UP Top News Today: सीएम योगी ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, उपचुनाव को लेकर लेंगे बड़ी बैठक
UP Top News Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेआज गोंडा में कानून व्यवस्था और विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। आज शाम CM ने उपचुनाव को लेकर लखनऊ में बैठक बुलाई है।
UP Top News Today 05 August 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोंडा पहुंचे। उन्होंने यहां कलेक्ट्रेट सभागार में मंडल की कानून व्यवस्था और विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके पहले पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उनके आगमन पर उनका स्वागत किया गया। इसके पहले उन्होंने गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण का आदेश भी दिया। श्रावण मास के तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर उन्होंने आज गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर सभी भक्तों, श्रद्धालुओं एवं चराचर जगत के कल्याण की प्रार्थना भी की।
उधर, आज शाम मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ स्थित सीएम आवास पर भाजपा कोर कमेटी और मंत्रियों के समूह टीम 30 की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में उपचुनाव वाली सीटों पर चर्चा होगी। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी और अन्य अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहेंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
इस स्कूल में अचानक उल्टी करने लगे बच्चे, पेट दर्द से हुए बेहाल
यूपी के देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के मेहरौना में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के करीब दो दर्जन छात्रों की तबीयत सोमवार की सुबह खराब हो गई। कुछ बच्चे पेट दर्द, कुछ उल्टी और कुछ चक्कर आने की शिकायत कर रहे थे। एक साथ इतने बच्चों की तबीयत खराब होने से स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीएमओ ने स्कूल में मेडिकल टीम भेजी जांच के बाद तीन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस स्कूल में अचानक उल्टी करने लगे बच्चे, पेट दर्द से हुए बेहाल
यूपी में तेज हवाओं ने पारा गिराया, मॉनसून फिर ऐक्टिव; बारिश का अलर्ट
यूपी के अलग-अलग जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश का माहौल बना हुआ है। इस बीच मौसम विज्ञानियों ने कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। पूरब से लेकर पश्चिम तक पांच से छह अगस्त के बीच बारिश होने की संभावना है। कानपुर में पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में चार डिग्री की कमी आ गई। न्यूनतम पारा एक डिग्री गिरा। पॉकेट रेन का सिलसिला जारी रहा।
यूपी में तेज हवाओं ने पारा गिराया, मॉनसून फिर ऐक्टिव; बारिश का अलर्ट
सपा आई तो इन पर ऐक्शन होगा, यूपी के अधिकारियों पर भड़के अखिलेश यादव; दी वार्निंग
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर उपचुनाव से पहले षड्यंत्र करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और भाजपा यह चाहती है कि पुलिस भी भाजपा की कार्यकर्ता बन जाए। ये नए तरह का काम हो रहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सपा आई तो इन पर ऐक्शन होगा, यूपी के अधिकारियों पर भड़के अखिलेश यादव; दी वार्निंग
मंदिर में ‘भूत अस्पताल’, अंगारों पर चलते लोग...दौड़ पड़ी पुलिस; मची भगदड़
यूपी के गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके के एक मंदिर परिसर में भूतों का अस्पताल होने की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। बताया गया कि यहां पर हर मर्ज की दवा तंत्रमंत्र है और बताया यही जाता है कि आपके ऊपर भूत का साया है। अब इस तरह से इलाज के लिए आने वालों की संख्या भी कम नहीं है। गोरखपुर ही नहीं, बिहार और नेपाल तक के लोग यहां पर तंत्रमंत्र कराने के लिए आते हैं। सूचना पर गई पुलिस पहुंची तो तंत्रमंत्र करने वाले फरार हो गए।
मंदिर में ‘भूत अस्पताल’, अंगारों पर चलते लोग...दौड़ पड़ी पुलिस; मची भगदड़
घर-घर घूमा और 500 रुपए में बना दिया फर्जी आयुष्मान कार्ड, जानें आप कैसे कर सकते हैं जांच
यदि आपके पास आयुष्मान कार्ड है और उसका उपयोग अब तक नहीं किया है तो एक बार वास्तविकता की जांच की कर लें। हो सकता है आपका आयुष्मान कार्ड फर्जी हो और जरूरत पड़ने पर आपके काम न आए। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर के कई मोहल्लों में लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनने की शिकायतें सीएमओ कार्यालय तक पहुंच रही हैं। ऐसा ही एक प्रकरण रविवार को मालवीय नगर के मीनापुर की रहने वाली सीमा देवी साहू का सामने आया है।
घर-घर घूमा और 500 रुपए में बना दिया फर्जी आयुष्मान कार्ड, जानें आप कैसे कर सकते हैं जांच
दिवाली-छठ पर अलीगढ़ से जाने वाली दिल्ली-पटना समेत कई ट्रेनें फुल
दीपावली त्योहार अभी तीन माह दूर है, पर यूपी के अलीगढ़ से जाने वाली ट्रेनें अभी से फुल हो गई हैं। बिहार, गोरखपुर, बनारस, पटना, कोलकाता और रांची जानी वाली ट्रेनों में भारी वेटिंग आ गई है। ऐसे में तो अब मात्र विशेष ट्रेनों और बसों का ही सहारा बचा है। दीपावली का त्योहार धनतेरस यानि 29 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी।
दिवाली-छठ पर अलीगढ़ से जाने वाली दिल्ली-पटना समेत कई ट्रेनें फुल
UP में गाड़ियों की नो एंट्री, हाईवे पर लगा लंबा जाम; यात्री बुरी तरह परेशान
यूपी में गाड़ियों की एंट्री नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर लंबा जाम भी जगा रहा है। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर बिजनौर में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रह है। इससे रविवार को चिड़ियापुर सीमा पर दो किमी लंबा जाम लगा रहा। हरिद्वार की सीमा पर बड़े वाहन फंसे हुए हैं।
UP में गाड़ियों की नो एंट्री, हाईवे पर लगा लंबा जाम; यात्री बुरी तरह परेशान
हेलीपैड पर सीएम की स्वागत सूची से नाम गायब, भाजपाइयों ने जताई नाराजगी
सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोंडा के दौरे पर हैं। यहां हेलीपैड पर उनके स्वागत के लिए पहुंचे भाजपा के कई पदाधिकारी नाराज हो गए। कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के नाम स्वागत सूची से गायब रहे जिन्हें अधिकारियों ने हेलीपैड पर जाने से रोक दिया। बताया जा रहा है कि इससे कई पदाधिकारी नाराज होकर वापस चले गए।
हेलीपैड पर सीएम की स्वागत सूची से नाम गायब, भाजपाइयों ने जताई नाराजगी
बच्चों में नो बॉल को लेकर मारपीट, गले में घूंसा लगने से एक की मौत
कानपुर के चकेरी में जाजमऊ के केडीए कॉलोनी स्थित एकता पार्क में रविवार को क्रिकेट खेलने के दौरान नो बॉल के विवाद में 11 साल के दो बालक आपस में लड़ गए। गले में घूंसा लगने से एक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी की मौजूदगी में दोनों के परिजनों के बीच हुई सात घंटे की पंचायत के बाद मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने का निर्णय लिया।
बच्चों में नो बॉल को लेकर मारपीट, गले में घूंसा लगने से एक की मौत
प्रयागराज में सरिया घोंपकर पार्षद के भाई की हत्या, परिवार ने कहा ये
प्रयागराज में फाफामऊ के गद्दोपुर में रविवार देर रात बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पार्षद सुरेंद्र यादव के चचेरे भाई 25 वर्षीय शिव प्रसाद उर्फ नंचू की गर्दन में सरिया घोंपकर हत्या कर दी गई। मोरहूं निवासी सरजू प्रसाद खेती करते हैं। उनके तीन बेटों में सबसे छोटा शिव प्रसाद बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गद्दोपुर में रिश्तेदार मुकेश के नवनिर्मित मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था।
प्रयागराज में सरिया घोंपकर पार्षद के भाई की हत्या, परिवार ने कहा ये
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।