ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में दिनहाड़े पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या, CM योगी ने की 10 लाख राहत राशि की घोषणा

उत्तर प्रदेश में दिनहाड़े पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या, CM योगी ने की 10 लाख राहत राशि की घोषणा

कोतवाली नगर के माधव नगर निवासी आशीष कुमार और उनके छोटे भाई गौरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि मां और मामा घायल हो गए। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए।  घटना रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ...

उत्तर प्रदेश में दिनहाड़े पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या, CM योगी ने की 10 लाख राहत राशि की घोषणा
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 18 Aug 2019 02:19 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली नगर के माधव नगर निवासी आशीष कुमार और उनके छोटे भाई गौरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि मां और मामा घायल हो गए। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। 

घटना रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला माधवनगर निवासी आशीष कुमार एक समाचार पत्र में कार्यरत थे। उनके घर के सामने रहने वाले महिपाल सैनी से उनका नाली में कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया। इसी मामूली विवाद में महीपाल पक्ष ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। जिसमें गौरी की मौके पर ही, जबकि आशीष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित के परिवार को दस लाख रुपए की आथिर्क सहायता देने की घोषणा की है। फरार हमलावरों की गिरफ्तारी को द‌बिशें दी जा रही हैं।

पति-पत्नी के बीच ऐसे बढ़ रही दूरियां, अब पहले जैसी बात नहीं

बिजली चोरी में बुजुर्ग को मिली अनोखी सजा, जानें कैसे हुआ दंडित

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें