Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Daurala Kanwar camp 23 year old Kanwariya Electrocuted to death by current in Pedestal fan

कांवड़ कैंप में लगा पंखा एडजस्ट कर रहा था कांवड़िया, करंट लगने से मौत

मेरठ के दौराला में एक कांवड़ कैंप में रुके कांवड़िए की करंट लगने से मौत हो गई। हरिद्वार से गंगा जल लेकर वापस दिल्ली जा रहे प्रदीप कुमार अपने साथियों संग कैंप में रुके थे। पंखा एडजस्ट करते समय करंट लगा

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, दौरालाThu, 25 July 2024 08:15 AM
हमें फॉलो करें

मेरठ में एक दर्दनाक हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई। गुरुवार सुबह 23 वर्षीय कांवड़िये की दौराला में सड़क किनारे लगे कांवड़ शिविर में करंट लगने से मौत हुई। मृतक जल लेकर अपने घर वापस जा रहा था। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दौराला पुलिस ने मामले में जांच की और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के उत्तम नगर निवासी 23 वर्षीय प्रदीप कुमार कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार आया था। अपने साथियों के साथ हरिद्वार से गंगा जल लेकर प्रदीप घर (दिल्ली) की ओर वापस जा रहा था। प्रदीप ने अन्य कांवड़ियों के साथ दौराला में सड़क किनारे लगे एक कांवड़ शिविर में रुकने का फैसला किया। इस दौरान गुरुवार की सुबह प्रदीप कैंप में लगे एक पंखे को एडजस्ट कर रहा था। तभी पंखे में करंट उतर आया। प्रदीप ने पंखा पकड़ा हुआ था और करंट की चपेट में आ गया। 

ये भी पढ़ें: 35 परिवार घर से फरार, शाही में बवाल के आरोपी इनामी भाइयों की तलाश में पुलिस

प्रदीप को करंट लगते ही कैंप के आयोजक और प्रदीप के साथी कांवड़िए उसे पास के ही अस्पताल ले गए। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेरठ के एसएसपी विपिन टाडा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांवड़िए की मौत करंट लगने के कारण हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। साथ ही एसएसपी ने कहा कि बारिश के मौसम के कारण बिजली के उपकरणों में करंट फैल रहा है। ऐसे में उन्होंने सभी कांवड़ियों से अपील की है कि कांवड़िए बारिश के मौसम में बिजली उपकरणों को न छुएं जिससे कि इस तरह की घटना को टाला जा सके। उन्होंने कैंप के आयोजकों को सभी उपकरणों की जांच के आदेश देते हुए कहा कि दोबारा चेक किया जाए किसी भी उपकरण में करंट न फैला हो।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें