Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Kakori Train Action 100th Anniversary Yogi Adityanath Government to awaken Patriotism among youth through story

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ, योगी सरकार शौर्यगाथा से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाएगी

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर यूपी सरकार कई आयोजन कर रही है। योगी सरकार काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा के जरिए युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करेगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊMon, 5 Aug 2024 12:58 AM
share Share

यूपी सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वर्षगांठ पर 'काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव' का आयोजन कराएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर वर्तमान व भावी पीढ़ी को काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा के जरिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए स्कूली बच्चों, किशोर-युवाओं की सहभागिता से कार्यक्रम भी होंगे। इनमें सामान्य ज्ञान, चित्रकला-पेंटिंग, सुलेख-निबंध, भाषण व वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इनके विजेताओं को जनपद व राज्य स्तर पर 15 अगस्त के कार्यक्रम में नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। 

9 अगस्त से प्रारंभ होंगे कार्यक्रम 
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारंभ 9 अगस्त से प्रारंभ होगा। शताब्दी महोत्सव संपूर्ण प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्षपर्यंत मनाया जाएगा। व्यापक स्तर पर इस आयोजन के लिए बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी-प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा से जुड़े सरकारी व निजी संस्थानों के शिक्षकों, विद्यार्थियों की भी सहभागिता व सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए जनपद व राज्य स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: यूपी की सड़कों पर पुलिस शुरू करने जा रही ये अभियान, पकड़े जाने वालों पर होगा सख्‍त ऐक्‍शन

यह प्रतियोगिताएं जनपद व राज्य स्तर पर होंगी। जनपद स्तर पर विजेताओं के चयन के लिए डीएम के द्वारा चयन समिति का गठन किया जाएगा। 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के कार्यक्रम में विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विजेताओं को प्रणाम पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में काकोरी ट्रेन एक्शन सेंटेनरी फेस्टिवल और हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन को भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि राज्य सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी महोत्सव पूरे वर्ष पूरे राज्य भर में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के साथ धूमधाम से मनाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 13 से 15 अगस्त, 2024 तक राज्यव्यापी 'हर घर तिरंगा' अभियान आयोजित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें