ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी पंचायत चुनाव : नई आरक्षण लिस्ट में एससी कोटे वालों का ब्लॉक प्रमुख से पत्ता साफ?, जानें कौन से उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

यूपी पंचायत चुनाव : नई आरक्षण लिस्ट में एससी कोटे वालों का ब्लॉक प्रमुख से पत्ता साफ?, जानें कौन से उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

हाईकोर्ट के फैसले के बाद यूपी के कई जिलों में नई आरक्षण लिस्ट शनिवार को जारी कर दी गई है। बची हुई आरक्षण लिस्ट भी देर रात तक जारी होने की उम्मीद है। नई आरक्षण लिस्ट में कईयों के अरमानों पर पानी फिर...

यूपी पंचायत चुनाव : नई आरक्षण लिस्ट में एससी कोटे वालों का ब्लॉक प्रमुख से पत्ता साफ?, जानें कौन से उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाताSat, 20 Mar 2021 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट के फैसले के बाद यूपी के कई जिलों में नई आरक्षण लिस्ट शनिवार को जारी कर दी गई है। बची हुई आरक्षण लिस्ट भी देर रात तक जारी होने की उम्मीद है। नई आरक्षण लिस्ट में कईयों के अरमानों पर पानी फिर गया है। संशोधित होकर आई पंचायत चुनाव के अंतर्गत ब्लाक प्रमुख की आरक्षण सूची ने बिलसंडा और ललौरीखेड़ा में बदलाव कर दिया है। बिलसंडा में पहले अनारक्षित और ललौरीखेड़ा में अनुसूचित जाति महिला के लिए सीट तय थी पर अब बिलसंडा में अनूसुचित जाति की महिला व ललौरीखेड़ा को अनारक्षित कर दिया गया है। बता दें कि जिले में सात ब्लाक प्रमुख पद हैं।

पीलीभीत जिले में सात ब्लाक प्रमुख सीट हैं। इनमें ललौरखेडा, मरौरी, बिलसंडा, बीसलपुर, पूरनपुर, अमरिया और बरखेडा हैं। तय हुए आरक्षण में व्यवस्था दी गई है कि अमरिया में अनारक्षित, बरखेड़ा में पिछडी जाति महिला, बिलसंडा में अनुसूचित जाति महिला, बीसलपुर में अनारक्षित, पूरनपुर में महिला, मरौरी में पिछडी जाति, ललौरीखेडा में अनारक्षित वर्ग के प्रत्याशी के लिए ब्लाक प्रमुख की सीट व्यवस्था तय कर दी गई है। केवल दो बिलसंडा और ललौरीखेडा की सीट पर बदलाव हो गया है।

बिलसंडा- अनूसचित जाति महिला एक सीट 
बरखेडा- ओबीसी महिला
मरौरी- पिछड़ी
अमरिया, ललौरीखेडा और बीसलपुर- अनारक्षित
पूरनपुर-महिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें