UP Top 10 News: ज्ञानवापी ASI सर्वे में मिले साक्ष्य रखे जाएंगे सुरक्षित, अवैध प्लाटिंग पर चला LDA का बुलडोजर, साउथ कोरिया को भी राम मंदिर बनने का इंतजार
जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने गुरुवार को अपने एक आदेश में कहा कि ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से चल रहे सर्वे में मिले साक्ष्यों को सुरक्षित रखा जाएगा।

UP Top 10 News: ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे में मिले साक्ष्य सुरक्षित रखे जाएंगे। जिला जज की अदालत ने श्रृंगार गौरी प्रकरण की मुख्यवादी रखी सिंह की अर्जी पर आदेश दिया।
लखनऊ में एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने पीजीआई के सरथुवा में लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। निशातगंज और नाका में पांच मंजिला अपार्टमेंट समेत दो अवैध निर्माण भी सील किए।
दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने कहा था कि वह अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या और साउथ कोरिया का भी संबंध रहा है। इससे जुड़ी जानकारी उन्होंने दी।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1- HC में यूपी सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीय ने पद से दिया इस्तीफा, हापुड़ प्रकरण पर जताई नाराजगी
उत्तर प्रदेश बार कॉउंसिल के सदस्य अखिलेश अवस्थी ने हाईकोर्ट में राज्य सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीय के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि हापुड़ में अधिवक्ताओं को पुलिस द्वारा पीटे जाने के मामले में कोई कार्रवाई न होने और सरकार के उदासीन रवैये के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि हापुड़ की घटना को लेकर पूरे प्रदेश के अधिवक्ता 30 अगस्त से ही न्यायिक कार्य से विरत हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2- ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे में मिले साक्ष्य सुरक्षित रखे जाएंगे, कोर्ट का आदेश
ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे में मिले साक्ष्य सुरक्षित रखे जाएंगे। जिला जज की अदालत ने श्रृंगार गौरी प्रकरण की मुख्यवादी रखी सिंह की अर्जी पर आदेश दिया। अदालत में एएसआई को निर्देशित किया कि साक्ष्यों को जिलाधिकारी या उनके नामित अधिकारी के निगरानी में सुरक्षित किया जाए।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें
3- फ्री में ऐसे अपडेट करें ऑनलाइन आधार कार्ड, जानें लास्ट डेट
लोग अपने आधार में पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेज को खुद ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट करने पर 14 दिसम्बर तक कोई शुल्क नहीं पड़ेगा। आधार में पहचान और पते का प्रमाण दस्तावेज अपडेट करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉगिन करना होगा। ऑनलाइन अपडेट करते समय अगर आधार में किसी प्रकार का डेमोग्राफिक परिवर्तन चाहते हैं तो 50 रुपए का शुल्क देना होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4- लखनऊ में LDA का एक्शन, 40 बीघे की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, 5 मंजिला अपार्टमेंट सील
लखनऊ में एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने पीजीआई के सरथुवा में लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। निशातगंज और नाका में पांच मंजिला अपार्टमेंट समेत दो अवैध निर्माण भी सील किए। प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि अशोक कुमार गुप्ता, जय प्रकाश यादव, नरेन्द्र यादव, सुनील कुमार राजपूत, नन्द किशोर व अन्य की ओर से पीजीआई के सरथुवा में वृंदावन क्रासिंग के पास लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5- भारत की तरह साउथ कोरिया को भी है राम मंदिर बनने का इंतजार, ये है अयोध्या से कनेक्शन
भारत के कई अन्य देशों से संबंध बेहद अच्छे हैं। ऐसे में अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई देशों के राजदूतों को न्योता दिया जाएगा। इनमें से एक साउथ कोरिया भी शामिल है। हाल ही में भारत आए दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा था कि वह अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6- लखनऊ में खनन से बने तालाब में 2 चचेरे भाई डूबे, एक का शव बरामद
लखनऊ में मोहनलालगंज के भीष्म शाह खेड़ा में खनन से बने तालाब में गांव के अरबेश व सनुज पाल डूब गये। दोनों भाई जानवर चराने निकले थे। ग्रमीणों ने तालाब से 32 साल के अरबेश का शव निकाल लिया जबकि सनुज का कुछ पता नहीं चला। तीन घंटे तक गोताखोर न बुलाने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7- नीतीश बाद यूपी से खरगे के चुनाव लड़ने की अटकलें, क्या होगा अखिलेश का स्टैंड?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2024 में उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर भी सियासी चर्चाएं तेज हैं। दलित वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस खरगे को कर्नाटक के गुलबर्गा के साथ-साथ यूपी की इटावा या बाराबंकी सीट से उतार सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8- यूपी ऑनर किलिंग: बहन की मांग में सिंदूर देख भाई ने उतारा मौत के घाट, कनपटी पर तमंचा सटाकर चलाया
प्रयागराज के एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के असरावल कला गांव में बुधवार को हॉरर किलिंग का मामला सामने आया। एक युवक ने अपनी बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। फिर तमंचा लेकर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस के मुताबिक, असरावल कला गांव निवासी श्याम यादव सीओडी छिवकी में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी शिवानी यादव (18) का रिश्तेदारी में ही एक युवक से प्रेम संबंध था लेकिन घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
9- प्रेमिका को चाय में जहर मार डाला, प्रेमी पहले से ही युवतियों से कर चुका है दो शादी
गोरखपुर में शाहपुर के बशारतपुर इलाके की रहनेवाली युवती की हत्या उसके प्रेमी जितेन्द्र साहनी ने ही की थी। पहले से दो शादी कर चुके जितेन्द्र ने इस युवती से भी शादी का वादा किया था। कई दिन टालमटोल के बाद जब युवती शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो उसने चाय में जहर देकर उसकी जान ले ली। उसके बाद अपने दोस्त की कार से पीपीगंज के सिसई घाट के पास शव को ठिकाने लगा दिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10- आजम खान के घर पर आईटी का एक्शन जारी, 26 घंटे से डटी है छापेमारी टीम
सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संस्थापक एवं आजीवन अध्यक्ष मोहम्मद आजम खान के घर पर आयकर की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी है। 26 घंटे से आईटी टीम डटी है। बताया जा रहा है कि टीम जिस इनपुट के साथ रामपुर आई है और छापेमारी कर रही है, अभी उसे अपने मकसद में कामयाबी नहीं मिली है। लिहाजा, बुधवार की सुबह से शुरू हुई कार्रवाई रात तक जारी रही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी की अन्य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।
