Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Sardhana Mad Street Dog Attacks anyone on road injured 8 one referred to Delhi

पागल कुत्ते ने मचाया आतंक, जो भी सामने आया उसे काटा, आठ घायल

मेरठ के सरधना में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया। कुत्ता उग्र हो गया और जो भी सामने आया उसे काटता रहा। कुत्ते के हमले में इलाके के आठ लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बताई। एक को दिल्ली रेफर किया।

पागल कुत्ते ने मचाया आतंक, जो भी सामने आया उसे काटा, आठ घायल
Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, सरधनाWed, 31 July 2024 07:50 AM
हमें फॉलो करें

मेरठ के सरधना में मंढियाई गांव में सोमवार दोपहर एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया। जो भी उसके सामने आया उसको काटकर घायल कर दिया। कुत्ते ने आठ लोगों को काटकर जख्मी किया। इनमें से दो की हालत गंभीर है। एक घायल को चिकित्सकों ने दिल्ली रेफर किया है। आस-पास के इलाके में कुत्ते के हमले से दहशत फैल गई है। लोगों ने बच्चों को घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया और खुद भी घरों में घुस गए।

पागल कुत्ते ने सबसे पहला हमला गांव के बाहरी छोर पर पेड़ के नीचे बैठे असलम पुत्र इकराम पर किया। कुत्ते ने असलम के हाथ को अपने जबड़े में जकड़ लिया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्ते को हटाया। असलम गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे तुरंत सीएचसी सरधना लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। उसके बाद कुत्ते ने मदरसे में पढ़ाने वाले हाफिज अफरोज पर हमला कर उन्हें काट लिया। उसके बाद कुत्ता बीच गांव की तरफ भाग गया।

ये भी पढ़ें: हरदोई में अधिवक्‍ता की हत्‍या को लेकर बवाल, वकीलों ने लगाया जाम; हत्‍यारों को फांसी देने की मांग

यहां उसने अलतमश पुत्र जुल्लू, समतू वाल्मीकि व बंजारा बस्ती में अकबर की पुत्री आलिया को काटकर घायल कर दिया। कई अन्य लोगों पर भी कुत्ते ने हमला किया। कुत्ते के हमले से लोगों में दहशत फैल गई। लोग लाठी-डंडे लेकर कुत्ते के पीछे दौड़ पड़े। कुत्ता ग्रामीणों पर हमला कर जंगल की तरफ भाग गया। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई दिनों से कुत्ते का आतंक गांव में था। सोमवार को उसने उग्र रूप धारण कर लिया और लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। कुत्ते के काटने से घायल हुए लोगों ने निजी चिकित्सक और सीएचसी में उपचार कराया।

गांव वालों का कहना है कि इलाके में कुत्ते का आतंक बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों और बड़ों सभी का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। कुत्ते बेहद उग्र हो रहे हैं। ऐसे में जो भी सामने पड़ रहा है कुत्ते उनपर हमला कर रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें