युवक की लाश रखकर प्रदर्शन का एलान, गन्ने की ट्राली से टक्कर के बाद हुई मौत को बताया हत्या
लखीमपुर के नीमगांव थाना क्षेत्र में सड़का हादसे में ग्रामीण की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। रविवार को परिजनों ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। हालांकि पुलिस इसे हादसा करार दे रही है।

लखीमपुर के नीमगांव थाना क्षेत्र में ग्रामीण की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। रविवार को परिजनों ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। हालांकि पुलिस इसे हादसा करार दे रही है। सोमवार की सुबह आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन का एलान कर दिया। इस सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया। जिला मुख्यालय से एडीशनल एसपी और सीओ क्राइम भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। गांव में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं हो रहे।
नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव टिकोला के रहने वाले वेद प्रकाश (50) शनिवार को मदारपुर की बाजार में सब्जी लेने गए थे। वापसी में व्यासपुर गांव के सुरेंद्र की बाइक पर बैठकर घर जा रहे थे। इस बीच कस्ता गोला मार्ग पर व्यासपुर मोड के निकट आ रही सामने से आ रही गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में वेद प्रकाश की मौके पर मौत हो गई। बाइक चालक सुरेंद्र को गंभीर चोटें आई। ट्रैक्टर ट्राली सड़क के किनारे पलटते ही ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस व गांव वाले इसे हादसा करार दे रहे थे। लेकिन घरवाले इसे हत्या बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इस शहर में बावरिया गैंग का अलर्ट, दिवाली से होली तक बहाते खून, डकैती में बच्चों का भी फोड़ते सिर
एक दिन पहले परिजनों ने हत्या की तहरीर भी दी थी। पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। सोमवार की सुबह घरवाले फिर मुकदमा लिखाने पर अड़ गए और लाश रखकर सड़क जाम करने का एलान करने लगे। मौके पर पुलिस फोर्स एडिशनल एसपी नैपाल सिंह, सीओ क्राइम संदीप सिंह, एसडीएम मितौली विदेश कुमार, सीओ मितौली सुबोध कुमार पहुंचकर घटना स्थल पहुंचकर परिजनों को समझाया बुझाया। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य बनी हुई है।