प्रयागराज में सरिया घोंपकर पार्षद के भाई की हत्या, परिवार ने कहा- किसी से रंजिश नहीं
प्रयागराज में सरिया घोंपकर पार्षद के भाई की हत्या कर दी गई। परिवार ने कहा कि किसी से कोई रंजिश नहीं थी। ऐसे में पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में उलझी है। परिवार को शव कमरे पर मिला।
प्रयागराज में फाफामऊ के गद्दोपुर में रविवार देर रात बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पार्षद सुरेंद्र यादव के चचेरे भाई 25 वर्षीय शिव प्रसाद उर्फ नंचू की गर्दन में सरिया घोंपकर हत्या कर दी गई। मोरहूं निवासी सरजू प्रसाद खेती करते हैं। उनके तीन बेटों में सबसे छोटा शिव प्रसाद बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गद्दोपुर में रिश्तेदार मुकेश के नवनिर्मित मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। रविवार रात शिव प्रसाद को मोरहूं अपने घर जाना था।
देररात तक वह घर नहीं पहुंचा तो भाई राम प्रसाद और भतीजे आजाद ने फोन किया। कॉल रिसीव नहीं हुई तो दोनों बाइक से उसके कमरे पर पहुंचे। गेट खोलते ही बरामदे में शिव प्रसाद का खून से लथपथ शव पड़ा था। उसकी गर्दन पर गंभीर जख्म था। गर्दन में सरिया जैसी नुकीली औजार घोंपा गया था। आसपास खून फैला हुआ था। यह देखकर भाई और भतीजे बिलख पड़े। सूचना पर फाफामऊ पुलिस पहुंची। खबर पाकर डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती भी मौके पर पहुंच गए। शिव प्रसाद की हत्या क्यों की गई, इस बारे में अभी घरवाले कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं।
पुलिस घरवालों से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुटी है। शिव प्रसाद शांतिपुरम के पार्षद सुरेंद्र यादव का चचेरा भाई था। जांच के दौरान पुलिस को मकान की छत से खून से सनी सरिया बरामद हुई है। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि सरिया घोंपकर हत्या की है। छत से सरिया बरामद भी हुई है। मकान की जांच में तमंचा और कारतूस भी मिला है। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। जांच की जा रही है।
किसी से रंजिश नहीं तो किसने की हत्या!
बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पार्षद सुरेंद्र यादव के चचेरे भाई 25 वर्षीय शिव प्रसाद उर्फ नंचू की गर्दन में सरिया घोंपकर हत्या कर दी गई। शिवप्रसाद की हत्या की वजह कई घंटे बाद भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। घरवाले भी पूछताछ में कुछ नहीं बता पाए और किसी से रंजिश की बात से इनकार किया है। पुलिस आशनाई के विवाद के अन्य पहलुओं को खंगाल रही है।
विवाद की बात सामने न आने पर मोरहूं निवासी शिवप्रसाद के मोबाइल की कॉल डिटेल की कातिलों तक पहुंचाने में अहम भूमिका रहेगी। वहीं, घर में सबसे छोटा होने की वजह से पिता और भाइयों का काफी दुलारा था। पिता और भाई भले खेती करते थे। लेकिन, उसे सरकारी नौकरी की तैयारी कराना चाहते थे। इसी वजह से वह रिश्तेदार के घर में अकेले रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। घरवाले उसकी शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे। रविवार रात उसकी मौत की खबर मिली तो कोहराम मच गया। पुलिस घरवालों से पूछताछ के बाद आसपास के लोगों से बात कर रही है। साथ ही यह पता लगा रही है कि उसका किसके साथ ज्यादा उठना बैठना था। ऐसे लोगो से पूछताछ में पुलिस को कुछ सुराग मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।