सड़कों पर बढ़ेगी सुरक्षा! अनफिट यूपी रोडवेज बस ड्राइवरों के लाइसेंस होंगे निरस्त, ये है कारण
यूपी रोडवेज के अनफिट बस चालकों (मेडिकल रूप से) के अब डीएल भी निरस्त होंगे। रोडवेज की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने इस बाबत प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजा है।

इस खबर को सुनें
यूपी रोडवेज के अनफिट बस चालकों (मेडिकल रूप से) के अब डीएल भी निरस्त होंगे। रोडवेज की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने इस बाबत प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजा है। निर्देश दिया है कि ऐसे चालकों की तीन दिनों के भीतर पहचान करके रिपोर्ट आरटीओ को भेजें। सभी के ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त कराएं। प्रदेश भर में 1094 तो कानपुर रीजन में 21 अनफिट बस चालक हैं।
इन वजहों से कराए जा रहे डीएल निरस्त
- मेडिकल अनफिट होने के बाद चालक निजी वाहन चलाने लगते थे
- रोडवेज से वेतन मिलता रहता था और निजी वाहनों के चलाने पर अलग से कमाई
- कामर्शियल लाइसेंस भी निजी वाहनों के एक्सीडेंट में लगाते थे तो अलग से कमाई
- अब डीएल निरस्त हो जाएंगे तो ये सभी गोरखधंधे अपने आप बंद हो जाएंगे
कानपुर रीजन में कुल बसें 535
कुल चालक 271
संविदा चालक 765
कुल चालक 1036
पहले चरण में अनफिट 21
दूसरी स्क्रीनिंग में सभी की फिर होगी जांच
यूपी नगर निकाय चुनाव: वाराणसी नगर निगम और निकायों में वार्ड आरक्षण की सूची जारी, देखिए लिस्ट
- 1094 रोडवेज बस चालक प्रदेशभर में अनफिट
- 21 चालक कानपुर रीजन में मिले हैं कमजोर
- रोडवेज की अपर प्रबंध निदेशक ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजा
- ऐसे चालकों की तीन दिनों के भीतर पहचान करके आरटीओ को देनी है रिपोर्ट
कानपुर रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक, लव कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपर परिवहन आयुक्त के आदेश का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा। मेडिकल रूप से अनफिट रोडवेज बस ड्राइवरों का लाइसेंस निरस्त करेंगे।