UP Top News Today: मॉनसून सत्र शुरू होते ही सपा का हंगामा, अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
UP Top News Today: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होते ही सपा सदस्यों ने बिजली के मुद्दे पर नारेबाजी की। उधर, सांसद अफजाल अंसारी को HC से बड़ी राहत मिली है।
UP Top News Today 29 July 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार को शुरू हो गया है। सदन में कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम योगी ने नए मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष का परिचय कराया। सीएम योगी ने कहा, 'चार मंत्री हैं- पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री के रूप में ओम प्रकाश राजभर, प्रदेश सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में अनिल कुमार, प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री के रूप में दरा सिंह चौहान और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में सुनील शर्मा को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है। इसके बाद यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे का स्वागत किया, जिन्हें सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष और एसपी विधायक माता प्रसाद पांडे ने कहा, 'राज्य इस समय बहुत गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा है - बाढ़, कानून और व्यवस्था के मुद्दे और भ्रष्टाचार भी है।' इस पर स्पीकर सतीश महाना ने उनसे कहा, 'हम इन सभी पर चर्चा करेंगे। आप विपक्ष के नेता हैं, आपको नोटिस देने का अधिकार है, आप ऐसा करेंगे और हम इन सभी पर चर्चा करेंगे। सरकार जवाब देने के लिए तैयार है।'
बिजली कटौती, कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। वे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के समझाने पर विपक्ष शांत हुआ। इसके बाद् प्रश्नकाल शुरू हो गया। प्रश्नकाल में पहला सवाल सपा की सदस्य रागिनी सोनकर ने कैंसर मरीजों के इलाज के बारे में पूछा। इसके बाद अस्पतालों की हालत, कैंसर मरीजों के इलाज और डॉक्टरों की कमी को लेकर सरकार और विपक्ष में रोचक तरकार जारी है। सीएम योगी ने आज यूपी विधानसभा में 'समिति कक्ष' का उद्घाटन भी किया।
गाजीपुर से सपा के सांसद अफजाल अंसारी को सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।हाईकोर्ट ने गैंगस्टर के मामले में उन्हें मिली चार साल की सजा को रद्द कर दिया है। गाजीपुर की अदालत से मिली सजा के खिलाफ अफजाल ने हाईकोर्ट में अपील की थी। सजा मिलने के चलते ही पिछले साल उनकी सांसदी चली गई थी। बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
मॉनसून सत्र के पहले ही दिन हंगामा, वेल में नारेबाजी; अनुपूरक बजट कल
यूपी विधानसभा में मॉनसून सत्र के पहले ही दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी ने कानून-व्यवस्था, बाढ़, भ्रष्टाचार और बिजली की समस्या पर चर्चा की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। सपा सदस्य सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वेल में उतर आए। उनके साथों में बेरोजगारों को रोजगार दो, भाजपा विफल है अपने कामों में जनता त्रस्त है बढ़े दामों जैसे नारे लिखी तख्तियां थीं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मॉनसून सत्र के पहले ही दिन हंगामा, वेल में नारेबाजी; अनुपूरक बजट कल
केशव और भूपेन्द्र चौधरी ने तोड़ी चुप्पी; बोले-हमेशा बड़ा रहेगा संगठन
लोकसभा चुनाव-2024 में अनुकूल परिणाम नहीं आने के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा में चल रही खींचतान पर सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने चुप्पी तोड़ी। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि संगठन, सरकार से बड़ा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: केशव और भूपेन्द्र चौधरी ने तोड़ी चुप्पी; बोले-हमेशा बड़ा रहेगा संगठन
अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से राहत, गैंगस्टर में मिली चार साल की सजा रद
समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को बड़ी राहत मिल गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर के मामले में मिली चार साल की सजा हाईकोर्ट ने रद कर दी है। गाजीपुर की अदालत से मिली सजा के बाद अफजाल की पिछले साल सांसदी चली गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से राहत, गैंगस्टर में मिली चार साल की सजा रद
शिक्षा पर केवल 2.5% बजट? डिंपल बोलीं- युवाओं के प्रति मंशा साफ नहीं
केंद्र सरकार पर किसानों की अवहेलना करने और उसके शासन में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के 'चरमराने' का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को मांग की कि मनरेगा योजना के तहत बजट 20 प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए। लोकसभा में केंद्रीय बजट पर पिछले कुछ दिन से जारी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह सरकार किसानों और युवाओं का भविष्य सुनिश्चित नहीं कर पा रही और अपने कर्तव्य से डगमगा रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: शिक्षा पर केवल 2.5% बजट? डिंपल बोलीं- युवाओं के प्रति मंशा साफ नहीं
दिल्ली में बैठक के बाद साथ दिखे योगी, केशव और ब्रजेश, क्या खत्म हुई कलह
दिल्ली में हाईकमान के साथ सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद यूपी में अब सब ठीक-ठाक नज़र आ रहा है। भाजपा की अंदरूनी कलह पर फिलहाल विराम लगता नज़र आ रहा है। सोमवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले हुई विधानमंडल दल की बैठक में सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दिल्ली में बैठक के बाद साथ दिखे योगी, केशव और ब्रजेश, क्या खत्म हुई
सत्र शुरू होने से पहले बोले योगी, सरकार हर सवाल के जवाब को तैयार
यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है। इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष से सदन की कार्यवाही में सहयोग की अपील की। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी वहां मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को पूरी तरह तैयार है। सीएम ने कहा कि प्रदेश आज देश की सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हुआ है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सत्र शुरू होने से पहले बोले योगी, सरकार हर सवाल के जवाब को तैयार
शिव भक्ति के साथ आत्मानुशासन भी हो, योगी की कांवड़ यात्रियों से अपील
कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ जगहों से मामूली बात पर गुस्सा भड़कने और तोड़फोड़-मारपीट की खबरें आई हैं। इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों से अपील की। उन्होंने कहा कि शिव भक्ति के साथ आत्म अनुशासन भी जरूरी है। सीएम ने कहा कि सुगम और सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा राज्य में उचित व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी कोई समस्या न हो। कोई भी पूजा आत्म-अनुशासन के बिना संभव नहीं है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: शिव भक्ति के साथ आत्मानुशासन भी हो, योगी की कांवड़ यात्रियों से अपील
माता को नेता प्रतिपक्ष बना निशाने पर आए अखिलेश, मायावती-केशव ने घेरा
माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बसपा प्रमुख मायावती और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निशाने पर आ गए हैं। दोनों ने अखिलेश को पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के मुद्दे पर घेरा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: माता को नेता प्रतिपक्ष बना निशाने पर आए अखिलेश, मायावती-केशव ने घेरा
महिला की FB पर ट्रक ड्राइवर से हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप
कानपुर के कल्याणपुर में एक ट्रक चालक ने एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म। इस दौरान युवक ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। रविवार को आरोपित ने होटल बुलाकर फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवक ने उसे चप्पल से पीट दिया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महिला की FB पर ट्रक ड्राइवर से हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप
लखनऊ के बाद प्रयागराज में सबसे ज्यादा अनाधिकृत बस, फिटनेस में फेल
उत्तर प्रदेश में अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहीं यात्री बसों के मामले में राजधानी लखनऊ के बाद प्रयागराज दूसरे स्थान पर है। लखनऊ की सड़कों पर सर्वाधिक 773 ऐसी बसों का संचालन हो रहा है, जिनका पंजीयन, फिटनेस सर्टिफिकेट और बीमा की अवधि समाप्त हो चुकी है। जबकि प्रयागराज में इस तरह की संचालित हो रही बसों की संख्या 723 है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लखनऊ के बाद प्रयागराज में सबसे ज्यादा अनाधिकृत बस, फिटनेस में फेल
अखिलेश ने PDA को दिया विस्तार, उपचुनावों में नई रणनीति का इम्तिहान
सपा के ‘पीडीए’ के शोर में अखिलेश का माता प्रसाद पांडेय को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाना चौंकाता तो है लेकिन इसके पीछे ‘पीडीए’ को विस्तार देने की उनकी रणनीति भी कहीं न कहीं नजर आती है। इसके जरिए वह 2027 के विधानसभा चुनाव तक पार्टी के जातीय दायरे की सवर्णों में भी पैठ बढ़ाना चाहते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अखिलेश ने PDA को दिया विस्तार, उपचुनावों में नई रणनीति का इम्तिहान
गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर 5 दिन डायवर्जन, इन गाड़ियों को वैकल्पिक रास्ता
सावन मेला और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर सोमवार सुबह से पांच दिन रूट डायवर्ट रहेगा। शिवभक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर महाशिवरात्रि से पांच दिन पूर्व 29 जुलाई की भोर में 4 बजे से 3 अगस्त की सुबह 8 बजे तक हाईवे पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। एंबुलेंस, शव वाहन आदि आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए दक्षिणी लेन पर छूट रहेगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर 5 दिन डायवर्जन, इन गाड़ियों को वैकल्पिक रास्ता
सारे शहर में महंगे हो जाएंगे फ्लैट, सर्किल रेट पर आपत्तियों की भरमार
कानपुर के शहरी क्षेत्र के लिए नए सर्किल रेट के प्रस्तावों पर रविवार को आपत्तियां दाखिल करने का समय खत्म हो गया। आखिरी दिन तक कुल 48 आपत्तियां दर्ज कराई गईं हैं। इसमें अकेले रविवार को छह आपत्तियां दर्ज हुईं। सबसे ज्यादा आपत्ति और विरोध नोएडा और गाजियाबाद की तर्ज पर ग्रुप हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत आने वाली जमीनों के रेट में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी का है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सारे शहर में महंगे हो जाएंगे फ्लैट, सर्किल रेट पर आपत्तियों की भरमार
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।