ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Top News Today: शहीद को हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई, हाथरस में डबल डेकर बस पलटी

UP Top News Today: शहीद को हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई, हाथरस में डबल डेकर बस पलटी

UP Top News Today: कुपवाड़ा में शहीद हुए जवान मोहित को रविवार को यूपी के बदायूं में हजारों नम आखों ने अंतिम विदाई दी। उधर, हाथरस में श्रद्धालुओं को गंगा स्‍नान के लिए ले जा रही एक बस पलट गई।

UP Top News Today: शहीद को हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई, हाथरस में डबल डेकर बस पलटी
Ajay Singhलाइव हिन्‍दुस्‍तान,लखनऊSun, 28 Jul 2024 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Top News Today 28 July 2024: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) का हमला नाकाम कर दिया। मुठभेड़ में बदायूं के जवान मोहित राठौड़ शहीद हो गए जबकि कैप्टन समेत चार अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए। शहीद मोहित को रविवार को गार्ड ऑफ ऑनर से अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर डीएम, एसएसपी सहित जिले के तमाम आला अफसर और हजारों आम लोग मौजूद रहे। लोगों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी। सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। शहीद मोहित के पिता ने अपने बेटे को मुखाग्नि दी। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले ही गांव में हजारों लोगों की भीड़ जुट गई थी। हाथों में तिरंगा लिए लिए लोग लगातार 'भारत माता की जय' और 'मोहित तुम अमर रहो' के नारे लगा रहे थे।

उधर, हाथरस में भोर में चार बजे हादसा हो गया। श्रद्धालुओं को गंगा स्‍नान के लिए ले जा रही एक डबल डेकर बस पलट गई। दुर्घटना में 25 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर एसडीएम और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सिकंदराराऊ सीएचसी भिजवाया। बस जैसे ही सलेमपुर पुलिस चौकी  के पास पहुंची तभी ड्राइवर को झपकी आ गयी बस सड़क किनारे पलट गई। 

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

समलैंगिक अफसर को भारी पड़ी पत्‍नी से बेवफाई, गे डेटिंग पर आया लुटेरा

एक बीमा कम्पनी के अफसर के घर में घुसकर उन्हें बेहोश कर जेवर और नकदी की लूटपाट करने की घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने जब आरोपित से पूछताछ की तो चौंका देने वाला तथ्य सामने आया। अफसर और आरोपित की मुलाकात एक गे डेटिंग एप के जरिए हुई थी। अफसर ने गे से मिलने के लिए पत्नी को मायके भेज दिया था।

समलैंगिक अफसर को भारी पड़ी पत्‍नी से बेवफाई, गे डेटिंग पर आया लुटेरा

बारिश को तरसते UP में मॉनसून का नया अलर्ट, इन जिलों में बरसेंगे बादल 

मॉनसून में अबकी बार बारिश यूपी के 13 जिलों में ही खूब हुई। लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, उन्नाव समेत 16 जिले बारिश को तरस गए। इन जिलों में लोग अच्‍छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मॉनसून को लेकर नई जानकारी सामने आई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मॉनसून धीरे-धीरे सभी जिलों की ओर आगे बढ़ रहा है।

बारिश को तरसते UP में मॉनसून का नया अलर्ट, इन जिलों में बरसेंगे बादल 

आंखों में IAS बनने का सपना लेकर दिल्ली गई थी श्रेया, आई मौत की खबर

जिस कोचिंग संस्थान में पढ़कर श्रेया यादव देश की सबसे बड़ी परीक्षा को पास करने की तैयारी में थी, उसी कोचिंग संस्थान की बदहाल व्यवस्था में डूबकर वह मौत के आगोश में पहुंच गई। इस दुखद घटना ने पूरे जनपद को झकझोर दिया। इतने नामचीन संस्थान की इतनी खस्ता हालत की कल्पना परिवार वालों ने नहीं की थी। कोचिंग संस्थान में हुए हादसे में श्रेया की मौत की खबर से पूरा परिवार बदहवास है। 

आंखों में IAS बनने का सपना लेकर दिल्ली गई थी श्रेया, आई मौत की खबर

यूपी में भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली गोली, पुलिस ने तीन को पकड़ा

संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यूपी में भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली गोली, पुलिस ने तीन को पकड़ा

कानपुर में बनने लगी स्वदेशी एके-203 रायफल, अगले साल से तोप के गोले 

भारतीय सेना के जवानों के लिए अत्याधुनिक असॉल्ट रायफल एके-203 कानपुर की स्माल आर्म्स फैक्ट्री में बनने लगी है। रक्षा मंत्रालय के डीपीएसयू एडब्ल्यूईआईएल (एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड) के अधीन आने वाली हथियार कारखानों में इनका निर्माण हो रहा है। अगले आठ सालों में यानी 2032 तक पांच लाख से अधिक असॉल्ट रायफल भारतीय सेना को देनी है। इसके बाद यह भारतीय सेना के जवानों का मूल हथियार बन जाएगा। 

कानपुर में बनने लगी स्वदेशी एके-203 रायफल, अगले साल से तोप के गोले 

हाथरस में हादसा, श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पलटी; 25 घायल

मथुरा से सोरों गंगा स्नान के लिए जा रही श्रृद्धालुओं की डबल डेकर बस रविवार सुबह चार बजे रति के नगला के पास सड़क किनारे पलट गई। जिसमें सवार 25 लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर एसडीएम और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सिकंदराराऊ सीएचसी भिजवाया। 

हाथरस में हादसा, श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पलटी; 25 घायल

आज तय होगा नेता प्रतिपक्ष, स्पीकर ने बुलाई बैठक, ये नाम रेस में

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में खासा हंगामा होने के आसार हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार हो रहे इस सत्र में मुख्य विपक्षी दल सरकार को घेरने के लिए खासे आक्रामक तेवर दिखाने की तैयारी में हैं तो सरकार भी विपक्ष के आरोपों का माकूल जवाब देने की तैयारी में है।

आज तय होगा नेता प्रतिपक्ष, स्पीकर ने बुलाई बैठक, ये नाम रेस में

प्रेमी के साथ फरार बेटी खोजने के लिए दरोगा ने पिता से ली घूस

हरदोई में प्रेमी संग गई युवती को बरामद करने के लिए पीड़िता के पिता से ही 20 रुपये रिश्वत ले ली। इसके बाद भी युवती को नहीं ढूंढा। पिता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत कर दी। एसपी के निर्देश के बाद मामले की जांच की गई, जिसके बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया। मल्लावां क्षेत्र के एक गांव की युवती 15 अप्रैल को प्रेमी संग कहीं चली गई थी। 

प्रेमी के साथ फरार बेटी खोजने के लिए दरोगा ने पिता से ली घूस

प्राइमरी में सख्‍ती, हेडमास्‍टरों को हर हाल में कराना होगा ये काम

कोर्स पूरा नहीं कराने वाले प्राइमरी के गुरुजी चिन्हित किये जायेंगे। पहले चेतावनी दी जायेगी नहीं सुधरे तो दण्डित तक किये जाने की तैयारी है। ऐसे में अब बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे मासिक कैलेण्डर के अनुसार अनिवार्य रूप से पढ़ाई पूरी कराएं। 

प्राइमरी में सख्‍ती, हेडमास्‍टरों को हर हाल में कराना होगा ये काम

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।