Hindi NewsUP Newsup police encounter in rampur four cow smugglers arrested for killing a bull all four shot in leg

UP Police Encounter: रामपुर में एनकाउंटर, चार गो-तस्‍कर गिरफ्तार; चारों के पैर में लगी गोली

संक्षेप: यूपी के रामपुर में पुलिस एनकाउंटर हुआ है। यह कार्रवाई टांडा और स्वार कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से की। एनकाउंटर के दौरान चारों गो-तस्करों के पैर में गोली लगी है। वहीं एक दरोगा भी घायल हुए हैं।

Wed, 4 Oct 2023 02:51 PMAjay Singh हिंदुस्‍तान , रामपुर
share Share
Follow Us on
UP Police Encounter: रामपुर में एनकाउंटर, चार गो-तस्‍कर गिरफ्तार; चारों के पैर में लगी गोली

UP Police Encounter: यूपी के रामपुर में एक पशु को क्रूरतापूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाने के आरोपी चार गो-तस्‍करों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई टांडा और स्वार कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से की। एनकाउंटर के दौरान चारों गो-तस्करों के पैर में गोली लगी है। वहीं एक दरोगा भी घायल हुए हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार टांडा के इंचार्ज सुरेंद्र पचौरी को सूचना मिली कि दढ़ियाल से स्वार को जाने वाली रोड पर नदी और पेट्रोल पंप से आगे कच्चे रास्ते पर अंदर चलकर कुछ पशु तस्कर एक पशु को क्रूरतापूर्वक बांधकर उसका वध करने के लिए ले जाने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी टाण्डा टीम बनाकर बताए स्थान पर पहुंचे और वहां घेराबंदी कर दी। पुलिस के अनुसार उन्‍हें देखते ही पशु तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी।

इसमें दढि़याल के चौकी प्रभारी राकेश कुमार के बाएं हाथ की कोनी से थोड़ा ऊपर गोली लग गई। वहीं पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दो पशु तस्करों फहीम पुत्र सफी अहमद (निवासी पंजाब नगर थाना सिविल लाइन रामपुर) और सलीम पुत्र महबूब शाह (निवासी गददी खेड़ा थाना हरपाल नगर थाना मूंडा पांडे मुरादाबाद) के पैरों में गोली लग गई। इससे वह घायल हो गए। घायलों को टांडा स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।

मौके से फरार हुए दो पशु तस्‍कर
पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान दो अन्य पशु तस्कर मनन पुत्र इस्लाम (निवासी मोहल्ला इलाही सराय थाना कोतवाली, जिला संभल) और फरमान पुत्र यूसूफ (निवासी खग्गु सराय थाना नखासा संभल) फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। इसी बीच थाना प्रभारी स्वार कोमल सिंह को बाजपुर मार्ग पर मुंशीगंज के जंगलों में दो संदिग्‍ध लोग दिखाई दिए।

पुलिस के मुताबिक टोके जाने पर दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वे दोनों भी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए स्‍वार के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर पहुंचाया। 

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |