यूपी : मथुरा में दो लाख का इनामी बदमाश अमित बावरिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश में मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के पास सोमवार शाम एसटीएफ व मथुरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय दो लाख का इनामी...

offline
यूपी : मथुरा में दो लाख का इनामी बदमाश अमित बावरिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर
Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम , मथुरा
Tue, 27 Oct 2020 6:22 AM

उत्तर प्रदेश में मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के पास सोमवार शाम एसटीएफ व मथुरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय दो लाख का इनामी अमित बावरिया ढेर कर दिया गया। एसटीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके से अर्टिगा कार के अलावा इंग्लिश पिस्टल, तमंचा, कारतूस आधार कार्ड आदि बरामद किये हैं।

नोएडा एसटीएफ टीम शातिर इनामियों की तलाश में थी, तभी जानकारी मिली कि एक्सप्रेस वे पर कील लगा पट्टा डालकर गाड़ी पंचर कर लूट करने वाला गिरोह एक्सप्रेस वे के नौहझील क्षेत्र में है। इस पर एसटीएफ ने नौहझील पुलिस के साथ सर्विस रोड पर सक्रिय हो गई। गांव पारसौली के समीप बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस को देखते ही अर्टिगा कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस व एसटीएफ ने बचाव व बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश व दो पुलिस कर्मियों के गोली लग गयी। शातिर के तीन साथी जंगल की ओर भाग गये।

गोली लगने से घायल बदमाश व पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील लेकर आई। हालत चिंताजनक होने पर बदमाश को वहां से मथुरा रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि बदमाश की शिनाख्त अमित बावरिया, निवासी मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी देहात श्रीशचंद्र, सीओ मांट धर्मेन्द्र कुमार चौहान मौके पर पहुंच गए। मौके पर फोरेंसिंक टीम ने जांच के लिये सैंपल इकट्ठा किये। पुलिस ने मौके से अर्टिगा कार, एक इंग्लिश पिस्टल,दो तमंचा,आधार कार्ड आदि बरामद कर कब्जे में ले लिये हैं।

एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में शातिर बदमाश अमित बावरिया के अलावा दो एसटीएफ के जवान भी घायल हुए हैं। मृत बदमाश पर मथुरा पुलिस की ओर से एक लाख व अलीगढ़ व पलवल पुलिस की ओर से 50-50 हजार का इनाम था।

जनवरी में एक्सप्रेस वे पर कील लगा पट्टा डाल की थी लूट
मुठभेड में मारे गए दो लाख के इनामी अमित बावरिया पर नौहझील थाने में लूट के दो मुकदमे हैं। बताते चलें कि जनवरी 2020 में यमुना एक्सप्रेस वे पर थाना नौहझील क्षेत्र की सीमा में बावरिया गिरोह ने एक ही रात में तीन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। शातिर गिरोह के बदमाश कीलनुमा पट्टा रोड पर डाल देते थे। जैसे ही उससे होकर गाड़ी निकलती पहिया पंचर हो जाता था। तभी यह गाडी सवारों से लूटपाट कर लेते थे। इस घटना में जिले के एक आला अधिकारी भी बाल बाल बचे थे। मगर पुलिस ने उस वक्त भी आला अधिकारी के साथ हुई किसी भी घटना को छुपाया था। बताया जाता है कि उक्त अधिकारी के साथ पुलिस तभी से इसकी तलाश में थी। इन पर मथुरा पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

शातिर के लगी कई गोलियां
मेडिकल ऑफिसर नौहझील डॉ. कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि पुलिस द्वारा लाए गए घायल अमित उर्फ अनिल की स्थिति बेहद गंभीर थी। उसके कई गोलियां लगी हैं। दो गोलियां उसके सीने में लगी थीं।

आधार कार्ड से हुई शिनाख्त
पुलिस मुठभेड़ में मारे गये बदमाश से पुलिस को मिले आधार कार्ड से बदमाश की शिनाख्त हुई। उसकी पहचान अनिल उर्फ अमित उर्फ जूथरा पुत्र रमेश निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद के रूप में हुई है।

10 माह से तलाश कर रही थी पुलिस
पिछले 10 माह से नौहझील पुलिस को इस दुर्दांत अपराधी अमित बावरिया की तलाश थी। बताते चलें कि थाना नौहझील क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर 23/24जनवरी 2020 को बावरिया गिरोह ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उस दिन इस गिरोह ने लगातार लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था। कानपुर निवासी व्यापारी प्रतीक शुक्ला पुत्र विजय किशोर के साथ 80 हजार रुपए की लूट की थी। उसके करीब 2 घंटे बाद आगरा सदर बाजार निवासी विक्रम गुप्ता के साथ 8 हजार की लूट की थी। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए थे। सूरज की किरण निकलने से पहले ही आईजी सतीश ए गणेश नौहझील थाना क्षेत्र के जंगलों की खाक छान रहे थे। तब पुलिस को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी।

एक बदमाश 3 माह पूर्व मारा जा चुका
लूट की इस घटना के तुरंत बाद विनोद कुमार यादव को आगरा से एसएचओ नौहझील बनाकर भेजा गया था। एसएचओ विनोद यादव ने कड़ी मशक्कत के बाद यह तो पता लगा लिया कि इस लूट की घटना को किसने अंजाम दिया है। पुलिस ने इन दोनों मुकदमों में छह लोगों को नामजद किया था, जिसमें करीब 3 माह पूर्व बबलू उर्फ गंजा अलीगढ़ जनपद के टप्पल थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा जा चुका है। वहीं दूसरे आरोपी रामू पुत्र रामपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीसरा आरोपी दीनू उर्फ कमाल फरीदाबाद जेल में है जहां पुलिस द्वारा बी वारंट भेज दिया गया है। सोमवार को पुलिस की आंख के लिए किरकिरी बना अनिल उर्फ अमित बाबरिया मुठभेड़ में मारा गया। अभी भी इन दोनों घटनाओं में वांछित चल रहे दो लुटेरों की भी पुलिस को तलाश है। जिनमें एक लुटेरा फरीदाबाद और दूसरा रेवाड़ी जनपद का रहने वाला है।

पलवल में केएमपी पर किया था बालक से कुकर्म
अनिल ने ही अपने साथियों के साथ केएमपी रोड पलवल पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट की और एक 14 वर्षीय बालक के साथ मिलकर कुकर्म किया।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Mathura Crook Encounter In Mathura Police Encounter In Mathura Uttar Pradesh
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें