ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी पंचायत चुनाव  : अमेठी में इस डेट को 2430 बूथों पर पड़ेंगे वोट

यूपी पंचायत चुनाव  : अमेठी में इस डेट को 2430 बूथों पर पड़ेंगे वोट

शुक्रवार को अंतिम आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी कर दी गई है। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 13 अप्रैल से शुरू होगा। जबकि वोटिंग 26 अप्रैल को होगी।...

यूपी पंचायत चुनाव  : अमेठी में इस डेट को 2430 बूथों पर पड़ेंगे वोट
हिन्दुस्तान टीम,अमेठीSat, 27 Mar 2021 07:02 AM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को अंतिम आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी कर दी गई है। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 13 अप्रैल से शुरू होगा। जबकि वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। मतगणना दो मई को कराई जाएगी।

एडीएम एसपी सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जिले में चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव तृतीय चरण में संपन्न होगा। 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन होगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट में होगा। जबकि बाकी पदों के लिए संबंधित विकासखंड में नामांकन होगा। 16 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 18 अप्रैल को शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 18 अप्रैल को ही 3 बजे के बाद प्रतीक चिन्ह का आवंटन होगा।

2430 बूथों पर पड़ेंगे वोट

जिले में वोटिंग के लिए 942 मतदान केंद्र और 2430 बूथ बनाए गए हैं। 13 विकास खंडों 98 न्याय पंचायतों वाले जिले में कुल 682 ग्राम पंचायतों के लिए प्रतिनिधि चुने जाएंगे। इनमें 845 बूथ संवेदनशील 795 बूथ अतिसंवेदनशील और 201 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी में रखे गए हैं।

इन पदों के लिए होगी वोटिंग

जिला पंचायत सदस्य के 36, क्षेत्र पंचायत सदस्य 877, ग्राम प्रधान के 682 और ग्राम सभा सदस्य के 8620 पदों के लिए वोटिंग होगी। 1543647 मतदाता उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे।

13 जोन 98 सेक्टर में बंटा जिला

13 जोन 98 सेक्टर में जिले को बांटा गया है। इन सभी में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जबकि 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं। 13 आरओ छह एआरओ के साथ ही एडीएम न्यायिक को जिला पंचायत के लिए निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।

प्रभावी हुई आदर्श आचार संहिता

शहरी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जगहों पर आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। इसको लेकर सभी जिम्मेदारों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। मतदान समाप्त होने के बाद सभी प्रकार के जुलूस व सभा पर प्रतिबंध है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें