Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Panchayat election results lathicharge on matgadna agents in Firozabad Mainpuri

यूपी पंचायत चुनाव परिणाम: फिरोजाबाद में एजेंटों पर लाठीचार्ज, मैनपुरी में भी मारामारी

    यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। कई जिलों में मतगणना स्थल के बाहर लोगों की भारी भीड़ है। ऐसे में फिरोजाबाद के जसराना में एजेंटों की भीड़ पर पुलिस ने जमकर लाठी...

Amit Gupta वरिष्ठ संवाददाता, फिरोजाबाद Sun, 2 May 2021 04:09 AM
share Share

 

 

यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। कई जिलों में मतगणना स्थल के बाहर लोगों की भारी भीड़ है। ऐसे में फिरोजाबाद के जसराना में एजेंटों की भीड़ पर पुलिस ने जमकर लाठी चलाई।  बचने के लिए एजेंट दौड़ पड़े जिससे कई को चाेट भी लग गई। वहीं मैनपुरी में कोरोना कर्फ्यू के बीच पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों की गिनती एक घंटा देरी से शुरू हो सकी। यूं तो सुबह आठ बजे से ही गणना स्थलों पर न्याय पंचायत वार लगाई गई टेबलों पर गिनती शुरू होनी थी लेकिन मतगणना कार्मिकों के समय पर न आने तथा अन्य समस्याओं को लेकर निर्धारित समय पर गिनती का काम शुरू नहीं हो सका। संबंधित चुनाव अधिकारियों को गिनती शुरू कराने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

मैनपुरी में पंचायत चुनाव के 4 पदों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग कराई गई थी। रविवार को इन चारों पदों के लिए डाले गए वोटों की गिनती का काम सुबह 8 बजे से शुरू कराने की व्यवस्था निर्धारित हुई थी। जनपद में बनाए गए 9 गणना स्थलों पर सुबह 5 बजे से ही तैयारियां भी शुरू हो गई थी। सुबह 6 बजे मतगणना कार्मिकों को गणना स्थलों पर आना था। लेकिन ज्यादातर स्थलों पर मतगणना कार्मिक देरी से पहुंचे। बरनाहल ब्लॉक की चुनाव अधिकारी इंदिरा सिंह ने बताया यहां 9 बजे तक 30 से 40 प्रतिशत मतगणना कर्मी नहीं आए जिसके चलते समय रहते गिनती शुरू नहीं हो सकी। जो कर्मचारी रिजर्व में लगाए गए थे वह मौजूद थे उन्हीं में से गिनती के लिए लगा दिया गया। बरनाहल ब्लॉक में सुबह 9 बजे के बाद गिनती शुरू हो पाई।

किशनी में पहले एक घंटे रही अफरा तफरी की स्थित

 किशनी में भी मतगणना के लिए सुबह 9 बजे के बाद बैलट बॉक्स गिनती के लिए लाए गए। यहां सुबह 7 बजे के करीब कर्मचारियों के साथ प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को प्रवेश दे दिया गया। लेकिन बाद में उन्हें निकाल दिया। एसडीएम आरएस मौर्य ने पुलिस बल के साथ प्रत्याशियों और समर्थकों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की नसीहत दी। इस दौरान पहले एक घंटे यहां अफरा तफरी का माहौल दिखा। सुबह 9 बजे वैलिट बॉक्स टेबल पर लाए गए इसके बाद यहां गिनती शुरू कराई गई।

घिरोर में गिनती का टेबल चार्ट गड़बड़ी का शिकार हुआ

 घिरोर ब्लॉक में मतगणना टेबल का चार्ट गड़बड़ी का शिकार हो गया। मुख्यालय से न्याय पंचायत वार वोटिंग गिनती कराने की प्लानिंग थी। लेकिन यहां इसका पालन नहीं हुआ। जिसके चलते यहां भी 9 बजे तक वोटों की गिनती शुरू नहीं हो पाई। यही हाल जनपद के अन्य स्थलों का रहा।

भीड़ में टूटी शारीरिक दूरी का पालन करने की गाइडलाइन

मैनपुरी ब्लॉक की गिनती कुरावली रोड स्थित डॉ किरण सौजिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू कराई गई। यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा थी। लाइन में लगकर प्रत्याशी और उनके एजेंट घटनास्थल पर प्रवेश कर सके। गणना स्थल के आसपास पुलिस प्रबंध सख्ती से लागू किए गए। यह बात अलग रही कि लोगों को बिना जांच के ही प्रवेश दे दिया गया। सैनिटाइजेशन का इंतजाम नहीं दिखा और न हीं लोग कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते नजर आए। भीड़ के रूप में लोग मौके पर जमा थे प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी लोगों को गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत देते नजर आ रहे थे। लेकिन भीड़ कोरोना गाइडलाइन का पालन करती नहीं दिखी। लोग मास्क तो लगाए थे लेकिन शारीरिक दूरी का पालन बिल्कुल नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें