ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Rampur Bypoll Result: रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी ने दर्ज की जीत, सपा के असीम रजा को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

UP Rampur Bypoll Result: रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी ने दर्ज की जीत, सपा के असीम रजा को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

UP Rampur Bypoll Result: रामपुर लोकसभा उप-चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्या ने सपा के उम्मीदवार असीम रजा को हराकर जीत दर्ज की है। सपा के असीम रजा बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी से 42 हजार वोटों से हारे

UP Rampur Bypoll Result: रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी ने दर्ज की जीत, सपा के असीम रजा को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
Srishti Kunjलाइव हिन्दुस्तान,रामपुर लखनऊSun, 26 Jun 2022 02:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूपी की रामपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने जीत दर्ज की है। घनश्याम लोधी ने 42 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। रविवार सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से आए रुझानों में कभी सपा आगे तो कभी बीजेपी आगे रही। दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे को कड़ी चक्कर दी। बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने सपा के असीम रजा को कड़ी टक्कर दी। दोनों के बीच शुरुआती 10 राउंड की काउंटिंग में आगे-पीछे होने का खेल चलता रहा।

वहीं 19 राउंड पूरे होने तक भाजपा 20 हजार वोटों से आगे निकल गई थी। इससे पहले ही मायावती और कांग्रेस ये घोषणा कर चुके थे कि यहां से कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। प्रमुख विपक्षी दलों के रास्ते से हटने के साथ, रामपुर में भाजपा और सपा के बीच दोतरफा लड़ाई रही।

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में राज्य विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आजम खान के रामपुर से सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद रामपुर लोकसभा क्षेत्र खाली हो गया था। आजम खान, जो सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं, रामपुर निर्वाचन क्षेत्र से 10 बार चुने गए हैं। इस बार रामपुर का मतदान प्रतिशत बेहद कम था। कुल 41.39 प्रतिशत वोट पड़े।

इसके साथ आजमगढ़ में भी मतदान हुए थे। ऐसे राज्य में जहां जाति-समीकरण उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, भाजपा ने ओबीसी समुदाय के दोनों उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है क्योंकि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में ज्यादातर यादवों, जाटों और मुसलमानों का वर्चस्व है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें