ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी: दो नवंबर को अनुसूचित सम्मेलन के लिए तैयार बीजेपी, नेताओं का दावा ऐसे बनाएंगे ऐतिहासिक

यूपी: दो नवंबर को अनुसूचित सम्मेलन के लिए तैयार बीजेपी, नेताओं का दावा ऐसे बनाएंगे ऐतिहासिक

समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण और भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने दावा किया दो नवंबर को लखनऊ स्मृति उपवन में होने वाला अनुसूचित वर्ग सम्मेलन ऐतिहासिक होगा।

यूपी: दो नवंबर को अनुसूचित सम्मेलन के लिए तैयार बीजेपी, नेताओं का दावा ऐसे बनाएंगे ऐतिहासिक
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 01 Nov 2023 06:16 AM
ऐप पर पढ़ें

समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण और भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि दो नवंबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में होने वाला अनुसूचित वर्ग सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारियों को अवध के सभी 15 जिलों में जिला प्रवासी बनाया गया है। उन्होंने यह बातें मंगलवार को निराला नगर स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि दो नवंबर को होने वाले सम्मेलन में दो लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। हर विधानसभा क्षेत्र से अनुसूचित वर्ग के लोग प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रवासी पदाधिकारी अपने जिलों में जाकर जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर कार्यक्रम की योजनानुसार विधानसभावार जिम्मेदारियां तय करें। विधानसभा प्रमुख, वाहन प्रमुख, भोजन प्रमुख बस प्रमुख व सह प्रमुख तय करें। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सम्मेलन को सफल बनाएंगे। 

योगी सरकार चकबंदी और सीमाकंन के लिए AI तकनीक का करेगी प्रयोग, किसानों को ये फायदा

साथ ही अनुसूचित वर्ग के वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों को उनकी विधानसभा में अनुसूचित बस्तियों को चिन्हित कर भारी संख्या में अनुसूचित वर्ग के लोगों को लखनऊ सम्मेलन में लाया जाएगा। क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी आकाश मिश्रा मोंटी ने बताया की बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामचंद्र कनौजिया, प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी, क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह व नीरज वर्मा, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद रावत सहित अवध क्षेत्र के सभी पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, बीजेपी की तैयारियां जमीन पर भी दिखने लगी है। बीजेपी ने पहले अपने सबसे मजबूत किले कानपुर-बुंदेलखंड में अनुसूचित वर्ग का सम्मेलन किया। इसमें कानपुर-बुंदेलखंड की 14 जिला इकाईयों से अनुसूचित जाति-जनजाति के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें