Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP longest solar park will be built near Bundelkhand Expressway producing 450 MW of energy

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नजदीक बनेगा यूपी का सबसे लंबा सोलर पार्क, 450 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नजदीक यूपी का सबसे लंबा सोलर पार्क बनेगा। जिससे 450 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन होगा। 

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 27 July 2024 03:42 AM
share Share

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे को यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने निर्णय लिया है कि एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर पर्यावरण संरक्षण के लिए 25 हजार से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। साथ ही 1700 हेक्टेयर भूमि पर प्रदेश का सबसे लंबा सोलर पार्क भी विकसित किया जाएगा। जिससे 450 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन होगा। 

मंत्री नंदी ने शुक्रवार को इस योजना के संबंध में विभागीय अधिकारियों संग बैठक की। जिसमें सोलर एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर नौ अगस्त को लखनऊ में सहभागी एवं सौर ऊर्जा विशेषज्ञ के साथ वृहद सेमिनार करने एवं 10 अगस्त को प्रयागराज में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के साथ ही प्रगति की समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण का निर्णय लिया गया। प्रमुख सचिव अनिल सागर, सचिव अभिषेक प्रकाश, एसीईओ यूपीडा हरि प्रताप शाही उपस्थित रहे।

15-20 मीटर चौड़ाई में सोलर पार्क विकसित होगा
इटावा से चित्रकूट तक 296 किलोमीटर लंबे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के मुख्य कैरिजवे और सर्विस रोड के बीच स्थित 1700 हेक्टेयर भूमि पर 15-20 मीटर चौड़ाई में सोलर पार्क विकसित किया जाएगा। इसके लिए कंपनियों को 25 वर्ष के लिए पट्टे पर भूमि आवंटित की जाएगी। सोलर एक्सप्रेसवे के साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा हुई। महाकुम्भ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा करने एवं कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए दिनांक 10 अगस्त को प्रयागराज में समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें