ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी : रिक्शा, टैक्पो, बस चालक, रेहड़ी व पटरी दुकानदारों का कल से विशेष टीकाकरण

यूपी : रिक्शा, टैक्पो, बस चालक, रेहड़ी व पटरी दुकानदारों का कल से विशेष टीकाकरण

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार से जनता के अधिकाधिक सम्पर्क में आने वाले लोग जैसे रिक्शा, टैम्पो, व बस चालक तथा कंडक्टर, रेहड़ी, पटरी दुकान व फल-सब्जी विक्रेताओं का विशेष...

यूपी : रिक्शा, टैक्पो, बस चालक, रेहड़ी व पटरी दुकानदारों का कल से विशेष टीकाकरण
विशेष संवाददाता, लखनऊSun, 13 Jun 2021 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार से जनता के अधिकाधिक सम्पर्क में आने वाले लोग जैसे रिक्शा, टैम्पो, व बस चालक तथा कंडक्टर, रेहड़ी, पटरी दुकान व फल-सब्जी विक्रेताओं का विशेष टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। 

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभिभावक स्पेशल एवं महिला स्पेशल टीकाकरण पहले से चल रहा है। अभिभावक स्पेशल टीकाकरण में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अपना टीकाकरण करवाने के साथ-साथ ग्रामीणों का टीकाकरण कराने में भी सहयोग करें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें