UP Top 10 News Today: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में जानलेवा हमला, मुख्तार अंसारी की बढ़ीं मुश्किलें
UP Top 10 News Today: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर में जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने जो गोली दागी वो उनके कमर को छूते हुए निकल गई है।

UP Top 10 News Today: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण पर सहारनपुर में जानलेवा हमला हो गया है। बदमाशों द्वारा मारी गई गोली उनके कमर को छूते हुए निकल गई है। गोली से उनके कमर पर जख्म बन गया है जिसका इलाज चल रहा है। हमले में उनकी गाड़ी की शीशे टूट गए हैं।
उधर, बाराबंकी में फर्जी पते पर एंबुलेंस को पंजीकरण कराने के मामले में शामिल माफिया पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और पांच अन्य लोगो पर आरोप मुक्त करने का प्रार्थनापत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया। पंजाब से जेल से पेशी पर एक एम्बुलेंस से मुख्तार अंसारी को ले जाने का प्रकरण सामने आया था। एम्बुलेंस का पंजीकरण बाराबंकी के पते पर होने के कारण एआरटीओ प्रसाशन द्वारा दर्ज मुकदमे में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी व शोएब, मुजाहिद अली, मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद, जफर उर्फ चंदा, फिरोज कुरेशी, राजनाथ यादव आरोपी बनाए गए थे।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1-गढ़ के बाहर नई सीटों पर दांव आजमा सकते हैं सैफई परिवार के दिग्गज
मुलायम परिवार के लिए इस बार का लोकसभा चुनाव कई मायनों में अलग होगा। नई चुनौतियों के बीच मुलायम परिवार के दिग्गजों के लिए मजबूत सीट की तलाश भी शुरू हो गई है। हालात अब ऐसे बन रहे हैं कि इस बार अखिलेश यादव, अक्षय यादव, डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, शिवपाल यादव में अधिकांश नई सीट से चुनाव लड़तें दिखें तो कोई हैरत नहीं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2- चौबीस राज्यों में आज भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली-UP में खूब बरसेंगे बादल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून पंजाब और गुजरात में और आगे की ओर बढ़ गया है। देश के पूर्वी, मध्य, उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी राज्यों में पांच दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान 24 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। जिन राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है उनमें उत्तर पश्चिम के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा शामिल हैं। उधर मध्य भारत के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिम भारत के गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3-कानपुर में 122 घंटे की आयकर रेड, 200 करोड़ की अघोषित आय का पर्दाफाश
कानपुर में बुलियन, ज्वैलरी, बिल्डर के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 122 घंटे के बाद मंगलवार को पूरी हो गई। छापेमारी में 200 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा हुआ है, जबकि 270 करोड़ की सोने की बोगस खरीद व सौ करोड़ की कर चोरी भी मिली है। 70 करोड़ का कृत्रिम नुकसान भी दिखाकर आंखों में धूल झोंकी गई है। 26 करोड़ कैश व ज्वेलरी भी बरामद हुई है। कानपुर के 17 समेत देश के 40 ठिकानों से कुल 15 सौ करोड़ की हेराफेरी के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4-यूनिफॉर्म सिविल कोड का क्या आप करेगी समर्थन? संजय सिंह ने कहा पहले स्थिति स्पष्ट करें सरकार
आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. संजय सिंह ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पहले सरकार स्थिति स्पष्ट करे, यूसीसी क्या है। सर्किट हाउस में बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. संजय सिंह ने कहा कि देश में तमाम धर्म, जाति के लोग रहते हैं। उनके साथ क्या होगा। नौ साल तक सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मौन रही। ठीक चुनाव के पहले एक नया मुद्दा लेकर आई है। यूनिफॉर्म सिविल कोड के पीछे भी एक एजेंडा छिपा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में भाषण के सवाल पर संजय सिंह ने भाजपा के तमाम नेताओं के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जांच की मांग की।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5-डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर घराती-बाराती में मारपीट, परिजनों को पिटता देख दुल्हन ने लौटाई बारात
चित्रकूट में एक अजब मामला सामने आया है। दरअसल एक शादी समारोह में डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर हंगामा हो गया। घराती और बाराती नोकझोंक के बाद भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं जब दुल्हन ने अपने परिजनों को पीटता देखा तो उसने शादी से इनकार कर दिया। दूसरी तरफ दूल्हे पक्ष ने भी शादी से इनकार करते हुए बारात वापस लौटा ले गए। मामला जब थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर दूल्हा और उसके पिता समेत तीन लोगों का शांतिभंग के तहत चालान कर दिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6-गुड न्यूज: दो लाख से कम आबादी पर भी टाउनशिप प्लान लाएगी योगी सरकार
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार बड़े शहरों की तर्ज पर अब छोटे शहरों में भी निजी क्षेत्र के सहयोग से टाउनशिप योजनाएं लाने जा रही है। दो लाख तक आबादी वाले शहरों में 12.5 एकड़ और इससे अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में 25 एकड़ जमीन पर टाउनशिप लाने की अनुमति देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसके साथ ही करीब 25 प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखने की तैयारी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7-माफिया राकेश के साथी गैंगस्टर ने कुर्की की गई सफारी कबाड़ में बेची,केस
माफिया राकेश यादव के साथी गैंगस्टर अभिषेक सिंह ने अपराध की कमाई से खरीदी गई अपनी सफारी कार को कुर्क के बाद भी धोखे से कबाड़ी को बेच दिया। पुलिस-प्रशासन की टीम जब जब्ती करने पहुंची तब इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर लॉकडाउन के दौरान ही यह खेल किया गया है। सफारी अपने नाम कराने एवं धोखे से बेचने के आरोप में गुलरिहा थाना पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8-लड़की का अपने चचेरे चाचा के साथ ही चल रहा था प्रेम प्रसंग, शादी से एक दिन पहले परिजनों को दिया झटका
शाहजहांपुर में एक लड़की अपने शादी से एक दिन पहले चचेरे चाचा के साथ फरार हो गई। जब परिजनों ने प्रेमी चाचा के साथ पकड़ा तो उसने जमकर हंगामा काटा। यहां तक कि कोतवाली लाने पर भी लड़की अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इस दौरान लोगों ने लड़की और उसके चाचा को जमकर कोसा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
9-बेटे फौज में हैं, मुझे मत दो निधि...80 साल के बुजुर्ग का सरेंडरनामा
सरकार से सुविधा उसे ही मिले जिसे इसकी जरूरत हो। इस बात को लेकर लोगों की जागरूकता लगातार बढ़ रही है। ब्रज क्षेत्र में तो सम्मान निधि छोड़ने की होड़ मची है। एक हजार से अधिक मामले हैं, जिसमें किसान अपनी स्वेच्छा से सम्मान निधि छोड़ रहे हैं। अपनी सम्मान निधि सरेंडर कर भारत सरकार से प्रमाण पत्र ले रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10-अपनी शादी में जमकर नाचे विधायक जी, नई नवेली दुल्हन ने भी दिया साथ
यूपी के अमरोहा की मंडी धनौरा सीट से विधायक राजीव तरारा की मंगलवार को शादी थी। जिले के सबसे युवा विधायक की शादी में खूब धूमधाम दिखी। दूल्हा बने विधायक जी भी पूरी उमंग में दिखे। इस दौरान दोस्तों-रिश्तेदारों और समर्थकों के अलावा वे खुद फिल्मी गानों पर जमकर थिरकते नज़र आए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी की अन्य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।
