ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Top 10 News Today: छात्र की हत्‍या को लेकर प्रयागराज में तनाव, सांसद अतुल राय को मिली जमानत

UP Top 10 News Today: छात्र की हत्‍या को लेकर प्रयागराज में तनाव, सांसद अतुल राय को मिली जमानत

बहन के साथ स्‍कूल से लौट रहे दसवीं के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्‍या किए जाने को लेकर प्रयागराज में तनाव की स्थि‍ति है। मौके पर फोर्स तैनात है। उधर, बसपा सांसद अतुल राय को आज हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।

UP Top 10 News Today: छात्र की हत्‍या को लेकर प्रयागराज में तनाव, सांसद अतुल राय को मिली जमानत
Ajay Singhलाइव हिन्‍दुस्‍तान,लखनऊTue, 29 Aug 2023 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Top 10 News Today: प्रयागराज में स्कूल से अपनी चचेरी बहन के साथ लौट रहे 10वीं के एक छात्र का कॉलेज के दूसरे समुदाय के छात्रों से विवाद हो गया। छेड़खानी का विरोध करने पर उन लड़कों ने छात्र को पीट-पीटकर मार डाला। सोमवार को हुई इस घटना को लेकर मंगलवार को भी तनाव बरकरार है। भीड़ ने एक एम्‍बुलेंस में तोड़फोड़ की। मौके पर फोर्स तैनात है। 

उधर घोसी से बीएसपी सांसद अतुल राय को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। गैंगस्टर के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अतुल राय को जमानत दे दी है। अतुल राय के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। अतुल राय ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से आज तक संसद नहीं जा सके हैं। 2019 में चुनाव के दौरान ही उनके ऊपर बलिया की छात्रा ने शारीरिक शोषण समेत कई आरोप लगाए थे। इसके बाद से वह फरार हो गए थे। चुनाव के दौरान गिरफ्तारी के डर से प्रचार के लिए भी नहीं आए थे। चुनाव जीतने के बाद अतुल राय ने सरेंडर कर दिया था। तभी से वह जेल में हैं।

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें 

1- पीडीए को त्रिवेणी पुष्प से होगी सालाना 81 लाख की कमाई, 30 साल के लिए परमार्थ निकेतन को लीज पर दिया

निर्माण के बाद दो दशकों से उपेक्षा झेल रही त्रिवेणी पुष्प के अच्छे दिन आने वाले हैं। यमुना तट पर स्थित त्रिवेणी पुष्प को अब एक नया रूप दिया जाएगा। इस स्थल को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए ऋषिकेश की संस्था स्वामी शुकदेवानंद ट्रस्ट परमार्थ निकेतन को पट्टे पर दिया गया है। ये संस्था अगले 30 सालों तक इस स्थान की देखभाल करेगी। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

2- बसपा सांसद अतुल राय को हाईकोर्ट से जमानत, 2019 में लोकसभा जीते लेकिन संसद नहीं जा सके

छात्रा के आरोपों से क्लीन चिट मिलने के बाद बसपा सांसद अतुल राय को राहत मिल गई थी लेकिन गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने से जेल से बाहर नहीं आ सके थे। न्यायालय के फैसले के बाद उनके बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले मार्च में हाईकोर्ट ने अतुल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अतुल राय ने बसपा-सपा गठबंधन के तौर पर घोसी सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

3- राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव गिरफ्तार

पिछले विधानसभा चुनाव में राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी रहे और वर्तमान में पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव को मंगलवार सुबह प्रयागराज के डायमंड जुबली हॉस्टल से कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। गुलशन के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और डकैती के मामले में गैर जमानती वारंट जारी था। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

4-ब्राह्मणवाद की जड़ें गहरी, स्वामी के बयान पर फिर गरमाई सियासत

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल ने एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। उन्होंने कहा है कि ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी यही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। उन्होंने एक्स पर टिप्पणी लिखने के साथ ही एक वीडियो भी डाला है। इसमें कहा गया है कि सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी को हिंदू धर्म कहकर इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

5-CM योगी का राखी गिफ्ट, आज रात से रोडवेज और सिटी बसों में यात्रा फ्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की माताओं और बहनों को इस बार भी नि:शुल्क बस यात्रा का उपहार दिया है। उन्होंने प्रदेश भर में यूपी रोडवेज और सिटी बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं की यात्रा नि:शुल्क करने का आदेश दिया है। परिवहन निगम और नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में ट्वीट करके मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

6- घर पर असली जैसे छापते थे नोट,दुकान पर चल जाता था,हैरान कर देंगे खुलासे

लखनऊ में नकली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह से बरामद नकली नोट को देखकर पुलिस अधिकारी हैरान रह गए। स्टाम्प पेपर वाले कागज पर ये लोग प्रिन्टर से अपने घर पर ही हूबहू असली जैसे नोट छाप रहे थे। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डीसीपी ने एक सिपाही को पांच सौ का नकली नोट देकर दुकान से सामान लाने भेजा। दुकानदार ने नोट लेकर उसे अलटा-पलटा, फिर सामान दे दिया। बाद में पुलिस ने उससे नोट यह कहकर वापस लिया कि नकली है। इस पर वह सकपका गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7-छेड़खानी के विरोध पर दसवीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्‍या, स्‍कूल से घर लौट रहे थे भाई-बहन

यूपी के प्रयागराज के खीरी में सोमवार को स्कूल से अपनी चचेरी बहन के साथ लौट रहे 10वीं के एक छात्र का कॉलेज के दूसरे समुदाय के छात्रों से विवाद हो गया। छेड़खानी का विरोध करने पर उन लड़कों ने छात्र को पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। देर रात तक जाम लगा रहा। हंगामा बढ़ने पर पुलिस आयुक्त समेत कई अफसर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि मामला छात्रों के विवाद का है। वहीं छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपियों के साथ ग्राम प्रधान ने उसे पीटा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

8-ऐक्‍शन से कांपा अतीक का 'करीबी', CM योगी से लगाई गुहार; खुद को बताया माफिया का विरोधी

अतीक अहमद की हत्‍या के बाद भी उसके गैंग के खिलाफ एजेंसियों का अभियान लगातार जारी है। आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सूरज पाल की 4.3 करोड़ की अवैध संपत्तियां अटैच की है। उसे अतीक का करीबी बताया गया है। इस खुलासे के बाद सोमवार को प्रयागराज में खलबली मची रही। ऐक्‍शन से घबराया मुख्य आरोपी सूरज पाल ने खुद को अतीक अहमद का विरोधी होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

9-अशरफ की पत्‍नी जैनब हाईकोर्ट में आई और फोटो खिंचवाकर चलती बनी, पुलिस को पता ही नहीं चला

उमेश पाल हत्याकांड में फरार अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस के लिए वह चुनौती बन गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में वह किसके साथ फोटो खिंचवाने आई थी, यह भी पुलिस को पता नहीं चला है। जैनब के खिलाफ पुलिस सीआरपीसी की धारा 82 के तहत मुनादी की कार्रवाई कर चुकी है। अब उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई होगी। पुलिस इसके लिए कोर्ट से अनुमति मांगने वाली है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

10-नमाज के लिए बस रोकने पर कंडक्टर की चली गई थी नौकरी, ट्रेन के आगे कूदा

रामपुर के पास जनरथ बस रोककर नमाज पढ़ाने वाले संविदा परिचालक मोहित यादव ने संविदा समाप्ति से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उसने मैनपुरी में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सोमवार को बरेली के रोडवेज कर्मचारियों को जानकारी हुई तो इस बार सभी संगठनों में आक्रोश दौड़ गया। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने बैठक का निरस्त कर दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें