Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up school timing changed high court order to take decision on earned leave of teachers in 3 months

UP School Timing: यूपी में स्कूलों की टाइमिंग बदली, शिक्षकों के अर्जित अवकाश हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

UP School Timing: उतर प्रदेश के परिषदीय और मान्यता प्राप्त आठवीं तक के विद्यालय सोमवार से सुबह 9 से 3 बजे तक खुलेंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, प्रयागराजSun, 11 Feb 2024 12:30 AM
share Share

UP School Timing: उतर प्रदेश के परिषदीय और मान्यता प्राप्त आठवीं तक के विद्यालय सोमवार से सुबह नौ से तीन बजे तक खुलेंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया। शीतलहर के कारण 23 जनवरी को जारी आदेश में सुबह दस से तीन बजे तक स्कूल खोलने का आदेश दिया था। गौरतलब है कि प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने छह फरवरी को ही स्कूलों का समय बदलकर सुबह नौ से तीन बजे तक कर दिया था। उधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के अर्जित अवकाश पर तीन महीने में निर्णय लेने का आदेश दिया है। 

बता दें कि प्रदेश में शीतलहर के चलते कई दिन तक कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखा गया था। मौसम कुछ ठीक होने पर जब ये स्कूल खोले गए तो उनका समय सुबह दस बजे से लेकर तीन बजे तक रखा गया। इधर पिछले एक हफ्ते से मौसम कुछ और बेहतर हुआ है। सुबह और समय से धूप निकल रही है। मौसम को देखते हुए अब स्‍कूलों के समय में बदलाव किया गया है। हालांकि मौसम विज्ञानियों ने 12  फरवरी से 15 फरवरी तक बदली-बारिश की 
सम्‍भावना जताई है।  

शिक्षकों की छुट्टी पर निर्णय लें हाईकोर्ट
उधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को शिक्षकों को अर्न लीव (अर्जित अवकाश) संबंधी प्रत्यावेदन पर 3 महीने में निर्णय लेने का आदेश दिया है। यह आदेश लखनऊ खण्डपीठ के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने याची उपेन्द्र मणि मिश्र और 5 अन्य की याचिका पर अधिवक्ता अमित मिश्रा को सुनकर दिया है।

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक काफी समय से अर्जित अवकाश की मांग कर रहे थे। याचियों के अधिवक्ता अमित मिश्रा ने बताया कि कोर्ट ने आदेश दिया है कि याचियों द्वारा दिए गए 29 अप्रैल 2023 के प्रत्यावेदन पर तीन महीने में विधि सम्मत निर्णय लिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें