Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Kanwar Yatra Meerut Saharanpur Bijnor 7 Kanwariya Death in Road Accident by train and Electric Current

वीडियो बनाते कांवड़िये की हादसे में मौत, दो ट्रेन से कटे, दो की करंट से मौत

मेरठ में वीडियो बनाते हुए एक कांवड़िये की हादसे में मौत हो गई। ऑटो से सिर बाहर निकालने पर कांवड़िये का सिर कट गया। वहीं कांवड़ शिविर में जा रहे दो ट्रेन से कटे। एक हादसे में दो की करंट से मौत हुई।

वीडियो बनाते कांवड़िये की हादसे में मौत, दो ट्रेन से कटे, दो की करंट से मौत
Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, मेरठWed, 31 July 2024 07:41 AM
हमें फॉलो करें

मेरठ के मोदीपुरम में कट बंद करने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग से टकराकर मंगलवार सुबह एक कांवड़िये की मौत हो गई। सूचना पाकर साथी कांवड़िये अस्पताल पहुंचे और शव बिना पोस्टमार्टम कराये ले गए। दिल्ली के संगम विहार महरौली निवासी कांवड़िया 27 वर्षीय सोनू कुमार अपने साथियों के साथ कांवड़ लेने आया था। सभी टेंपो में सवार थे। मंगलवार सुबह सोनू टेंपो में बैठा अपने मोबाइल से बाहर की वीडियो बना रहा था। अचानक उसने अपना चेहरा बाहर निकाल लिया। बताया जाता है कि एक जगह पर डिवाइडर के कट पर की गई बैरिकेडिंग से सोनू का सिर टकरा गया और वह बाहर जा गिरा। हादसे में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथी उसे उठाकर पुलिस की मदद से एक अस्पताल में ले गए। कुछ देर में ही सोनू की मौत हो गयी।

कांवड़ शिविर में जा रहे दो लोग ट्रेन से कटे
शाहजहांपुर रेलवे लाइन पर लाइन क्रॉस करते हुए दो व्यक्ति रेल की चपेट में आ गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मंगलवार रात गांव भिक्कनपुर निवासी 60 वर्षीय ईसम सिंह व 27 वर्षीय मोनू पुत्र शेर सिंह दोनों शाहजहांपुर रेलवे लाइन पार कर शाहजहांपुर स्थित एक कांवड़ शिविर में आ रहे थे। वे जब रेलवे लाइन पार करने लगे तो यमुनानगर की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से ईसम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को सीएचसी लेकर आई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: मथुरा वृंदावन के बांके बिहारी को लेकर नई एडवाइजरी जारी, इन लोगों से मंदिर न आने की अपील

सड़क हादसों में दो कांवड़ियों की मौत
जनपद लखीमपुर के थाना भीराज के गांव भीराखीरी निवासी गब्बर कुमार 18 वर्ष अपने भांजे शिवम शर्मा 21 वर्ष गांव कुरैया खुर्दकला व एक साथी महेशपाल 24 वर्ष गांव सिंहपुर टांडा थाना सेरमऊ उत्तरी जिला पीलीभीत से बाइकों द्वारा सोमवार देर रात बाइक सवार तीनों काशीपुर-हरिद्वार हाईवे स्थित रेहड़ थाना क्षेत्र के बादीगढ़ चौराहे के पास पहुंचे तो निराश्रित गोंवश से टकरा गए। हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। सीएचसी अफजलगढ़ में चिकित्सक ने शिवम और महेशपाल को मृत घोषित कर दिया। घायल गब्बर सिह को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया।

करंट लगने से दो कांवड़ियों की मौत
सहारनपुर में हरिद्वार से आ रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर- 14 ट्रॉली हाइटेंशन लाइन से टकरा गई। कई कांवड़ियों को करंट लगा, जिसमें दो की मौत हो गई। हादसा रात करीब ढाई बजे सरसावा क्षेत्र में हुआ। कैथल हरियाणा के कांवड़ियों का समूह हरिद्वार से अपने गांव जा रहा था। ट्रॉली चालक रास्ता भटक गया। उसने आगे चल रहे साथियों से मोबाइल पर करंट लोकेशन मंगवाई। आगे पैदल चलने वाले साथियों द्वारा मोबाइल पर भेजी लोकेशन के आधार पर गलती से अनाधिकृत रास्ते पर नकुड़ अगवानहेडा हाईवे कट से उतरकर आ रहे थे। रोड के ऊपर 11 हजार की लाइन से ट्रैक्टर ट्रॉली में लगे रॉड से बंधे झंडे से टच हो गई। करंट लगने से कुलदीप, लखन की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें