ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसिपाही ने प्रधान पद के प्रत्याशी से मांगी 40 हजार रुपये की रिश्वत, एसएसपी ने किया सस्पेंड 

सिपाही ने प्रधान पद के प्रत्याशी से मांगी 40 हजार रुपये की रिश्वत, एसएसपी ने किया सस्पेंड 

एसएसपी ने कोतवाली जहांगीराबाद में तैनात एक सिपाही को प्रधान पद के प्रत्याशी से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि सिपाही द्वारा प्रधान पद के प्रत्याशी से 40 हजार रुपये की...

सिपाही ने प्रधान पद के प्रत्याशी से मांगी 40 हजार रुपये की रिश्वत, एसएसपी ने किया सस्पेंड 
बुलंदशहर। संवाददाताSat, 10 Apr 2021 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएसपी ने कोतवाली जहांगीराबाद में तैनात एक सिपाही को प्रधान पद के प्रत्याशी से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि सिपाही द्वारा प्रधान पद के प्रत्याशी से 40 हजार रुपये की रिश्वत ली गई थी। सीओ की जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही मिलने पर सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की गई है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली जहांगीराबाद पर आरक्षी अमित तोमर तैनात है। कोतवाली जहांगीराबाद पर नियुक्ति के दौरान 6 अप्रैल को एक व्यक्ति सतेन्द्र कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा निवासी ग्राम मढावली, जो प्रधान पद के उम्मीदवार हैं, के घर जाकर डरा-धमकाकर 40 हजार रुपये की अवैध वसूली किए जाने की शिकायत मिली। प्रकरण में सीओ अनूपशहर रमेश चंद्र त्रिपाठी से जांच कराई गई। सीओ की प्राथमिक जांच में सिपाही अमित तोमर प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में सिपाही अमित तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें