ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों ने जीत के लिए लगाया जोर, अब मतदाताओं की बारी

यूपी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों ने जीत के लिए लगाया जोर, अब मतदाताओं की बारी

संभल में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रत्याशियों ने खूब जोर लगा लिया। नुक्कड़ सभा के साथ घर-घर जाकर वोट देने की अपील की। अब मतदाता 4 मई को प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिकाओं में कैद कर दें

यूपी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों ने जीत के लिए लगाया जोर, अब मतदाताओं की बारी
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,संभलWed, 03 May 2023 01:06 PM
ऐप पर पढ़ें

संभल में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रत्याशियों ने खूब जोर लगा लिया। नुक्कड़ सभा के साथ घर-घर जाकर वोट देने की अपील की। अब मतदाता चार मई को प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिकाओं में कैद कर देंगे। हालांकि चुनाव प्रचार का समय खत्म होने के बाद भी प्रत्याशी अकेले ही मतदाताओं के घरों में पहुंचकर वोट देने की अपील करते हुए नजर आए।

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की आचार संहिता नौ अप्रैल को लागू हुई थी। उसके बाद से सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए थे। प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात एक कर दिया। सभी ने प्रयास किया कि अधिक से अधिक मतदाताओं के घरों तक पहुंचा जाए। लोगों से संवाद करने के लिए नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया गया। इतना ही नहीं चन्दौसी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कैबिनेट मंत्री के अलावा मेरठ के सांसद भी प्रचार करने के लिए पहुंचे। इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी चुनाव में लगे रहे तो निर्दलीयों ने भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले कई दिनों से चल रहा प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम गया। उसके बाद प्रत्याशी अकेले ही मतदाताओं के घरों की तरफ निकल गए। अब मतदाताओं को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना है।

मतदान के दिन प्रत्याशियों को मिलेगा एक वाहन मतदान के दिन मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए प्रत्याशियों को एक वाहन की अनुमति मिलेगी। उस वाहन में प्रत्याशी के अलावा पोलिंग एजेंट, सलाहकार और वाहन का चालक रह सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें