UP Panchayat Chunav 2021 : मथुरा में इंतजार हुआ खत्म, पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी
मथुरा में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए जिला पंचायती राज विभाग ने आरक्षण की सूचियां जारी कर दी हैं। इसमें आगामी 7 दिनों तक दावे व अपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद इसमें आवश्यक संशोधन कर मध्य...
मथुरा में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए जिला पंचायती राज विभाग ने आरक्षण की सूचियां जारी कर दी हैं। इसमें आगामी 7 दिनों तक दावे व अपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद इसमें आवश्यक संशोधन कर मध्य मार्च में शासन को भेज दी जाएगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह ने आरक्षण की सूची जारी करते हुए बताया कि इसमें अभी आगामी 8 मार्च तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएंगी। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पदों के दावे डीएम एवं उनके यहां दी जा सकेंगी। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों संबंधी दावे ब्लॉक मुख्यालय, डीएम एवं उनके कार्यालय में किए जा सकेंगे। इनमें 9-12 मार्च तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी का अनुमोदन कराकर अंतिम सूची का प्रकाशन 15 मार्च को कराया जाएगा। वहीं, 16 मार्च को अंतिम सूची शासन को भेज दी जाएगी। इसमें 504 ग्राम प्रधानों, 6560 ग्राम पंचायत सदस्यों, 10 क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों, 813 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 33 जिला पंचायत सदस्य एवं एक जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण तय किया गया है।
कुछ चेहरे खिले तो कुछ मुरझाए
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आरक्षण की सूची जारी होने से पहले ही बुधवार को सुबह से राजीव भवन स्थित जिला पंचायत राज विभाग कार्यालय पर ग्रामीणों को भीड़ जुचने लगी। हालांकि सूची दोपहर करीब 2 बजे चस्पा की गई थी। इस दौरान सूची देखने वालों की भारी भीड़ यहां मौजूद थी। आरक्षण सूची देखकर तमाम दावेदारों के हाथ मायूसी लगी। उनके क्षेत्र या तो आरक्षित हो गए या जहां वह आरक्षण के आधार पर दाव आजमा रहे थे वहां स्थिति अनारक्षित हो गई। वहीं, तमाम दावेदार इसे देखकर प्रफुल्लित भी नजर आ रहे थे। इसमें उनके क्षेत्र का उनके अनुरूप आरक्षण तय होने पर वह अपनी दावेदारी को लेकर हर्षित नजर आ रहे थे। हालांकि यह अनंतिम आरक्षण सूची है। सात दिनों तक दावे एवं आपत्तियां लेने के बाद इसमें संशोधन भी किया जा सकता है। इसके बाद ही अंतिम सूची प्रकाशित होगी।
जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों व 33 वार्डों का आरक्षण
जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित किया गया है। जबकि जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण इस प्रकार किया गया है। इसमें समान्य वार्ड 01, 02, 11, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 26, 30 है। महिला वार्ड 04, 15, 16, 17, 23 है। अनुसूचित जाति वार्ड 06, 08, 31, 33 है। अनुसूचित जाति महिला वार्ड 07, 10, 32 है। पिछड़ी जाति वार्ड 03, 05, 27, 28, 29 है। पिछड़ी जाति महिला वार्ड 09, 12, 13 है।
क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण
जनपद के 10 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण भी तय हुआ है। इसमें क्षेत्र पंचायत चौमुहां सामान्य, छाता अनुसूचित जाति महिला, मांट सामान्य, फरह सामान्य, नौहझील सामान्य, मथुरा अनुसूचित जाति, गोवर्धन पिछड़ी जाति, नन्दगांव महिला, बल्देव महिला, राया पिछड़ी जाति महिला तय हुई है।
ग्राम प्रधान पद के लिए ब्लॉकवार आरक्षण
विकास खंड- मथुरा
सामान्य- जखनगांव, मौरा, भैंसा, जचोंदा, खामनी, अरहेरा, रामपुर, उमरी, मुखराई, न.काशी, बाजना, फैंचरी, हकीमपुर, समसपुर
महिला- सकराया बांगर, कोन्हई, ऊंचागांव, शाहपुर जाटान, दतिया
अनुसूचित जाति- न. माना, जुल्हैंदी, शाहपुर चैनपुर, जौनाई, न. बोहरा
अनुसूचित जाति महिला- राल, भदाल सुन्दर, सकना, नगरी
पिछड़ी जाति- उस्फार, जैंत, छटींकरा, तोष, बढ़ौता, जुनसुटी, बबूरी, लाडपुर
पिछड़ी जाति महिला- वाटी, मघेरा, भदाल इच्छा, अगनपुरा
विकास खंड- फरह
सामान्य- ओल, सेरसा मुस्तफाबाद, पीलुआ सादिकपुर, न. हृदय नूरूल्लाहपुर, मखदुम, शाहपुर फरह, झुडावई, मिर्जापुर ब्राह्मनान, मेघपुर, महुअन, लुहारा, न. अबुआ, धाना तेजा, धर्मपुरा, सरूरपुर, बलरई बांगर, भदेरूआ, धाना जीवना
महिला- बरारी, दौलतपुर फरह, गढ़ाया लतीफपुर बांगर, परखम, सनौरा, किरारई, बरौदा मशरकपुर, मलिकपुर, कवायला
अनुसूचित जाति- छड़गांव, कुरकन्दा, चुरमुरा, आंवला सुल्तानपुर बांगर, रैपुरा जाट, भदाया, झण्डीपुर बांगर, गांजौली
अनुसूचित जाति महिला- पिपरौठ मुर्शिदपुर, नगला मिर्जापुर, गढ़ी रामबल, शहजादपुर गूजर, चौकीपुरा कलां
पिछड़ी जाति- बेरी, पींगरी, भुड़रसू, शहजादपुर पौरी, खेड़िया, फतिहा, चन्द्रभान नगला, जमालपुर, सलेमपुर फरह
पिछड़ी जाति महिला- भाहई, कोह, धाना शमशाबाद, विशू, रोसू
विकास खंड- गोवर्धन
सामान्य- पलसौं, अडींग, जानू, कोसीखुर्द, पैंठा, कुंजेरा, भगोसा, माधुरी कुंड, सौंसा, बछगांव, नैनूपट्टी, पुरा, रसूलपुर,
महिला- गांठौली, नीमगांव, पाडल, वोरपा, कौंथरा, दौलतपुर मथुरा
अनुसूचित जाति- महरौली, मुडसेरस, पाली ब्राह्मणान, भवनपुरा, सींगा पट्टी, फोंडर
अनुसूचित जाति महिला- सकरवा, सोन, लोरिया पट्टी, सेंहा
पिछड़ी जाति- महमदपुर, मगोर्रा, अहमल, पाली डूंगरा, सौंख देहात, लालपुर, मल्हू
पिछड़ी जाति महिला- देवसेरस, सींह, मडौरा, मलसराय
विकास खंड- चौमुहां
सामान्य- नौगांव, सेही, सहार, अकबरपुर, तरौली शुमाली, सैमरी, दलौता, पसौलीं, भरना खुर्द, भरना कलां, अहूरी, पेलखू, बिल्होड़ा, गांगरौली, बसई बुजुर्ग, भौगांव, शिवाल
महिला- भरतिया, पाली, स्यारहा, परखम गूजर, विडावली, बझेड़ा, कोकेरा
अनुसूचित जाति- डिरावली, डाहरौली, पिल्हौरा, अस्तौली
अनुसूचित जाति महिला- बरौली, ततारपुर, बाजना
पिछड़ी जाति- नरी, तरौली जनूबी, आझंई खुर्द, सिहांना, देवपुरा, शहदपुर
पिछड़ी जाति महिला- अगरयाला, सैनवा, रहेड़ा, जावली
विकास खंड- छाता
सामान्य- शेरगढ़, खायरा, रान्हेरा, रनवारी, विशम्भरा, उन्दी, आजनौखं, शहजादपुर, ऐंच, गुहेता 10विसा, गुहेता 7विसा, बहरावली, चन्दौरी, लाड़पुर, पीरपुर, कराहरी, बसई शेरगढ़, शाहपुर, चैकी, बहटा, महरौली
महिला- धमसींगा, रूपनगर, धानौता, दौताना, उझानी, जटवारी, धीमरी, हुसैनी, तूमौला, गोहारी, गढ़ी भीमा
अनुसूचित जाति- बुखरारी, बढ़ा, उमराया, जलालपुर, गुलालपुर बांगर
अनुसूचित जाति महिला- ओवा बांगर, अजनौठी, मझोई बांगर
पिछड़ी जाति- बरका, करहला, शेरनगर, पिसावा, सांखी, खैराल साढ़े सात विसा, भदावल, आदमपुर, खानपुर, अलवाई, काजरौठ
पिछड़ी जाति महिला- फालैन, पैगांव, छाता देहात, जाब, चौडरस बांगर
विकास खंड- नंदगांव
सामान्य- हाथिया, वरचावली, रीठौरा, संकेत, खरौठ, ऊंचागांव, रांकौली, अजीजपुर, लालपुर, वरहना, हुलवाना, सांचौली, कोटवन, सुरवारी
महिला- कोसी देहात, नवीपुर, सिरथला, भड़ोखर, कादौना, डभाला, गढ़ी वरवारी
अनुसूचित जाति- मानपुर, बदनगढ़, खिटाविटा, बठैन खुर्द
अनुसूचित जाति महिला- नगला हसनपुर, उमराला
पिछड़ी जाति- कमई, कामर, व्रिजवारी, गिडोह, गाजीपुर, महराना, हताना
पिछड़ी जाति महिला- बठैन कलां, चिकसौली, बरसाना देहात, दहगांव
विकास खंड- बलदेव
सामान्य- रावल, बरौली, दघैटा, अकोस बांगर, नरहौली जुनारदार, गढ़सौली, कचनऊ, भरतिया, हथौड़ा, कंजौली घाट, नगला बली, मड़ौरा, जुगसना, ततरौता बांगर, गोठा, विरौना, अमीरपुर, किलौनी, इब्राहीमपुर, सरकण्ड खेड़ा
महिला- हसनपुर, आंगई, नूरपुर, छौली, इस्लामपुर, शाहपुर बांगर, मनोहरपुर, हबीबपुर, झरौठा
अनुसूचित जाति- पटलौनी, सराय सालवाहन, सराय दाऊद, नगला गुखरौली, रदोई, नगला अकोस, सैदपुर, सैलखेड़ा, नवीपुर बांगर
अनुसूचित जाति महिला- सेहत बांगर, जादौंपुर, भूड़ा, अरतौनी, शहजादपुर इन्द्रावली
पिछड़ी जाति- हयातपुर, बन्दी, जटौरा, महावन बांगर, किशनपुर, फतेहपुरा, अलीपुर, जगदीशपुर, नगला काजी, लहरौली घाट, खानपुर,
पिछड़ी जाति महिला- अवैरनी, पचावर, नेरा बांगर, दौलतपुर, हथकौली, मादौर
विकास खंड- राया
सामान्य- अनौड़ा, शाहपुर गौसना, भंकरपुर बसेला, पड़रारी, सरूआ जंगली, थोक ज्ञान, पवेसरा, विसावली, न. हरी, अर्जुन टोडर, चूरा हंसी, सौंख खेड़ा, तालगढ़ी, छिकाड़ा, खजूरी, वन्शै, गजू, वना, इटौली, ढकू, खलौआ, थना अमर सिंह
महिला- गौंगा, नगला तुलसी, सीयरा, वीरवल, न. भरऊ, वल्टीकरी, तेहरा महावन, अचरू, शेरनी, मनीना बालू, खिरारी
अनुसूचित जाति- सिहोरा, भैंसारा, नौरंगा जगतिया, शिवली, थोक कमल, गुडेरा, भूड़ासानी, नुनेरा
अनुसूचित जाति महिला- चौहरी, मूरजा, सौर, नगौड़ा
पिछड़ी जाति- बाढौन, पिरसुआ, अयेरा, तिरवाया, कोयल, लालपुर महावन, खरबा, थोक वृन्दावनी, खांडिया, थोक सुम्मेरा, नागल, सुर्रका
पिछड़ी जाति महिला- कारब, गैंयरा, विरहना, व्यौंही, ककरारी, सारस
विकास खंड- मांट
सामान्य- मांट मूला, भदनवारा, बिन्दु बुलाकी, कराहरी, अर्रूआ, अकबरपुर, मिरताना, पब्बीपुर, सूरज, सिर्रैला, भीम, डांगौली, विजौली, किनारई बांगर
महिला- डहरूआ, पानीगांव, जहांगीरपुर, दीवाना, न. हिमायूं देह, जैसवां, बहादीन
अनुसूचित जाति- जावरा, सिकन्दरपुर, नसीटी, नीमगांव, बकला, पीरी, ऊधर
अनुसूचित जाति महिला- जरारा, ईरौली जुनारदार, दुनैटिया, पोखर हृदय
पिछड़ी जाति- मांट राजा, खांवल, तेहरा मांट, ईरौली गूजर, कल्यानपुर, भद्रवन, बेगमपुर बांगर
पिछड़ी जाति महिला- हरनौल, विवावली, डडीसरा, कुडवारा
विकास खंड- नौहझील
सामान्य- लोहई, भालई, हसनपुर, ईखू, अहमदपुर, ओहावा, फिरोजपुर बांगर, मीरपुर, भैरई, खाजपुर, दिलूपट्टी, पालखेड़ा, तिलकागढ़ी, रायपुर, वादौठ, वदनपुर, शंकरगढ़ी, कौलाना, मनीगढ़ी वांगर, भरतियाका, देदना बांगर, मडुआका
महिला- भिदौनी, नावली, विरजूगढ़ी, सुल्तानपट्टी, मुबारिकपुर, चांदपुर कलां, छिनपारई बांगर, दौलतपुर, बाघर्रा, शेऊपट्टी, कौलाहार
अनुसूचित जाति- वेरा, मिट्ठौली, सद्दीकपुर, गढ़ी कोलाहार, पारसौली, मानागढ़ी, चांदपुर खुर्द, नौशेरपुर, अवाखेड़ा, कानेका
अनुसूचित जाति महिला- सामौली बांगर, मुसमुना बांगर, सुहागपुर, नानकपुर बांगर, सैदगढ़ी, लालपुर मांट
पिछड़ी जाति- नौहझील, सुरीर कलां, सुरीर विजऊ, पचहरा, खायरा, शल्ल, सकतपुर, बाघई, अमानुल्लापुर, रामगढ़ी बांगर, भूरेका, मकदूमपुर बांगर
पिछड़ी जाति महिला- बरौठ, रामनगला, मुईउद्दीनपुर, लमतौरी, नवीपुर, सिंगौनी बांगर
10 क्षेत्र पंचायतों के 811 वार्डों के आरक्षण की स्थिति
मथुरा के 69 वार्डों का आरक्षण
अनारक्षित- 1, 9, 12, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30, 31, 35, 45, 50, 52, 54, 57, 59, 62
महिला- 5, 6, 8, 14, 17, 18, 20, 34, 49, 69
पिछड़ी जाति- 2, 3, 4, 39, 40, 42, 43, 46, 58, 60, 61, 66
पिछड़ी जाति महिला- 10, 28, 48, 53, 56, 64,
अनुसूचित जाति- 7, 13, 19, 32, 36, 37, 38, 41, 47, 51, 55, 63, 67
अनुसूचित जाति महिला- 11, 15, 16, 33, 44, 65, 68
फरह के 77 वार्डों का आरक्षण
अनारक्षित- 1, 2, 4, 8, 9, 12, 13, 14, 15, 19, 24, 26, 27, 35, 37, 39, 30, 31, 36, 41, 44, 48, 49, 50, 46, 54,
महिला- 3, 21, 22, 29, 33, 45, 57, 59, 62, 63, 60,
अनुसूचित जाति- 6, 10, 17, 23, 42, 43, 56, 64, 70, 74, 75, 77
अनुसूचित जाति महिला- 7, 20, 65, 67, 71, 72, 73
पिछड़ी जाति- 11, 16, 28, 32, 40, 52, 53, 58, 61, 66, 69, 76
पिछड़ी जाति महिला- 5, 18, 25, 38, 47, 51, 55, 68,
गोवर्धन के 89 वार्डों का आरक्षण
अनारक्षित- 1, 2, 3, 6, 7, 8, 9, 15, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27, 28, 29, 31, 32, 36, 37, 46, 47, 48, 51, 54, 58, 61, 64, 73, 74
महिला- 11, 12, 16, 35, 40, 52, 53, 55, 57, 68, 70, 72, 77, 79, 80, 81
पिछड़ी जाति- 22, 30, 33, 38, 45, 49, 56, 60, 62, 63, 65, 69, 71, 75, 76, 82
पिछडी जाति महिला- 5, 17, 18, 39, 42, 44, 83, 87
अनुसूचति जाति- 4, 10, 14, 34, 41, 50, 59, 66, 67, 84, 86, 88
अनुसूचित जाति महिला- 13, 24, 43, 78, 85, 89
चौमुहां के 65 वार्डों का आरक्षण
अनारक्षित- 1, 2, 3, 6, 7, 8, 12, 15, 16, 19, 21, 25, 29, 30, 32, 34, 37, 38, 39, 27, 42, 43, 44, 48, 50, 52
महिला- 17, 24, 28, 31, 33, 35, 40, 45, 46, 47, 49, 55, 60
अनुसूचित जाति- 4, 10, 13, 22, 26, 41, 53, 57
अनुसूचित जाति महिला- 9, 56, 66, 67
पिछडी जाति- 5, 14, 18, 20, 23, 36, 54, 61, 62, 63
पिछडी जाति महिला- 11, 51, 58, 59, 64, 65
छाता के 93 वार्डों का आरक्षण
अनारक्षित- 1, 2, 3, 6, 8, 9, 11, 13, 17, 19, 20, 21, 26, 27, 28, 29, 30, 32, 33, 34, 38, 39, 48, 49, 51, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 65, 66, 72, 73, 76
महिला- 5, 10, 14, 18, 24, 46, 50, 64, 69, 70, 74, 75, 78, 81, 83, 84, 91
अनुसूचित जाति- 23, 37, 47, 52, 60, 62, 77, 79, 87, 89
अनुसूचित जाति महिला- 7, 36, 41, 71, 88
पिछडी जाति- 4, 12, 15, 16, 22, 31, 35, 40, 42, 43, 44, 45, 59, 63, 67, 68
पिछडी जाति महिला- 25, 61, 80, 82, 85, 86, 90, 92, 93
नंदगांव के 68 वार्डों का आरक्षण
अनारक्षित- 2, 3, 4, 6, 7, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 23, 25, 26, 27, 28, 31, 32, 34, 35, 36, 38, 39, 54, 50, 63
महिला- 5, 10, 14, 17, 22, 30, 33, 37, 48, 55, 59, 61, 65
अनुसूचित जाति- 11, 21, 44, 46, 47, 51, 68
अनुसूचित जाति महिला- 9, 41, 49, 58
पिछड़ी जाति- 1, 12, 29, 24, 42, 43, 52, 53, 57, 60, 66, 67
पिछड़ी जाति महिला- 8, 40, 45, 56, 62, 64
बलदेव के 93 वार्डों का आरक्षण
अनारक्षित- 1, 2, 3, 9, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 26, 28, 30, 31, 32, 34, 35, 37, 38, 39, 41, 42, 54, 55, 56, 58, 59, 61, 62, 63, 72, 73,
महिला- 7, 10, 19, 21, 23, 47, 51, 52, 53, 57, 65, 66, 75, 70
अनुसूचित जाति- 5, 6, 11, 18, 33, 40, 44, 45, 46, 48, 49, 50, 60, 92
अनुसूचित जाति महिला- 8, 25, 83, 84, 87, 88, 89, 91
पिछड़ी जाति- 12, 16, 36, 43, 64, 68, 69, 71, 79, 80, 81, 82, 85, 86, 90, 93
पिछड़ी जाति महिला- 4, 14, 27, 29, 67, 74, 76, 77, 78
राया के 81 वार्डों का आरक्षण
अनारक्षित- 1, 4, 6, 7, 10, 13, 17, 19, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 30, 31, 35, 37, 39, 41, 42, 44, 48, 50, 53, 58, 63, 65, 67, 72
महिला- 5, 14, 18, 25, 28, 33, 38, 49, 52, 59, 60, 78, 79, 80
अनुसूचित जाति- 2, 3, 8, 32, 51, 62, 68, 69, 71, 74
अनुसूचित जाति महिला- 9, 12, 15, 40, 61, 73
पिछड़ी जाति- 11, 16, 29, 36, 45, 46, 54, 55, 56, 57, 64, 70, 75, 81
पिछड़ी जाति महिला- 20, 34, 43, 47, 66, 76, 77
मांट के 84 वार्डों का आरक्षण
अनारक्षित- 2, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 18, 19, 24, 26, 27, 28, 35, 37, 38, 40, 41, 48, 52, 54, 55, 56, 59, 62, 68
महिला- 3, 9, 21, 33, 34, 43, 57, 58, 61, 63, 65, 67
अनुसूचित जाति- 1, 16, 20, 25, 30, 32, 49, 50, 70, 71, 72, 73, 77, 84
अनुसूचित जाति महिला- 42, 60, 75, 76, 79, 80, 82, 83
पिछड़ी जाति- 29, 31, 36, 39, 44, 45, 46, 47, 51, 53, 64, 66, 69, 78
पिछड़ी जाति महिला- 10, 11, 15, 17, 22, 23, 74, 81
नौहझील के 92 वार्डों का आरक्षण
अनारक्षित- 2, 4, 5, 6, 9, 10, 11, 14, 15, 18, 22, 24, 25, 27, 30, 31, 34, 38, 40, 41, 47, 48, 49, 52, 57, 58, 59, 61, 62, 64, 73, 74
महिला- 12, 13, 16, 19, 20, 23, 26, 35, 36, 37, 39, 45, 60, 63, 67, 92
अनुसूचित जाति- 7, 43, 50, 51, 55, 65, 66, 75, 77, 81, 85, 87, 91
अनुसूचित जाति महिला- 33, 44, 53, 72, 78, 79, 86
पिछड़ी जाति- 1, 3, 8, 21, 29, 42, 46, 56, 69, 80, 82, 83, 84, 88, 89, 90
पिछड़ी जाति महिला- 17, 28, 32, 54, 68, 70, 71, 76
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।