ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअतीक अहमद के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, 123 करोड़ की प्रॉपर्टी आज होगी कुर्क

अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, 123 करोड़ की प्रॉपर्टी आज होगी कुर्क

पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज पुलिस अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। अतीक अहमद की झूंसी में 123 करोड़ कीमत की दो संपत्ति बुधवार को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क की जाएगी।

अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, 123 करोड़ की प्रॉपर्टी आज होगी कुर्क
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 23 Nov 2022 06:07 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज पुलिस अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। अतीक अहमद की झूंसी में 123 करोड़ कीमत की दो संपत्ति बुधवार को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क की जाएगी। मंगलवार को जिलाधिकारी ने इसे कुर्क करने की अनुमति दे दी। इसके बाद पुलिस कुर्की की तैयारी में जुट गई। 

आईएएस 227 गैंग के सरगना अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस छानबीन कर रही थी। यह भी पता लगा रही थी कि अतीक ने अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन भाई अशरफ के अलावा परिवार के किन सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम से प्रॉपर्टी बनाई। इस बीच पुलिस को पता चला कि अतीक ने अपने पिता हाजी फिरोज और उनके भाइयों के नाम से अरबों की प्रॉपर्टी बनाई है। पुलिस ने राजस्व विभाग से इसका सत्यापन कराया। हवेलिया झूंसी में अतीक अहमद ने अपने पिता हाजी फिरोज, हाजी फिरोज के भाई उस्मान अहमद व अफरोज अहमद के नाम से प्रॉपर्टी मिल गई। इनकी अनुमानित कीमत 123 करोड़ रुपये है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने इस प्रॉपर्टी को कुर्क करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी थी। जिलाधिकारी ने दोनों प्रॉपर्टी को कुर्क करने की अनुमति दे दी। इसके अलावा अतीक के पुश्तैनी जमीन के पास वाली छह करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क करने की अनुमति नहीं मिली है। 

UP के चूहे बने नशेड़ी, थानों में रखा 581 किलो गांजा खा गए, पुलिस ने निपटने में खड़े किए हाथ

झूंसी में इन संपत्तियों की होगी कुर्की-123 करोड़ 28 लाख
प्रॉपर्टी-1.8260 हेक्टेयर-हाजी फिरोज और उनके भाई उस्मान व अफरोज के नाम-कीमत-76 करोड़ 16 लाख
प्रॉपर्टी-1.1300 हेक्टेयर-उसमान -कीमत 47 करोड़ 12 लाख 40हजार 

अतीक गैंग की 100 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी कुर्की की तैयारी
आईएएस 227 गैंग का सरगना अतीक अहमद और उसके एक दर्जन करीबियों के खिलाफ  पुलिस गैंगस्टर में  100 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी कुर्की की तैयारी में है। झूंसी के अलावा 100 से अधिक की प्रॉपर्टी का शहर में पता चला है। पीडीए और राजस्व टीम से उसका सत्यापन कराया जा रहा है। इसके बाद जल्द ही उसे भी गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया जाएगा। 

14 अगस्त 2018 को पीडीए ने पुलिस के साथ मिलकर अतीक अहमद की अलीना सिटी और अहमद सिटी समेत करीब 20 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया था। अलीना सिटी फेज वन, अलीना सिटी फेज दो, अहमद सिटी, साईं विहार कॉलोनी, कश्यप सिटी, सैदपुर ग्राम आवास योजना, सैदपुर आवास योजना, असद सिटी, लखनपुर आवास योजना के साथ बिना नाम की कई अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। लेकिन पुलिस ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया था। अब पुलिस उन सभी प्रॉपर्टी के बारे में राजस्व टीम से जानकारी मांगी है। अगर वह प्रॉपर्टी इन माफियाओं की हुई तो उसे भी गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया जाएगा7 इसके अलावा अतीक के गुर्गों की जितने इमारते पीडीए ने गिराई है, उस जमीन को भी गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया जाएगा। 

दिल्ली और नोएडा में 10-10 करोड़ का बंगला
अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस ने प्रयागराज, कौशाम्बी और लखनऊ में अभियान चलाकर गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति कुर्क किया था। लखनऊ में दो मकान की कुर्की हो चुकी है। अब पता चला है कि अतीक ने नोएडा और दिल्ली में भी आलीशन बंगला खरीदा था। पुलिस गोपनीय तरीके से उस दोनों बंगलों का सत्यापन करा रही है। जल्द ही उन्हें भी गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया जाएगा। 

अतीक गैंग पर हुई कुछ प्रमुख कार्रवाई
-अतीक और अशरफ की पुश्तैनी मकान को पीडीए ने जमींदोज कर दिया 
-नवाब यूसुफ  रोड पर स्थित अवैध व्यावसायिक निर्माण को ढहाया
-हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के पास स्थित व्यावसायिक भवन पर चला बुलडोजर
-लूकरगंज स्थित 14800 वर्ग जमीन को अतीक के कब्जे से मुक्त कराया
-अतीक के करीबी अब्बास के सिविल लाइंस स्थित मैक टॉवर पर कार्रवाई
-झूंसी में 11 हजार वर्ग गज जमीन पर बने अतीक के कोल्ड स्टोरेज को गिराया
-अशरफ  के कौशाम्बी के हटवा निवासी साले जैद का दो मंजिला भवन ढहाया
-अतीक के चकिया स्थित कार्यालय का अवैध भाग पर चला बुलडोजर
-चकिया स्थित दो मंजिला भवन को कराया जमीदोंज
-कम्मो और जाबिर के कैंट स्थित मकान का ध्वस्तीकरण
-अतीक के शूटर तोता के मकान पर कार्रवाई
-करेली में 10 करोड़ मूल्य की 18 जमीनें कुर्क
-अतीक के शूटर आबिद के बम्हरौली स्थित आलीशान मकान को गिराया
-धूमनगंज में माफिया के करीबी अकबर का मकान ढहाया गया
-बम्हरौली चौकी के पास गुर्गे मुस्लिम व अकबर के फार्म हाउस ध्वस्त 
-धूमनगंज के उमरी में आशिक उर्फ मल्ली के मकान पर चला बुलडोजर
-पिपरी के बजहा में अतीक गैंग के सक्रिय सदस्य वदूद के मकान का ध्वस्तीकरण
-धूमनगंज के कई गांवों में लगभग 150 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई
-गुर्गे खालिद जफर की 20 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर
-अलीना सिटीए अहमद सिटी समेत तमाम अवैध टाउनशिप पर कार्रवाई
-अतीक के लखनऊ स्थित आलीशान बंगले की कुर्की

अतीक गैंग पर अब तक की कार्रवाई
पीडीए- 7अरब 51 करोड़ 
गैंगस्टर एक्ट-2 अरब 80 करोड़
कुल कार्रवाई-10 अरब 31 करोड़ 57 लाख

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें