मथुरा में थाना महावन क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के समीप जगदीशपुर अंडरपास पर शुक्रवार को पुलिस से मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से वह भाग निकला। पुलिस के अनुसार जगदीशपुर अंडरपास पर थाना महावन, थाना शेरगढ़ पुलिस एवं एसओजी टीम ने बाइक सवार को आता देखा तो बाइक सवार ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, तीन कारतूस बरामद किये। इसके साथ ही लूटे गये एक जोड़ी कुण्डल, एक जोड़ी पायल, नाक की नथ और चोरी की मोटर साइकिल बरामद की। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पुलिस को चकमा देकर बदमाश भाग निकला तो पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने उसकी खोजबीन की लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चला है।
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस एनकाउंटर में तीन गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक तस्कर को लगी गोली
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल बदमाश शेरगढ़ थानांतर्गत मई निवासी मनोज उर्फ उत्तम पुत्र चन्द्रभान है। जिस पर दुष्कर्म, लूट आदि के मुकदमे दर्ज हैं। मनोज पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस के अनुसार भागा बदमाश अकेली सीधी-साधी महिलाओं को लिफ्ट देने के बहाने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाता था और जेवरात व नकदी लूटकर बलात्कार करता था।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बतााय कि भागे हुए बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है। जल्दी ही वह पुलिक की गिरफ्त में होगा। उसे पकड़ने के लिए टीमें लगाई जा रही हैं। जल्द ही पकड़कर उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।