UP Top News Today: योगी और दोनों डिप्टी CM दिल्ली में, बैठकों का दौर जारी
UP Top News Today: सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक आज दिल्ली में हैं। आज नीति आयोग की पहली बैठक होनी है। कई अन्य बैठकें भी शेड्यूल हैं।
UP Top News Today 27 july 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक आ दिल्ली में हैं। आज नीति आयोग की पहली बैठक के अलावा कई अन्य बैठकें भी शेड्यूल हैं। भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की भी बैठक होनी है। बताया जा रहा है कि यूपी को लेकर अहम चर्चा हो सकती है।
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे को यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने निर्णय लिया है कि एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर पर्यावरण संरक्षण के लिए 25 हजार से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। साथ ही 1700 हेक्टेयर भूमि पर प्रदेश का सबसे लंबा सोलर पार्क भी विकसित किया जाएगा। जिससे 450 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन होगा।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
सरकार में आते ही 24 घंटे में खत्म करेंगे अग्निपथ योजना; अखिलेश का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेवानिवृत्त 'अग्निवीरों' के लिए आरक्षण की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दोहराया कि वह सत्ता में आते ही सैनिकों की भर्ती की इस अल्पकालिक ‘अग्निपथ योजना’ को 24 घंटे में रद्द कर देंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सरकार में आते ही 24 घंटे में खत्म करेंगे अग्निपथ योजना; अखिलेश का ऐलान
KCC बनवाने गए तो पता चला कि पहले से हैं कर्जदार, आप भी कर लें पड़ताल
बड़े-बुजुर्ग अक्सर कहते हैं कि अपने खेत और खाते की पड़ताल करते रहना चाहिए। गोरखपुर के खोराबार इलाके में जालसाज ने दूसरे के खेत पर कर्ज लेकर उसे कर्जदार बना दिया है। पीड़ित किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक गए तो पता चला कि ऋण लिया गया है, जिसे भरा भी नहीं गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: KCC बनवाने गए तो पता चला कि पहले से हैं कर्जदार, आप भी कर लें पड़ताल
शरीर की गंध से होगा ये कमाल, ट्रिपल आईटी के शोध को शुरुआती कामयाबी
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के वैज्ञानिकों का शोध पूरी तरह से सफल रहा तो भविष्य में गंभीर मर्ज की पहचान शरीर से निकलने वाली गंध से की जा सकेगी। क्योंकि इस दिशा में चल रहे शोध को प्रारंभिक सफलता मिल चुकी है। अब नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुयश सिंह की मदद से आगे का शोध कार्य शुरू किया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: शरीर की गंध से होगा ये कमाल, ट्रिपल आईटी के शोध को शुरुआती कामयाबी
लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे की राह में ‘किसान पथ’ का पेंच,अब CM लेंगे निर्णय
आगरा एक्सप्रेसवे को लखनऊ में किसान पथ के जरिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने में बड़ी चुनौती है। यूपी सरकार ने कहा है कि निर्माणाधीन किसान पथ को छह लेन कर इसे दोनों एक्सप्रेसवे से जोड़ने की राह निकाली जाए। पर यूपीडा ने कहा कि किसान पथ से जोड़ना खासा मुश्किल है। इसके बाद शासन ने किसान पथ व बाकी दो विकल्पों पर पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज दी गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे की राह में ‘किसान पथ’ का पेंच,अब CM लेंगे निर्णय
किसान ने खेत में पड़ी देखी पॉलीथिन, खोलकर देखा तो मिली 1 दिन की बच्ची
जो पढ़ लिखकर अफसर बिटिया बनती और नाम दुनिया में रोशन करती, उसे जन्म लेने के साथ ही मौत के मुंह में धकेल दिया गया। इसके सबके बावजूद मौत इस बिटिया को छू नहीं पाई। भगवान ने नरेंद्र भगतजी को फरिश्ता बनाकर भेज दिया और इस लाडली की जिंदगी बचा ली। परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव में डेयरी के पास ही निर्मल त्यागी और उनके भाई नरेंद्र भगतजी के खेत है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: किसान ने खेत में पड़ी देखी पॉलीथिन, खोलकर देखा तो मिली 1 दिन की बच्ची
क्लोरोफॉर्म सुंधाकर रेप मामले में आरोपी को जमानत, HC ने की ये टिप्पणी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रेप के आरोप से जुड़े एक मामले में आरोपी रवींद्र सिंह राठौर की जमानत मंजूर करते हुए कहा है कि एक अनुभवहीन व्यक्ति के लिए जगते हुए व्यक्ति को बिना किसी परेशानी के बेहोश करना असंभव है। ऐसे में कपोल कल्पित कहानी कि एक महिला को उसके चेहरे पर क्लोरोफॉर्म में भिगोया हुआ रुमाल रखकर अचानक बेहोश कर दिया गया और फिर उसके साथ रेप किया गया, पर विश्वास नहीं किया जा सकता।
पूरी खबर यहां पढ़ें: क्लोरोफॉर्म सुंधाकर रेप मामले में आरोपी को जमानत, HC ने की ये टिप्पणी
प्रेग्नेंट भाभी ने देवर से मंदिर में रचाई शादी, बड़ा भाई बना बाराती
यूपी के जौनपुर में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। यहां बड़े भाई ने अपनी पत्नी की शादी अपने छोटे भाई से करवा दी। दरअसल, भाभी और देवर में प्रेम प्रसंग चल रहा था। भाभी प्रेग्नेंट हो गई थी और पति ने साथ रहने से मना कर दिया था। ऐसे में प्रेमी देवर ने अपनी सगी भाभी से गुरुवार को कोर्ट में शादी करने के बाद जोगीबीर बाबा मंदिर पर आकर हिन्दू रीति रिवाज से सिंदूर डालकर सात फेरे भी लिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: प्रेग्नेंट भाभी ने देवर से मंदिर में रचाई शादी, बड़ा भाई बना बाराती
राजकीय निर्माण निगम के अफसर पर आय से अधिक संपत्ति में केस
आय से अधिक संपत्ति के मामले में उप्र सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी इकाई की ओर से उप्र राजकीय निर्माण निगम वाराणसी के तत्कालीन विद्युत इकाई प्रभारी रहे मनोज यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शासन के आदेश पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। मनोज यादव वर्तमान में उप्र राजकीय निर्माण निगम लि. प्रयागराज विद्युत इकाई के अपर परियोजना प्रबंधक हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: राजकीय निर्माण निगम के अफसर पर आय से अधिक संपत्ति में केस
निकाह करो या जेल जाओ, थाने में प्रेमी से बोली प्रेमिका; रेप का आरोप
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने में महिला ने प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया और तहरीर दे दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस मामले में थाने में महिला ने पुलिस के सामने प्रेमी को धमकी दी कि अब या तो निकाह करो या जेल जाओ। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग काफी देर तक पंचायत में जुटे रहे और मामला निपटाने का प्रयास किया गया। देर रात तक समाधान नहीं हुआ था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: निकाह करो या जेल जाओ, थाने में प्रेमी से बोली प्रेमिका; रेप का आरोप
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नजदीक बनेगा यूपी का सबसे लंबा सोलर पार्क
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे को यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने निर्णय लिया है कि एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर पर्यावरण संरक्षण के लिए 25 हजार से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। साथ ही 1700 हेक्टेयर भूमि पर प्रदेश का सबसे लंबा सोलर पार्क भी विकसित किया जाएगा। जिससे 450 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन होगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नजदीक बनेगा यूपी का सबसे लंबा सोलर पार्क
फिनटेक सिटी का खाका तैयार, निवेश को गुरुग्राम में जुटेंगे 500 कारोबारी
यमुना प्राधिकरण ने फिनटेक सिटी को सेक्टर-11 में विकसित करने का खाका तैयार कर लिया है। प्राधिकरण के अधिकारी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आगले माह गुरुग्राम में सम्मेलन करने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें वित्तीय कारोबार से जुड़ी टॉप 500 फॉर्च्यून कंपनी एवं संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: फिनटेक सिटी का खाका तैयार, निवेश को गुरुग्राम में जुटेंगे 500 कारोबारी
जमीन के जालसाजों की अब खैर नहीं, एक से ज्यादा केस पर गैंगस्टर
जालसाजी कर सम्पत्ति बनाने वालों पर नकेल कसने के लिए अब उन्हें गैंगस्टर के दायरे में लाने की तैयारी है। इसके लिए पुलिस एक से अधिक केस वाले जालसाजों की अलग सूची बनाएगी। गोरखपुर में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने इसकी शुरुआत कैंट सर्किल से की है। उन्होंने एएसपी/सीओ कैंट को अपने सर्किल के चारों थानों में दर्ज जालसाजी ऐसे मामलों, जिसमें एक व्यक्ति पर एक से अधिक केस दर्ज हों, पर उसके गिरोह के साथ गैंगस्टर की कार्रवाई का टार्गेट दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जमीन के जालसाजों की अब खैर नहीं, एक से ज्यादा केस पर गैंगस्टर
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।