Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mathura Vrindavan Banke Bihari Temple Advisory for Hariyali Teej Appeal to old age people and children not to visit

मथुरा वृंदावन के बांके बिहारी को लेकर नई एडवाइजरी जारी, इन लोगों से मंदिर न आने की अपील

मथुरा के वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है। मंदिर प्रशासन ने एडवाइजरी के जरिए बच्चे, बुजुर्ग और बीमार को भीड़ में दर्शन करने के लिए न आने की अपील की।

मथुरा वृंदावन के बांके बिहारी को लेकर नई एडवाइजरी जारी, इन लोगों से मंदिर न आने की अपील
Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, वृंदावनWed, 31 July 2024 06:12 AM
हमें फॉलो करें

मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक ने सभी दर्शनार्थियों से अपील की है कि भीड़ को देखते हुए हरियाली तीज पर बुजुर्ग, बीमार और बच्चे दर्शन हेतु न आयें। मंदिर प्रबंधक ने कहा है कि हरियाली तीज मेला के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ का अत्यधिक दबाव रहेगा। जैसा कि सभी जानते हैं कि इस भीषण व उमस भरी गर्मी के मौसम के कारण बीमार व्यक्तियों, बुर्जगों दिव्यांगजनों, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बीपी, शुगर के मरीजों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

प्रबंधक ने सभी दर्शनार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने व अपने परिवारिजनों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु हरियाली तीज मेला के अवसर पर छोटे बच्चों, दिव्यांगजनो, बीपी, शुगर के मरीजों, बुजुर्गों एंव गर्भवती महिलाएं दर्शन हेतु आने से परहेज करें। अत्याधिक भीड़ एवं ट्रैफिक जाम की समस्याओं से बचने हेतु मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सही स्थिति की जानकारी एवं आकलन करने के उपरांत यात्रा का कार्यक्रम बनाएं। एडवाइजरी के माध्यम से कहा गया कि पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर एव भीड़ कम होने पर ही यात्रा का कार्यक्रम बनाये, जिससे कि यात्रा से पूर्ण लाभ एवं आनन्द प्राप्त हो सके।

ये भी पढ़ें: अयोध्या के कुबेर टीला पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का इंतजार बढ़ा, इस कारण होगी देरी

दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने की घटना पर रोकथाम नहीं लग पा रही है। मंगलवार देर शाम दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगडने पर उन्हें उपचार दिया गया। जिसके बाद उन्हें गंतव्य को भेजा गया। बरसात न होने के कारण गर्मी ने भीषण रूप धारण किया हुआ है, वहीं उमस ने हाल बेहाल कर रखा है। बिहारीजी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु उमस भरी गर्मी में परेशान हो रहे हैं। मंदिर के अंदर घुटन के चलते श्रद्धालुओं को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। 

मंगलवार की देर शाम 87 वर्षीय अनिल यादव पुत्र चंद्रा यादव निवासी रायपुर, छत्तीसगढ़ की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद 29 वर्षीय आयुष पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी मध्यप्रदेश को भी चक्कर आने लगे और तबीयत खराब हो गई। दोनों को डॉक्टरों के पास ले जाया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद आराम मिला। श्रद्धालुओं को राहत मिलने पर उनके परिजनों के साथ गतव्य को भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें