ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशUP Top 10 News Today: मुजफ्फर नगर में 50 हजार का इनामी ढेर, पांच आईएएस समेत 17 पीसीएस अफसरों का तबादला

UP Top 10 News Today: मुजफ्फर नगर में 50 हजार का इनामी ढेर, पांच आईएएस समेत 17 पीसीएस अफसरों का तबादला

UP Top 10 News Today: कानपुर में 33 घंटे बाद भी रेडीमेड मार्केट के पीछे आग धधक रही है। मुजफ्फर नगर में पुलिस एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी मार गिराया गया। वहीं पांच आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया।

UP Top 10 News Today: मुजफ्फर नगर में 50 हजार का इनामी ढेर, पांच आईएएस समेत 17 पीसीएस अफसरों का तबादला
Srishti Kunjलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊSat, 01 Apr 2023 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Top 10 News Today: क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा का हत्यारोपी मुजफ्फर नगर में एनकाउंटर में ढर कर दिया गया। मरने वाले हिस्ट्रीशीटर पर 50 हजार का इनाम था। वह कई दिनों से फरार चल रहा था। वहीं शनिवार की शाम को शासन ने 12 पीपीएस अफसरो के बाद पांच आईएएस अफसरों और 17 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया। प्रतीक्षारत दुर्गा नागपाल को बांदा का डीएम बनाया गया है। पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें। 

1- लखीमपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस टैंकर से टकराई, 25 घायल; दो की हालत गंभीर

यूपी के लखीमपुर खीरी के कस्ता सीतापुर मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस सामने से आ रहे एक टैंकर से टकरा गई। इस दुर्घटना में पूर्णागिरि से लौट रहे करीब 25 श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में लखीमपुर के मितौली सीएचसी पहुंचाया गया। सीएचसी के डॉक्‍टरों ने टैंकर ड्राइवर समेत दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्‍हें जिला अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2- Kanpur Fire: 33 घंटे बाद AR टावर के फर्स्‍ट फ्लोर पर मिली एक डेड बॉडी, रेडीमेड मार्केट के पीछे अब भी धधक रही है आग

कानपुर के सबसे बड़े रेडीमेड मार्केट के आग लगने के 33 घंटे बाद शनिवार की सुबह एआर टावर के फर्स्‍ट फ्लोर पर एक शव मिला है। शव, बुरी तरह जला हुआ है। पुलिस को आशंका है कि यह शव पान की गुमटी लगाने वाले का है। उनके परिवार वालों को सूचना देकर पुलिस शव की शिनाख्‍त कराने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3- कानपुर के बाद प्रयागराज, शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में लगी आग; 15 दुकानें जलकर खाक

कानपुर में रेडीमेड कपड़ों का बाजार भीषण अग्निकांड में भस्म हो गया। इसके अगले दिन यानी शनिवार को प्रयागराज में आग ने तांडव मचा दिया। सुबह-सुबह पुराने शहर के चौक इलाके के सबसे बड़े शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स (नेहरू कॉम्‍प्‍लेक्‍स) में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने एक-एक कर 15 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4- पांच आईएएस समेत 17 पीसीएस के तबादले, दुर्गा शक्ति नागपाल बनीं बांदा की डीएम

यूपी सरकार ने शनिवार को पांच आईएएस और 17 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। दुर्गा शक्ति नागपाल को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग से डीएम बांदा बनाया गया है।आईएएस अधिकारियों में दिव्य प्रकाश गिरि विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग से स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव, संयुक्ता समद्दार प्रतीक्षारत से आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), कृष्ण कुमार विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5- 50 हजार का इनामी एनकाउंटर में ढेर, क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा का है हत्यारोपी

मुरादाबाद के हिस्ट्रीशीटर को मुफ्फरनगर में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। हिस्ट्रीशीटर पर 50 हजार का इनाम था। एनकाउंटर में मारा गया हिस्ट्रीशीटर क्रिकेटर सुरेश रैनी की बुआ और फूफा की हत्या का आरोपी भी है। पुलिस मुठभेड़ में थाना प्रभारी भी घायल हुए हैं। हालांकि उनकी हालत ठीक है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6- एनेस्थेटिस्ट की भर्ती में 87 पद रह गए खाली, यहां देख सकते हैं रिजल्‍ट 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी (एनेस्थेटिस्ट) भर्ती का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। परिणाम आयोग की वेबसाइट https// uppsc. up. nic. in पर देखा जा सकता है। 27 और 28 मार्च को आयोजित साक्षात्कार में 476 पदों के सापेक्ष महज 62 (13 फीसदी) अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7-  मुस्लिम परिवार ने देवी मंदिर पर चढ़ाया घंटा, बेटे के अपहरण पर सलामती की मांगी थी मन्नत

बात अगर आस्था एवं परिवार की हो तो मजहब की दीवारें भी टूट जाती हैं। एक मुस्लिम परिवार के बेटे का 17 साल पहले अपहरण हुआ तो बेटे की सलामती के लिए परेशान मां ने देवी मां से प्रार्थना की अगर बेटे को सही सलामत वापस भेज दें तो मंदिर पर घंटा चढ़ाएंगे। बेटे के सलामत आने पर परिवार ने कई बार घंटा चढ़ाने की सोची, लेकिन हर बार कोई न कोई कारण फंस जाता।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8- UP Nagar Nikay Chunav: निकाय के सहारे मिशन-2024 की बिसात बिछा रही भाजपा, ये है रणनीति

यूपी नगर निकाय चुनाव के सहारे भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों की बिसात बिछाएगी। जनाधार और बढ़ाने को नगर निगमों के साथ ही पहले से अधिक नगर पालिका व नगर पंचायतें जीतने का लक्ष्य रखा गया है। पार्टी की कोर वोटर मानी जाने वाली महिलाओं के लिए ज्यादा सीटें आरक्षित कर उन्हें मजबूती से जोड़े रखने की मुहिम तेज कर दी है। वहीं दलितों के लिए भी पहले से अधिक सीटें आरक्षित की गई हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

9- अशरफ खोलेगा उमेश पाल हत्‍याकांड के राज, मिलेगा असद और शाइस्‍ता का सुराग; आज कस्‍टडी मांगेगी पुलिस

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से अब पुलिस और एसटीएफ पूछताछ की तैयारी में है। बी वारंट लेकर बरेली जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस शनिवार को अशरफ को यहां ले आएगी। इसके बाद पुलिस कस्टडी रिमांड पर अशरफ से कई दिनों तक पूछताछ कर उमेश पाल हत्याकांड के राज जानेगी। एसटीएफ और पुलिस के लिए सबसे अहम शूटरों का सुराग पाना है। इसके साथ ही अशरफ से उसकी भाभी शाइस्ता परवीन और भतीजे असद की लोकेशन जानने की कोशिश की जाएगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

10- आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्र बनेंगे आईएएस-पीसीएस, सरकार करवाएगी कोचिंग

यूपी में प्रयागराज जिले के आश्रम पद्धति विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब सिविल सेवा परीक्षा के साथ ही नीट और जेईई की तैयारी भी कराई जाएगी। इस सत्र से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत यहां पर कोचिंग का संचालन होगा, जिससे इंटरमीडिएट से ही यहां के बच्चे भविष्य के लिए तैयार हो सकें। मंडल के सभी 11 आश्रम पद्धति विद्यालयों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग का संचालन होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.