ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी पंचायत चुनाव : एक करोड़ 24 लाख मतपत्र लेने दिल्ली जा रही 38 लाेगों की टीम

यूपी पंचायत चुनाव : एक करोड़ 24 लाख मतपत्र लेने दिल्ली जा रही 38 लाेगों की टीम

पंचायत चुनाव को लेकर अभी तिथियां भले ही न फाइनल हुई हो लेकिन प्रशासनिक तैयारियां तेजी से चल रही हैं। चुनाव कराने के लिए दिल्ली से मतपत्र छप कर आएंगे। मतपत्र लेने के लिए सोमवार को खीरी जिले से 38...

 यूपी पंचायत चुनाव : एक करोड़ 24 लाख मतपत्र लेने दिल्ली जा रही 38 लाेगों की टीम
हिन्दुस्तान ब्यूरो ,लखीमपुर खीरी Mon, 11 Jan 2021 11:58 AM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत चुनाव को लेकर अभी तिथियां भले ही न फाइनल हुई हो लेकिन प्रशासनिक तैयारियां तेजी से चल रही हैं। चुनाव कराने के लिए दिल्ली से मतपत्र छप कर आएंगे। मतपत्र लेने के लिए सोमवार को खीरी जिले से 38 सदस्यीय अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी। मतपत्र लेने के लिए जो टीम दिल्ली जा रही है उसकी कोरोना की जांच प्रशासन ने कराई है। जांच रिपोर्ट लेकर यह टीम दिल्ली पहुंचेगी और वहां से मतपत्र लेकर वापस आएगी। सोमवार को डीएम शैलेन्द्र सिंह इस टीम को दिल्ली के लिए रवाना करेंगे।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मधुलिका ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए मतपत्र दिल्ली से छपकर आएंगे। मतपत्र लेने के लिए सोमवार को खीरी जिले से एक टीम दिल्ली को रवाना की जाएगी। इस टीम में 38 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। प्रभारी अधिकारी मतपत्र बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के नेतृत्व में यह टीम जाएगी। खीरी जिले में चुनाव के लिए करीब एक करोड़ 24 लाख 49 हजार मतपत्र की जरूरत होगी। यह मतपत्र लेकर टीम दिल्ली से आएगी। टीम को मतपत्र किस तरह सुरक्षित लाना है, इसका प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसके अलावा मतपत्र लाने के लिए वाहनों का इंतजाम भी किया गया है। मतपत्र छपने के लिए दिल्ली की एक कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है।

कोविड जांच हुई टीम की

पंचायत चुनाव के लिए मतपत्र लाने के लिए जो टीम दिल्ली जा रही है उसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई। दिल्ली में कोई दिक्कत न हो इसके लिए सभी को जांच रिपोर्ट दी गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो टीम मतपत्र लेने के लिए दिल्ली जा रही है वह सभी कोरोना जांच में नेगेटिव मिले हैं।  सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतपत्र दिल्ली से छपकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में लाए जाएंगे और यहां स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। चुनाव के दिन ही यह मतपत्र निकालकर बूथों पर जाएंगे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को सीसीटीवी कैमरों को भी लगवाया जाएगा। सोमवार को इस टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें