UP Top 10 News: अखिलेश के 65 सीटों के बंटवारे पर अजय राय का रिएक्शन, यूपी पुलिस में होंगे तबादले
यूपी के बरेली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अखिलेश यादव के 65 सीटों के बंटवारे वाले बयान पर रिएक्शन दिया। वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस में तबादले होने वाले हैं। दारोगा-सिपाही सब हटेंगे।

UP Top 10 News: यूपी के बरेली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। कहा केशव प्रसाद मौर्य पहले अपना घर देखें, कौशांबी जिले में उनका बेटा जमीनों पर कब्जा कर रहा है। अजय राय ने अखिलेश यादव से 65 सीटों के बंटवारे पर कहा कांग्रेस प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
वहीं दूसरी ओर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीजीपी मुख्यालय ने स्थानान्तरण की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत जिलों में तीन साल से तैनात पुलिस कर्मी हटाए जाएंगे। तीन साल की सेवा अवधि की कट आफ डेट 31 मई 2024 होगी। जिलों में तैनात इंस्पेक्टरों व सब इंस्पेक्टरों के समायोजन व स्थानान्तरण की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी करने को कहा गया है।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1-यूपी पुलिस में होने वाले हैं तबादले, एक जिले में तीन साल से तैनात दरोगा-सिपाही हटेंगे
गले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीजीपी मुख्यालय ने स्थानान्तरण की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत जिलों में तीन साल से तैनात पुलिस कर्मी हटाए जाएंगे। तीन साल की सेवा अवधि की कट आफ डेट 31 मई 2024 होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2-अखिलेश के 65 सीटों के बंटवारे पर अजय राय का रिएक्शन, जानें क्या बोले
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। कहा केशव प्रसाद मौर्य पहले अपना घर देखें, कौशांबी जिले में उनका बेटा जमीनों पर कब्जा कर रहा है। अजय राय ने अखिलेश यादव से 65 सीटों के बंटवारे पर कहा कांग्रेस प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3-वेस्ट यूपी में जाट आरक्षण की सियासी बिसात, ऐेसे तैयार हो रही राजनीति की नई पिच
लोकसभा चुनाव से पहले वेस्ट यूपी में जाट आरक्षण की सियासी बिसात बिछाने की कोशिश की गई। मेरठ में जाट आरक्षण को राजनीति की नई पिच तैयार की तैयार जा रही है। जाट समाज के नेताओं का रविवार को दो जगह शक्ति प्रदर्शन हुआ। एक मंच पर जाट महासभा पदाधिकारियों के साथ रालोद नेता, कार्यकर्ता पहुंचे। जाट आरक्षण की मांग की गई।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4-नशा छुड़ाने की कोशिश पर खूंखार हुआ इकलौता बेटा, मां को बांके से काटा
फतेहपुर में एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां नशा छुड़ाने की कोशिश में जुटे मां-बाप के साथ उनका इकलौता बेटा खूंखार हो गया। रविवार की रात में उसने बांका से काट कर मां की हत्या कर दी। पिता भी ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मरणासन्न कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह पिता को उसके चंगुल से छुड़ाया और बुरी तरह से लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5-सीट बंटवारे पर पहले कांग्रेस का रुख देखेंगे अखिलेश
यूपी में सीट बंटवारे का ऊंट किस करवट बैठेगा, यह काफी हद तक दूसरे कई राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से तय होगा। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी तय कर लेगी कि यूपी में सीट बंटवारे के वक्त कांग्रेस को क्षमता के हिसाब से सीट देने के बाद आगे कितना त्याग करना है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6-लखनऊ में बीजेपी विधायक के सरकारी आवास में कर्मचारी ने लगाई फांसी
लखनऊ में हजरतगंज के दारुलशफ़ा स्थित विधायक आवास में बीकेटी के भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट नंबर 804 में रविवार देर रात उनके मीडिया सेल के कर्मचारी ने फांसी लगा ली। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई और फंदे से शव उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। उसने एक परिचित को पहले फ़ोन कर कुछ देर में ख़ुदकुशी करने की बात कही थी। खुदकुशी की वजह साफ़ नहीं हो सकी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7-किसान सुसाइड केस में फरार BJP नेता समेत पांच पर 50-50 हजार का इनाम
कानपुर के चकेरी में किसान बाबू सिंह की खुदकुशी मामले में आरोपी भाजपा नेता डॉ. प्रियरंजन उर्फ आशू दिवाकर समेत पांच लोगों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की सात टीमें प्रयागराज, दिल्ली और लखनऊ समेत आसपास के जिलों में इनकी तलाश में डेरा डाले हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8-बीजेपी पार्षद की क्रूरता, व्यापारी को इतना पीटा कि आंख बाहर आ गई
कानपुर में भाजपा पार्षद की गाड़ी को साइड न देने पर शनिवार रात मेडिकल स्टोर संचालक की इतनी पिटाई की गई कि उनकी एक आंख बाहर आ गई। गंभीर हालत में परिजन व्यापारी को कांशीराम अस्पताल ले गए। यहां से उन्हें एंबुलेंस से एम्स, दिल्ली ले जाया गया। पुलिस ने भाजपा पार्षद के चालक व एक अन्य मित्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
9-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों से टोल वसूली का नया प्लान
अगर आप भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। केंद्र सरकार ने अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी तेज कर दी है। इस दिशा में सड़क परिवहन मंत्रालय पहले ही काम शुरू कर चुका है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10-सीट मांग नहीं दे रहे हैं...क्या अखिलेश के तेवर कांग्रेस के लिए संदेश
इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की कवायद चल रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे का आधार क्या हो इसे लेकर नेताओं और पार्टियों के अलग-अलग नजरिए सामने आ रहे हैं। यूपी में अखिलेश यादव लगातार बड़ा दिल दिखाने और त्याग की बात कर रहे हैं लेकिन अब कांग्रेसी हसरतों से समाजवादी पार्टी चौकन्नी हो गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी की अन्य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।
