कोतवाली में आत्महत्या! फॉलोवर ने बैरक के दरवाजे में फंदा डालकर लगाई फांसी
यूपी के पीलीभीत में कोतवाली के फॉलोवर ने बैरक के दरवाजे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सीओ सिटी और फील्ड यूनिट की टीम पहुंची। युवक मूल रूप से बरेली के नवाबगंज का निवासी है।
यूपी के पीलीभीत कोतवाली में तैनात फॉलोवर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस के मुताबिक मृतक का अपने परिवार से विवाद चल रहा था। वह अत्यधिक शराब का भी सेवन करता था। मूल रूप से बरेली जिले के कोतवाली नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम बिजामो निवासी 40 वर्षीय राम अवतार पुत्र एवरन सिंह कोतवाली में सरकारी फॉलोवर है।
बताया जा रहा है कि रविवार रात उसने कोतवाली में बैरक की छत के दरवाजे पर गमछा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह पुलिसकर्मियों ने उसका शव लटका देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेश त्यागी मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी आ गए। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
ये भी पढ़ें: इटावा कार-बस हादसे के बाद उठी मां-बेटे और दोस्त की अर्थी, गांव में मचा कोहराम
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेश त्यागी ने बताया मृतक का अपने परिजनों से विवाद चल रहा था। संभवत इसी कारण उसने आत्महत्या की है। वो लंबे समय से तनाव में था। परिवार में विवाद के कारण वो शराब भी बहुत पीता था। संभावना है कि इसी तनाव में उसने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद आत्महत्या के सही कारणों का पता चलेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव घर वालों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मृतक के कमरे और फोन की तलाशी ले रही है जिससे इसका पता चल सके कि उसने आत्महत्या क्यों की? साथ ही परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि परिवार इस बात की जानकारी नहीं दे पा रहा है कि अचानक आत्महत्या करने का कारण क्या हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।