ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशलखनऊ जंक्शन पर ब्लॉक से कई ट्रेनें दो दिन के लिए कैंसिल, देखें लिस्ट और शेड्यूल

लखनऊ जंक्शन पर ब्लॉक से कई ट्रेनें दो दिन के लिए कैंसिल, देखें लिस्ट और शेड्यूल

दो दिन लखनऊ जंक्शन के पिट लाइन का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 8 और 9 अगस्त को पावर ब्लॉक लिया गया है। ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं तो कुछ शॉर्ट टर्मिनेट होंगी। देखें शेड्यूल।

लखनऊ जंक्शन पर ब्लॉक से कई ट्रेनें दो दिन के लिए कैंसिल, देखें लिस्ट और शेड्यूल
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 05 Aug 2024 09:06 AM
ऐप पर पढ़ें

आठ व नौ अगस्त को लखनऊ जंक्शन के पिट लाइन पर कार्य होगा। इससे पाटिलीपुत्र समेत कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने ब्लॉक के संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है। रेल अधिकारियों का कहना है कि परिचालन सुगमता हेतु लखनऊ जं. स्टेशन पर पिट लाइन संख्या-03 पर इंजीनियरिंग कार्य को लेकर यातायात एवं पावर ब्लॉक रहेगा। इससे ट्रेनों का निरस्तीकरण व शार्ट टर्मिनेशन / शार्ट ओरिजनेशन होगा।

शार्ट ओरिजनेशन
- 09 अगस्त- 12530 लखनऊ जंक्शन- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोमती नगर स्टेशन से 05:37 बजे चलेगी। 
- 08 अगस्त-15070 ऐशबाग- गोरखपुर एक्सप्रेस गोमती नगर स्टेशन से 17.02 बजे चलेगी।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 08 व 09 अगस्त-12583 लखनऊ जं.-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 
- 08 व 09 अगस्त-12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ जं. एक्स.

दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में 5 दिन झमाझम बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

शार्ट टर्मिनेशन
- 07 अगस्त-12529 पाटलिपुत्र- लखनऊ जंक्शन पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस गोमती नगर स्टेशन 01.50 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।
- 08 अगस्त 15069 गोरखपुर- ऐशबाग एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन 09.47 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

35 ट्रेनें रहीं निरस्त, आज रात 12 बजे खुलेगा ब्लॉक
रोजा में री-मॉडलिंग कार्य के चलते एक सप्ताह से मेगा ब्लॉक रेल यात्रा में बड़ी बाधा बना हुआ था। यह कार्य पूरा होने से ट्रैक आज (पांच अगस्त) को रात 12 बजे से खुल जाएगा। इससे ट्रेनें पूर्व की भांति रफ्तार भरने लगेंगी। हालांकि शनिवार को ब्लॉक के चलते अप- डाउन की करीब 35 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इससे जंक्शन पर सन्नाटा था। 13152 सियालदाह एक्सप्रेस तीन घंटा 50 मिनट विलंब से पहुंची। काफी यात्री मायूस होकर लौट गए। शाम को कहीं ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। सोमवार को अंतिम चरण का कार्य होगा। इसकी वजह से करीब 20 से 25 ट्रेनें- प्रभावित होंगी। बरेली-रोजा, बरेली- वाराणसी, बरेली प्रयागराज, अवध असम, त्रिवेणी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें निरस्त रहेंगी। हालांकि रात बजे से ब्लॉक खुलने पर ट्रेनें चलेंगी।

यह ट्रेनें रहीं निरस्त
रविवार को शक्ति नगर त्रिवेणी, लखनऊ-काठगोदाम, जनसेवा एक्स.. शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी, नईदिल्ली काशी विश्वनाथ, वाराणसी काशी विश्वनाथ आदि निरस्त रहीं।