ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी चोर घायल, मुठभेड़ के बाद पकड़ी 6 बाइक

यूपी पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी चोर घायल, मुठभेड़ के बाद पकड़ी 6 बाइक

यूपी पुलिस एनकाउंटर में एक 25 हजार का इनामी चोर घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट किया और उसके कब्जे से 6 बाइक बरामद की। इसके अलावा स्कूटी, तमंचा और कारतूस भी बरामद की गईं।

यूपी पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी चोर घायल, मुठभेड़ के बाद पकड़ी 6 बाइक
Srishti Kunjलाइव हिन्दुस्तान,मथुराWed, 01 Nov 2023 09:34 AM
ऐप पर पढ़ें

मथुरा के थाना छाता पुलिस व स्वाट टीम से सोमवार रात 25 हजार के इनामी बदमाश से अजनौठी-उंदी रोड पर मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की दोनों पैर में गोली लगने से शातिर वाहन चोर गिरोह का सदस्य घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से छह बाइक, एक स्कूटी, तमंचा, कारतूस बरामद कर उपचार को भर्ती कराया है।

प्रभारी निरीक्षक छाता संजीव दुबे, स्वाट प्रभारी अभय दुबे, उप निरीक्षक राजकुमार, मदन सिंह, सुधीर कुमार, अमित आनन्द पुलिस टीम के साथ इनामी, वांछित शातिरों की तलाश में सोमवार रात क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी पुलिस टीम को शातिर वाहन चोर व 25 के इनामी की आने की सूचना मिली। प्रभारी निरीक्षक छाता संजीव दुबे ने बताया कि पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर गांव रात करीब सवा 11 बजे आजनौठी से उंदी रोड के मध्य जंगल में एक युवक को देखा। टोकने पर उसने पुलिस को देख फायरिंग कर भागने लगा। 

गैंग रेप पीड़िता खुद को आग लगाने पहुंची डीसीपी ऑफिस, फिर हुआ ये

बताया गया कि पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। इससे भाग रहा शातिर वाहन चोर व 25 हजार का इनामी कैप उर्फ कुम्फी निवासी गांव रूंध, खोह, डीग, राजस्थान घायल हो गया। पुलिस ने मौके से छह चोरी की बाइक, एक स्कूटी,तमंचा,कारतूस बरामद की। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी देहात त्रिगुण बिसेन, सीओ छाता गौरव त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिये भर्ती कराया है।

मुखबिर ने दी थी सूचना
जानकारी के अनुसार मुखबिर ने बदमाश की सूचना दी थी। इसके बाद छाता पुलिस व स्वाट टीम सक्रिय हुई। ग्राम ऊंदी व अजनोटी के पास चेकिंग शुरू की गई। इसी बीच पुलिस को देखकर एक बाइक सवार भागने लगा। रोकने के लिए पुलिस कहा तो उसने पुलिस टीम पर ग्राम ऊंदी एवं अजनोटी के जंगलों में फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में वो घायल हो गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े