Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Rain Weather Update 4 August 3 Days Heavy to Heavy Rainfall Uttar Pradesh Delhi MP Rajasthan IMD Weather Forecast Barish

UP Rain: हो जाएं सावधान! यूपी में इन तीन दिनों तक होगी बहुत भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों का भी हाल

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 5-6 अगस्त को भारी बरसात होने वाली है।

UP Rain: हो जाएं सावधान! यूपी में इन तीन दिनों तक होगी बहुत भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों का भी हाल
Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Aug 2024 04:14 PM
share Share

UP Rain, Weather Update: उत्तर भारत समेत देशभर के कई राज्यों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। मॉनसून के दूसरे फेज में भारी बारिश का भी पूर्वानुमान जताया गया है। यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी से बहुत भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी में 4-6 अगस्त तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर गहरा दबाव और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे दक्षिण पाकिस्तान पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश होने वाली है।

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश में 4-6 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बरसात होगी, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी 4-6 अगस्त के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश कुछ इलाकों में होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 5-6 अगस्त को भारी बरसात होने वाली है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग का अलर्ट है कि चार और पांच अगस्त को पश्चिमी यूपी में भारी बरसात होगी, जबकि चार अगस्त को साउथवेस्ट यूपी में भारी बारिश की संभावना है।

राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भी चार अगस्त को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि पांच अगस्त को भारी बारिश जारी रहेगी। पश्चिमी राजस्थान में चार से छह अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य राज्यों की बात करें तो गुजरात में भी चार और पांच अगस्त को कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, छह अगस्त को भी बारिश जारी रहने वाली है। सौराष्ट्र और कच्छ में चार और पांच अगस्त को भारी बारिश रहने वाली है। मध्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां भी 4-6 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी, जबकि पांच अगस्त को ज्यादातर इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण और गोवा के लिए भी मौसम विभाग ने कहा है कि यहां चार से छह अगस्त के दौरान भारी बारिश और चार अगस्त को कई इलाकों में बहुत भारी बारिश होने वाली है। विदर्भ में चार अगस्त को कुछ इलाकों में तेज बारिश दर्ज की जाएगी।

इसके अलावा, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, साउथ गुजरात, उत्तरी कोंकण, गोवा में फ्लैश फ्लड का मध्यम रिस्क बना हुआ है। वहीं, उत्तर प्रदेश में अगले 12 घंटे तक दक्षिणी इलाकों में तेज हवाएं जिनकी स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, उसकी भी चलने की संभावनाएं हैं। वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पांच अगस्त को 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें