Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj horror killing Man with his Brother killed daughter fearing she will run before marriage

हॉरर किलिंग: पहले की बेटी की शादी तय, फिर इस डर से पिता और ताऊ ने उतारा मौत के घाट

प्रयागराज में प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपने भाई के संग मिलकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। बिटिया का गला घोंटने के बाद लड़की का सिर पत्थर से कूंच डाला और शव फेंक दिया। मोबाइल से शव की पहचान हुई।

हॉरर किलिंग: पहले की बेटी की शादी तय, फिर इस डर से पिता और ताऊ ने उतारा मौत के घाट
Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजMon, 6 May 2024 06:02 AM
हमें फॉलो करें

प्रयागराज में प्रेम प्रसंग से नाराज एक पिता ने अपनी बेटी को  बहलाफुसलाकर  गांव से 40 किलोमीटर दूर लालापुर इलाके में ले जाकर दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद अपने भाई के साथ बिटिया के सिर को पत्थर से कूंच डाला। मोबाइल की मदद से उसकी पहचान कर लालापुर पुलिस ने आरोपी पिता और ताऊ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी है।

लालपुर थाना क्षेत्र के ओटघी  गिधार गांव की पहाड़ी पर रविवार सुबह कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र निवासी मूलचंद की बेटी माया देवी का शव मिला था। लालपुर थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच की। छानबीन में पुलिस को एक मोबाइल मिला। मोबाइल को ऑन करते ही उस नम्बर पर माया देवी के प्रेमी ज्ञानचंद सरोज का फ़ोन आया। माया देवी और ज्ञानचंद सरोज एक दूसरे से प्रेम करते थे और भाग कर शादी करने वाले थे। इस प्रेम प्रसंग को माया देवी के परिवार वाले स्वीकार नहीं दे रहे थे। 

मूलचंद ने अपनी बेटी माया की शादी भी तय कर दिया था। अब उसे डर था की शादी के दौरान उनकी बेटी भाग जाएगी। पुलिस की माने तो मूलचंद अपने बड़े भाई हरिशचंद्र सरोज के साथ बीते शनिवार को माया देवी को लेकर लालपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी पर पहुंचा। दोनों भाइयों ने मिलकर माया देवी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर पत्थर से सर कूंच दिया। हरिशचंद्र और मूलचंद को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने माया देवी के प्रेमी ज्ञानचंद सरोज की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें