Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Rain Weather Update 3 August Lucknow Kanpur Baghpat Barabanki Ayodhya Heavy Rain Forecast

UP Rain: आ गया मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

UP Rain: उत्तर प्रदेश समेत देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के लिए मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

UP Rain: आ गया मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 Aug 2024 05:36 PM
share Share

UP Rains: देशभर में भारी बारिश हो रही है। मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है और कई राज्यों में झूमकर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी में दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगह भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, साउथईस्ट उत्तर प्रदेश में भी तीन और चार अगस्त को बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने कहा कि तीन अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम तो कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, चार अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि दक्षिणी उत्तर प्रदेश के इलाकों में तीन अगस्त को तेज हवाएं भी चल रही हैं, जिनकी स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के ज्यादातर जिलों में आने वाले एक हफ्ते तक बारिश जारी रहेगी। कहीं तेज बारिश होगी तो कहीं मध्यम। बलिया, बहराइच, आगरा, बाराबंकी, भदोही, बस्ती, बरेली, बागपत, अयोध्या, लखनऊ, हरदोई समेत ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

बारिश से संबंधित घटनाओं में सात लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में हाल के घंटों के दौरान बारिश संबंधी घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राहत आयुक्त कार्यालय के बयान के अनुसार राज्य के 75 में से पांच जिले बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर और बहराइच बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां राहत तथा बचाव कार्य जारी है। बयान के अनुसार एटा जिले में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रयागराज, प्रतापगढ़ और चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। इसने बताया कि ये मौतें आकाशीय बिजली गिरने, डूबने और सांप के काटने से संबंधित हैं। राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार मौतें बृहस्पतिवार से शुक्रवार शाम छह बजे के बीच 24 घंटे की अवधि में दर्ज की गईं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें