Hindi NewsUP NewsUP Prayagraj Allahabad High Court Verdict order says 7 vows of Saptapadi important for legal Hindu marriage as per rituals
हिंदू विवाह में सप्तपदि के 7 वचन नहीं तो शादी वैध नहीं, रीति रिवाजों का पालन जरूरी: इलाहाबाद हाईकोर्ट

हिंदू विवाह में सप्तपदि के 7 वचन नहीं तो शादी वैध नहीं, रीति रिवाजों का पालन जरूरी: इलाहाबाद हाईकोर्ट

संक्षेप: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक फैसला सुनाते हुए कहा कि वैध विवाह के लिए रीति रिवाजों का पालन जरूरी है। हिंदू विवाह तभी वैध है जब उसमें सप्तपदि के 7 वचन हो। कोर्ट ने विवाह में सप्तपदि जरूरी बताया।

Wed, 4 Oct 2023 09:47 AMSrishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराज
share Share
Follow Us on

यूपी में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि सभी रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुए विवाह समारोह को ही कानून की नजर में वैध विवाह माना जा सकता है। यदि ऐसा नहीं है तो कानून की नजर में ऐसा विवाह वैध विवाह नहीं माना जाएगा। कोर्ट ने कहा कि हिंदू विवाह में वैधता स्थापित करने के लिए सप्तपदी अनिवार्य तत्व है। यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने वाराणसी की स्मृति सिंह उर्फ मौसमी सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने याची के खिलाफ दर्ज परिवाद और उस पर अधीनस्थ अदालत से जारी सम्मन आदेश रद्द कर दिया है।

याची के विरुद्ध उसके पति और ससुरालवालों ने बिना तलाक दिए दूसरा विवाह करने का आरोप लगाते हुए वाराणसी जिला अदालत में परिवाद दाखिल किया था। जिस पर अदालत ने याची को सम्मन जारी कर तलब किया था। इस परिवाद और सम्मन को याचिका में चुनौती दी गई थी। याची का कहना था कि उसका विवाह पांच जून 2017 को सत्यम सिंह के साथ हुआ था। लेकिन ये शादी नहीं चल पाई। विवादों के बाद केस दर्ज किया गया। वादी ने पति और ससुरालजनों के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का केस किया था। 

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शिकायत में कहा गया था कि ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाला है। केस के बाद पुलिस ने पति व ससुराल वालों के खिलाफ अदालत में चार्ज शीट दाखिल की। वहीं आरोपी पक्ष ने शिकायती पत्र देकर कहा कि याची ने पहले पति से तलाक लिए बिना दूसरी शादी की थी। इस शिकायत को सीओ सदर मिर्जापुर ने जांच के बाद झूठा बताया। याची के पति ने जिला न्यायालय वाराणसी में परिवाद दाखिल किया। हालांकि इस मामले में कोई सबूत नहीं मिल पाए। एक फोटो दी गई जिसमें लड़की का चेहरा साफ नहीं दिख रहा। वहीं शादी में सप्तपदी के भी सबूत नहीं दिए गए।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |