ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी की 31,149 ग्राम पंचायतें हुईं हाईटेक, जोड़ा गया इन सुविधाओं से

यूपी की 31,149 ग्राम पंचायतें हुईं हाईटेक, जोड़ा गया इन सुविधाओं से

नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन के तहत राज्य के हर गांव को ब्रॉडबैंड से जोड़ने को लेकर योगी सरकार के तय किए गए लक्ष्य के तहत 31,149 ग्राम पंचायतों को आप्टीकल फाइबर से जोड़ दिया गया है। अब अगले 60 दिनों में...

यूपी की 31,149 ग्राम पंचायतें हुईं हाईटेक, जोड़ा गया इन सुविधाओं से
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 02 Mar 2021 08:39 AM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन के तहत राज्य के हर गांव को ब्रॉडबैंड से जोड़ने को लेकर योगी सरकार के तय किए गए लक्ष्य के तहत 31,149 ग्राम पंचायतों को आप्टीकल फाइबर से जोड़ दिया गया है। अब अगले 60 दिनों में 14,100 ग्राम पंचायतों को आप्टीकल फाइबर से जोड़ा जाएगा।

 राज्य के 75 जिलों की कुल 58,194 ग्राम पंचायतों को 31 दिसंबर 2022 तक जोड़ा जाना हैं। जिन 31,149 ग्राम पंचायतों को आप्टीकल फाइबर से जोड़ दिया गया हैं, वहां इंटरनेट के जरिये तमाम सरकारी कार्य होने लगे हैं। इसके साथ ही वहां जल्दी ही स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी। अभी इंटरनेट की खराब कनेक्‍टिवि‍टी की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब इस समस्या से 31,149 ग्राम पंचायतों के अधीन आने वाले स्कूलों के बच्चों को नहीं जूझना पड़ेगा। ब्रॉडबैंड इंटरनेट से चलने वाली सरकारी सेवाओं का लाभ आम लोगों को मिलने लगेगा। स्कूलों में आन लाइन पढ़ाई से लेकर सरकार की तमाम सर्विस लोगों को मिल पाएंगी।

केंद्र सरकार ने देश के हर गांव को तेज़ स्पीड वाली ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ने का फैसला किया था। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्रामीण भारत में बड़े पैमाने पर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने संबंधी  राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन की शुरुआत की दो वर्ष पूर्व की गई। जिसके तहत राज्य के 75 जिलों की कुल 58,194 ग्राम पंचायतों को आप्टीकल फाइबर से  31 दिसंबर 2022 तक जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया। तीन चरणों में इस लक्ष्य को पूरा करना था।  

राज्य स्तरीय ब्रॉडबैंड समिति की देखरेख में पहले चरण में यूपी ईस्ट की 17,903 ग्राम पंचायतों और यूपी वेस्ट की 10,481 ग्राम पंचायतों को बीती 31 दिसंबर तक आप्टीकल फाइबर से जोड़ा दिया गया। अब दूसरे चरण यूपी ईस्ट की 17,032 और यूपी वेस्ट की 2195 ग्राम पंचायतों को इसी 31 मार्च तक जोड़े जाने का लक्ष्य तय हुआ है।  जिसे अब 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा। इसके बाद तीसरा चरण शुरू होगा। 

आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अफसरों के अनुसार अगले 60 दिनों में दूसरे चरण के तय लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा, यानि की राज्य की 45,416 ग्राम पंचायतों (ब्लाक मुख्यालय सहित) तक आप्टीकल फाइबर पहुंचकर ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद शेष बची ग्राम पंचायतों तक आप्टीकल फाइबर पहुंचाने की कार्यवाही शुरु की जायेगी। कुल मिलाकर वर्ष 2022 के अंत तक राज्य की सभी 58,194 ग्राम पंचायतों तक आप्टीकल फाइबर पहुंच जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें