ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी पंचायत चुनाव 2020: कई ग्राम सभा नगर निगम में शामिल, जानें कब से शुरू हो सकता है परिसीमन का काम

यूपी पंचायत चुनाव 2020: कई ग्राम सभा नगर निगम में शामिल, जानें कब से शुरू हो सकता है परिसीमन का काम

चुनाव आयोग की ओर से पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश के बाद इसकी तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि इस दिशा में इस वक्त सबसे बड़ा काम परिसीमन का बचा है। गत वर्ष प्रदेश के 33 जिलों में...

यूपी पंचायत चुनाव 2020: कई ग्राम सभा नगर निगम में शामिल, जानें कब से शुरू हो सकता है परिसीमन का काम
हिन्दुस्तान टीम ,प्रयागराजSat, 19 Sep 2020 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव आयोग की ओर से पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश के बाद इसकी तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि इस दिशा में इस वक्त सबसे बड़ा काम परिसीमन का बचा है। गत वर्ष प्रदेश के 33 जिलों में ग्राम सभाओं के नगर निगम में शामिल होने के बाद से अब तक नया परिसीमन जारी नहीं हुआ है। परिसीमन के बाद ही ग्राम पंचायतों की वास्तवित स्थिति की जानकारी हो सकेगी। अब तक परिसीमन के लिए शासकीय पत्र का इंतजार हो रहा है। माना जा रहा है कि अक्तूबर से यह काम शुरू हो जाएगा।

प्रयागराज में 101 ग्राम सभाओं को नगर निगम सीमा में शामिल किया जा चुकी है। पहले जहां 1647 ग्राम सभाएं थीं वहीं नगर निगम सीमा में गांवों के शामिल होने के बाद अब इनकी संख्या 1536 बची है। लेकिन इस वक्त भी तमाम ग्राम सभाओं का स्वरूप तय किया जाना है। क्योंकि नगर निगम सीमा में गांवों के शामिल होने के बाद तमाम ग्राम सभाएं ऐसी बची हैं जहां तीन से चार मजरे बचे हैं। ऐसे में इन्हें दूसरी ग्राम सभा में शामिल करना होगा। राजस्व गांवों की वास्तवित स्थिति और गणना का काम अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव का कहना है कि इस दिशा में अक्तूबर से काम शुरू कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें