमिश्नरेट में डिजिटल अरेस्ट का पहला मामला साइबर सेल तक पहुंचा है। सिकंदरा क्षेत्र निवासी एक महिला डॉक्टर को दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया। उन्हें वीडियो कॉल काटने नहीं दिया गया। वारंट जारी करके तत्काल गिरफ्तार करने की धमकी दी गई। दहशत में आई महिला डॉक्टर से दो खातों में दो लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।

अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि परिसर में 80 करोड़ से बनेगा ऑडिटोरियम

अयोध्या राम मंदिर परिसर में प्रस्तावित ऑडिटोरियम व अतिथि गृह के साथ श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय की डिजाइन को अनुमोदित करने के बाद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उधर निर्माण एजेंसी यूपीआरएनएन ने आडीटोरियम समेत पूरी परियोजना का आगणन 80 करोड़ निर्धारित कर दिया है। इस परियोजना के लिए विभाग की ओर से ग्लोबल टेंडर भी जारी कर दिया है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें