Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Kanpur 11 year old Children Fight over No ball while playing Cricket one died getting hit in Neck

क्रिकेट खेल रहे 11 साल के बच्चों में नो बॉल को लेकर मारपीट, गले में घूंसा लगने से एक की मौत

कानपुर में साथ क्रिकेट खेल रहे 11 साल के बच्चों में नो बॉल को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक बच्चे के गले में घूंसा लगने से उसकी मौत हो गई। परिवारों ने पंचायत में बैठकर मामला निपटा लिया।

क्रिकेट खेल रहे 11 साल के बच्चों में नो बॉल को लेकर मारपीट, गले में घूंसा लगने से एक की मौत
Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, चकेरीMon, 5 Aug 2024 07:29 AM
हमें फॉलो करें

कानपुर के चकेरी में जाजमऊ के केडीए कॉलोनी स्थित एकता पार्क में रविवार को क्रिकेट खेलने के दौरान नो बॉल के विवाद में 11 साल के दो बालक आपस में लड़ गए। गले में घूंसा लगने से एक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी की मौजूदगी में दोनों के परिजनों के बीच हुई सात घंटे की पंचायत के बाद मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने का निर्णय लिया। साथ ही पुलिस को लिखकर दिया कि खेलने के दौरान एक हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई। उन्हें कोई कार्रवाई नहीं चाहिए।

जाजमऊ के केडीए स्थित एकता पार्क मोहल्ला निवासी शख्स के घर पर उनकी बेटी और 11 वर्षीय नाती रहता था। पुलिस के अनुसार रविवार सुवह बालक इलाके के रहने वाले 11 वर्षीय अन्य बालक व साथियों के साथ पार्क में क्रिकेट खेल रहा था। एक बॉलिंग कर रहा था तो दूसरा बालक बैटिंग। मैच के दौरान नो बॉल को लेकर बैट्समैन और बॉलर में विवाद हो गया। इसी दौरान दोनों एक दूसरे को चिढ़ाने लगे। देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारपीट के दौरान 11 वर्षीय बालक का एक घूंसा दूसरे के गले में लग गया। वह बेहोश हो गया। साथी उसे लेकर घर पहुंचे, जहां परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।

घंटों चली पंचायत के बाद बनी सहमति
सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने को भेजने की कोशिश की तो परिजनों ने मना कर दिया। मगर पुलिस मानने के तैयार नहीं थी। पुलिस पोस्टमार्टम कराने में अड़ी रही। इसी बीच कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद हसन रूमी पहुंच गए। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए न भेजते हुए आपप में बातचीत आपस में कर लेने की बात कही। इस पर दोनों पक्षों में आपस में बातचीत के बाद मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। 

कार्यवाहक थाना प्रभारी जावेद अहमद ने बताया कि मृतक के परिजनों ने दूसरे पक्ष से समझौता कर लिया है। साथ ही लिखित में पोस्टमार्टम न कराने और खेल के दौरान बच्चे को चोट लग जाने की बात दी। जिससे शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है। बच्चा को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। डीसीपी ईस्ट, श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। उन्होंने इसे हादसा बताया है। काफी प्रयास किया गया मगर वह नहीं माने और लिखकर दे दिया। लिहाजा पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।

पहले भी नाबालिग दे चुके हैं घटना को अंजाम
- 22 मई 2023-चकेरी में दस साल के बच्चे ने तीन साल की बच्ची से रेप का प्रयास किया था। विफल होने पर उसने फर्श पर पटक दिया था। छह दिन तक बच्ची हैलट अस्पताल में भर्ती रही फिर उसकी मौत हो गई थी।
- 19 जून 2023- घाटमपुर के रहटी डेरा गांव में 14 साल के नाबालिग ने क्रिकेट पिच पर पीट पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक सचिन ने आरोपी बृजेश को क्लीनबोल्ड कर दिया था। जिसके बाद घटना हुई थी।
- 31 जुलाई 2023- बिधनू के गोपालपुरी के स्कूल में दसवीं के छात्र राजवीर ने साथी नीलेन्द्र को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें