Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

पुलिस खदेड़ रही, क्रिमिनल भाग नहीं रहा; यूपी पुलिस के 'तमंचा कांड' के वीडियो वायरल हो गए हैं

देश भर में 1 जुलाई से लागू भारतीय न्याय संहिता में रेड, तलाशी और जब्ती के दौरान वीडियोग्राफी को जरूरी बनाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के तमंचा बरामद करने के कुछ वीडियो वायरल हो गए हैं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ
Tue, 9 Jul 2024, 10:18:PM
अगला लेख

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें नाटकीय तरीके से पुलिस टीम हथियार लेकर जा रहे लोगों को पीछे से खदेड़कर रोकती है और फिर तलाशी में उनके पास से तमंचा मिल जाता है। सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर तो लोग यूपी पुलिस के इन वीडियो को बहुत ही घटिया स्क्रिप्ट पर रिकॉर्ड किया गया शूट बता रहे हैं जिसमें ना पुलिस एक्शन की गंभीरता है और ना ही वर्दी के खौफ की। समाचार लिखे जाने तक दो वायरल वीडियो नजर में आए हैं। बताते चलें कि 1 जुलाई से देश भर में लागू हुई भारतीय न्याय संहिता ने छापा, तलाशी और गिरफ्तारी वगैरह के दौरान पुलिस टीम का वीडियो बनाना जरूरी कर दिया है।

एक वायरल वीडियो में दिखता है कि एक सुनसान रास्ते पर एक लड़का बहुत ही आराम से अपने दोनों हाथों को पीछे मोड़कर सीधा चल रहा है और पीछे से पुलिस की गाड़ी के अंदर से कोई वीडियो बना रहा है। फिर पुलिस वाले उसे रोकते हैं और रोककर तलाशी लेते हैं तो उसकी पैंट की जेब से एक तमंचा मिलता है। दूसरे वीडियो में एक अधेड़ उम्र के जा रहे आदमी के पीछे से आकर पुलिस उसकी तलाशी लेती है और उसकी कमर में एक तमंचा मिलता है। ना पुलिस वाले तनाव में हैं, ना पकड़ा गया आदमी हड़बड़ी में दिखता है या भागने की कोशिश करता है। इतनी प्यार भरी तलाशी और गिरफ्तारी के वीडियो रिलीज कर यूपी पुलिस ने सोशल मीडियो पर लोगों को टीका-टिप्पणी करने का मौका दे दिया है।

महिला प्रिंसिपल और प्रबंधक स्कूल के ऑफिस में ही मनाने लगे रंगरेलियां, VIDEO वायरल

पुनीत सिंह नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा है कि यूपी पुलिस एक्टिंग में एकदम फेल है। विवेक त्रिपाठी नाम के दूसरे यूजर लिखते हैं- "सुबह-सुबह व्हाट्सएप पर यूपी पुलिस का ये साहसिक वीडियो मिला। कैसे जान हथेली पर लेकर बदमाश पकड़ा। न कोई भागमभाग, न कहीं ठाएं-ठाएं। अब तो यकीन हो गया प्रदेश में कोई गुंडा बचेगा नहीं। बस इन साहसी पुलिसवालों का नाम और तैनाती का जिला पता लग जाए तो मिलकर बधाई दे दूं।"

ऐप पर पढ़ें
UP PoliceViral VideoUP Police Encounter
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन