ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी पंचायत चुनाव में सास-बहू का जलवा : एक ने चौथी बार जीती प्रधानी तो दूसरे ने जमाया जिला पंचायत सदस्य की सीट पर कब्जा 

यूपी पंचायत चुनाव में सास-बहू का जलवा : एक ने चौथी बार जीती प्रधानी तो दूसरे ने जमाया जिला पंचायत सदस्य की सीट पर कब्जा 

यूपी पंचायत चुनाव में हर जिले में किसी न किसी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यूपी के शाहजहांपुर में भी एक परिवार ऐसा है जिसने चार साल से प्रधानी पर कब्जा जमा रखा है। इस बार तो जिला पंचायत सदस्य सीट भी उसी...

यूपी पंचायत चुनाव में सास-बहू का जलवा : एक ने चौथी बार जीती प्रधानी तो दूसरे ने जमाया जिला पंचायत सदस्य की सीट पर कब्जा 
शाहजहांपुर। तिलहर। हिन्दुस्तान संवादTue, 04 May 2021 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी पंचायत चुनाव में हर जिले में किसी न किसी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यूपी के शाहजहांपुर में भी एक परिवार ऐसा है जिसने चार साल से प्रधानी पर कब्जा जमा रखा है। इस बार तो जिला पंचायत सदस्य सीट भी उसी परिवार में आ गई। जोधपुर नवदिया गांव के एक परिवार का दबदबा कायम रहा। इस परिवार ने अपनी कड़ी मेहनत से लगातार चौथी बार प्रधानी एवं पहली बार जिला पंचायत सदस्य के पद पर जीत हासिल की। प्रधान पद पर जहां सास विजेता रहीं वही जिला पंचायत सदस्य के पद पर बहू विजेता रही।

जोधपुर नवदिया गांव के झब्बू सिंह यादव व उनके छोटे भाई अनिरुद्ध सिंह यादव पहलवान समाज सेवा के रूप में बीते कई वर्षों से प्रधान पद का चुनाव जीत रहे थे। इस बार क्षेत्र के लोगों के सहयोग से उन्होंने प्रधान पद पर अपनी मां रामबेटी एवं जिला पंचायत सदस्य पद पर झब्बू सिंह यादव ने अपनी पत्नी गुड्डी यादव को चुनाव लड़ाया। बेटों के साथ में मां रामबेटी एवं पुत्र वधू गुड्डी यादव ने क्षेत्र में घूम कर लोगों से विकास कार्य कराने का वादा किया। सास राम बेटी ने प्रधान पद का चुनाव होते हुए भी अपनी बहू गुड्डी यादव के लिए क्षेत्र में घूम घूम कर जनसंपर्क किया और वोट करने की अपील की। अथक प्रयास से इस परिवार में लगातार चौथी बार प्रधान पद पर रामबेटी विजेता हुई वहीं इस परिवार की दोहरी खुशी तब हुई जब घर की पुत्रवधू झब्बू सिंह यादव की पत्नी गुड्डी यादव जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीती।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें